Indian स्किन टोन के लिए 7 सबसे अच्छे फाउंडेशन, बजट में

हम इंडियंस की स्किन टोन में काफी वैरायटी पाई जाती है, सिर्फ फेयर, मीडियम और डार्क के अलावा भी कई स्किन tones hote हैं जैसे – गेहुआ, dusky, medium–Fair, deep-dusky इत्यादि, इनके अलावा, स्किन की अंडर टोन का खास ध्यान रखना जरूरी है, (येलो, पिंक या न्यूट्रल), भारत में ज्यादातर लोगों की स्किन Yellow या न्यूट्रल Undertone की होती है, और काफी कम लोगो की पिंक undertone, तो यहां आप ऐसे बजट में फाउंडेशन के बारे में जानेंगे जिसमे ढेर सारे शेड्स उपलब्ध होंगे ताकि हर स्किन टोन के लिए आप चयन कर सकते हैं । और अनलाइन वेबसाईट पर जाकर अपनी शेड भी चेक कर सकते हैं |

1) Maybelline New York Fit me matte + Poreless foundation ( Normal to Oily skin) MRP- 299/- & 525/-

ये फाउंडेशन तो मेरी favorite लिस्ट में  नंबर 1 पोजिशन में रहेगी, पिछले 3–4 सालों में जितने भी फाउंडेशन मैंने इस्तेमाल किए उन सबमें इस दाम में सबसे अच्छा फाउंडेशन यही है, कई महंगे फाउंडेशन भी इसका मुकाबला नहीं कर सकते हैं। लगाने के बाद ये बिलकुल नेचुरल लगता है, ऐसा लगता है जैसे अपनी स्किन ही है बस थोड़ी even tone हो गई है, मीडियम कवरेज के साथ ये चेहरे के निशान, कालापन, दाग इत्यादि को आसानी से छुपा देता है, साथ ही इसे लगाने के बाद चेहरे में कोई भी ड्राइनेस नही होती। ये एक बिल्डेबल फाउंडेशन है, 2–4 लैअर और लगाया जा सकता है और ये फूल कवरेज बन जाता है, लेयर करने के बाद भी ये नेचुरल लगता है। डे हो या नाइट किसी भी समय इसे लगाया जा सकता है। ये 2 अलग अलग sizes में उपलब्ध है। और इसके 18 शेड्स मिल जाते हैं। अगर आप पहली बार मेकअप करने जा रहे हैं तो ये फाउंडेशन तो आपके पास होना ही चाहिए, beginner हो या प्रोफेशनल हर किसी के लिए सबसे अच्छा उपाय है। ऑफिस हो या पार्टी हर तरह के मौके पर इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो इसके पैक मे लिखा होता है कि ये नॉर्मल से ऑइली स्किन के लिए है, लेकिन मैंने इसे सर्दियों मे अपनी शादी मे इस्तेमाल किया है पूरी रात भर कि ठंड मे भी इसने मेरे चेहरे को बिल्कुल भी ड्राइ नहीं किया | इसे ड्राइ स्किन वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं| साथ ही इसे किसी भी moisturiser मे मिलकर भी लगा सकते हैं बहुत ही नैच्रल दिखाई देता है| अगर आपने सोशल मीडिया मे bb क्रीम बनाने कि आसान विधि देखि है तो आप उसके लिए इस maybelline फिट मी  foundation का इस्तेमाल कर सकते हैं |

2) LAKME इनविजिबल finish foundation – (all skin types)MRP – 325/-

ये बहुत ही लाइट कवरेज का वाटर जैसा फाउंडेशन है, इसे भी लेयर करके मीडियम कवरेज तक बढ़ा सकते हैं, लेकिन ये dry skin वालो के लिए थोड़ा ज्यादा Dry हो सकता है। इसमें SPF 8 है, दिन के मेकअप के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसमें 6 शेड्स available हैं, इसे फेस क्रीम या किसी दूसरे फाउंडेशन के साथ मिलाकर भी लगाया जा सकता है। इसे मैंने ज्यादा तो इस्तेमाल नहीं किया है लेकिन ये गर्मियों के लिए ऑइली स्किन के लिए अच्छा ऑप्शन है, ऑफिस या कॉलेज मेकप के लिए बिल्कुल परफेक्ट है | इसके ऊपर कम्पैक्ट या टिनटेड पाउडर लगाने से इसका लुक और भी निखार जाता है |

3) Sugar Ace of base Foundation stick ( for oily skin)– MRP – 799/-

ये एक स्टिक फाउंडेशन है जो की ऑयली त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। ये फूल कवरेज के साथ आता है और लगभग 20 शेड्स में उपलब्ध है, स्टिक होने के बावजूद ये बिलकुल भी dry नही है, ड्राई स्किन वालो को छोड़कर बाकी हर स्किन टाइप के लिए अच्छा है। लेकिन इसे लगते व्यक्त इक बात का ध्यान रखें क्यूंकी ये स्टिक है और ऊपर से क्रीमी consistency का भी है और साथ ही पहले से फूल coverage है, तो इसे हल्के हाथों से या हल्के प्रेशर के साथ ही लगाएं कम कम ही लगाएं और ब्लेन्ड करें उसके बाद अगर आपको जरूरत लगती है तो दुबारा लगा सकते हैं, एक साथ ज्यादा या मोटी लैअर लगाने से ये काफी ज्यादा पैची और केकी दिख सकता है |

4) Maybelline New York 24 H super stay foundation ( For oily Skin) – MRP 799/-

इस फाउंडेशन की सबसे अच्छी बात ये है कि ये पसीने के साथ बहता नही है, बस रगड़ें नहीं। ये फूल कवरेज देता है, लेकिन ड्राई स्किन के लिए नही है, ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन है। FIT Me foundation की तरह इसमें भी 18 शेड्स उपलब्ध हैं और शेड के नाम भी एक जैसे हैं। अगर आपकी त्वचा बहुत ड्राइ है तो आप इसे अच्छे से स्किन प्रेप करके इस्तेमाल करें वरना न लें | ब्राइडल मेकअप के लिए ये बहुत ही अच्छा और affordable फाउंडेशन है | लेकिन एक बात का ध्यान रखें ये पहले से ही फूल कव्रिज है, इसे एक ही बार ज्यादा लगाने कि जरूरत नहीं है |

5) Lakme Absolute mattreal Mousse Foundation ( Oily skin) MRP – 799/-

ये एक mousse (मूस) foundation है जो की ऑयल कंट्रोल करने में मदद करता है, मक्खन की तरह ब्लेंड हो जाता  है, और मीडियम कवरेज देता है। साथ ही long lasting भी है। इसका लुक भी बिल्कुल नेचुरल है, 7 से 8 शेड्स उपलब्ध हैं। मैंने इसे सर्दियों मे, गर्मियों मे, दिन मे, रात मे, हर तरह से इस्तेमाल किया है, ये हर समय हर अकैशन पर फिट होता है, बस आपको अपनी सी शेड चुननी है, साथ ही 25 gm का पैक आप कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं सोचें  कि सिर्फ 25 gm पैक कितने दिन चलेगा | इस फाउंडेशन का सबसे अच्छा इस्तेमाल है रोज के ऑफिस या कॉलेज के लिए , बिना क किसी कॉनसिलर के भी ये बेहद नैच्रल और अट्रैक्टिव दिखता है |

6) Myglamm POSE HD foundation (all skin types ) MRP – 599/-

ये भी स्टिक फाउंडेशन है, फिर भी हर स्किन टाइप के लोग इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। Eco friendly Package है और ट्रैवल के लिए आसानी से कहीं भी लेजा सकते हैं। छोटा सा पैक आसानी से हैंडबैग में आ जाता है। मीडियम कवरेज देता है। इसके 6 से 8 शेड्स उपलब्ध हैं। साथ ही myglamm के सारे प्रोडक्टस नैच्रल, वेगन और क्रूअल्टी फ्री हैं, जी कि इनकी सबसे अच्छी खासियत है | सिर्फ एक downside है कि ये अपनी प्राइस के आधार पर बहुत ही कम क्वानटिटी मिलती है | और अगर आप इसे रोज इस्तेमाल करेंगे तो 1 महिने से पहले ही खत्म हो जाएगी |

7) LAKME 9 to 5 CC cream (for all skin types) – MRP – 349/- और 110/-

ये भी 2 अलग अलग sizes में उपल्ब्ध है, इसमें 2–3 शेड्स मिलते हैं, लेकिन ये आपकी त्वचा के रंग के साथ सेट हो जाता है।
ये एक Complexion Care cream है, है रोज हल्के मेकअप के लिए बहुत अच्छा है, क्रीम की ही तरह चेहरे पर आसानी से लगा सकते हैं, चेहरे को even tone कर देता है। जब आप इसे चेहरे पर लगते हैं तो ये थोड़ा व्हाइट और ब्राइट लगता है लेकिन लगाने के 15–20 मिनट बाद ये आपकी त्वचा में उसके शैड के अनुसार आसानी से सेट हो जाता है।
अगर आप पहली बार फाउंडेशन ले रहे हैं तो इनमे से कोई भी ले सकते हैं, ये सारे बहुत आसानी से चेहरे पर blend हो जाते हैं, उंगलियों से, ब्रश से या beauty blender से।
                      Shraddha Pranchal Sao
                   Makeup Artist & Content Creator
मेरा यूट्यूब चैनल – ” Shraddha Pranchal Sao Raipur Makeup queen
Beauty & Health Channel – ” mirror my bestie by Shraddha Sao
Instagram – @shraddha153

8 thoughts on “Indian स्किन टोन के लिए 7 सबसे अच्छे फाउंडेशन, बजट में”

Leave a Comment