मेकअप Brushes को लेकर ये 5 गलतियाँ कभी ना करें

मेकअप Brushes को लेकर ये 5 गलतियाँ कभी ना करें

मेकअप करना आज कल शौक की ही जरूरत का भी जमाना है, हर उम्र मे मेकअप करने का जैसे ट्रेंड सा बन गया है | मेकअप करने के लिए हमें कुछ टूल्स की जरूरत पड़ती है, जैसे कि – ब्रशेस और ब्युटि ब्लेंडर या स्पोंज | लेकिन हमारे ये मेकअप टूल्स चाहे महंगे हो या सस्ते बहुत जल्दी खराब हो सकते हैं | और फिर बार बार इन्हे खरीदना पड़ेगा | ऐसे मे मेकअप Brushes को लेकर ये 5 गलतियाँ कभी ना करें | हम जो टूल्स इस्तेमाल करते हैं, उनका खयाल रखना भी जरूरी है, वरना ये टूल्स भी खराब होंगे और उसके साथ साथ हमारा चेहरा भी जिस पर इन टूल्स का इस्तेमाल करके हम मेकअप लगते हैं | तो आइये जानते हैं वो कौन कौन सी गलतियाँ हैं |

1 लंबे समय तक पानी मे भिगोकर रखना –

ब्रशेस को पानी मे भिगोकर रखना हमारी सबसे बड़ी गलती है, इससे ब्रश खराब ही नहीं होते बल्कि टूटते भी हैं | अक्सर बृशेस को साफ करने के लिए साबुन पानी मे थोड़ी देर डाल कर रखने को कहा जाता है, ताकि ब्रश मे जो मेकअप लगा है वो अच्छी तरह फूल जाए और जल्दी और पूरी तरह साफ हो जाए | लेकिन इसके पीछे हम ये गलती करते हैं कि हम ब्रशेस को पूरी तरह पानी मे डाल देते हैं और वो उस साबुन पानी मे तैरते रहते हैं | ब्रशेस के जो हैंडल होते हैं वो ज़्यादातर लकड़ी के बने होते हैं जो कि पानी मे भीगकर फूल जाते हैं और सदने लगते हैं साथ ही ब्रशेस को आकर्षक बनाने के लिए हैंडल को पेंट किया होता है वो भी निकालने लगता है | इसलिए कभी भी ब्रशेस को पानी मे तैरने के लिए ना छोड़े बल्कि ब्रशेस को किसी पैन स्टैंड जैसे लंबे मग या ग्लास मे साबुन पानी डालकर ब्रशेस को खड़ा रखें और पानी इतना ही रखें जिससे कि ब्रशेस का सिर्फ ब्रिसल ही पानी मे दुबे हैंडल नहीं | ब्रशेस के पकड़ाव के लिए जो मेटल लगा होता है उतना हिस्सा ही पानी मे रहना चाहिए, लकड़ी के हैंडल तक पानी ना पहुंचे तो ब्रश खराब होने से बच जाएंगे |

2 किसी और को देखकर अपने लिए ब्रश का चुनाव करना –

आज कल सोशल मीडिया का जमाना है, सोशल मीडिया पर हमे क्या नहीं सीखने को मिलता है, ऐसे मे हम कोई भी नयी चीज़ लेने से पहले सोशल मीडिया पर उसके reviews और इस्तेमाल का तरीका देखते हैं, लेकिन जो हमें इस्तेमाल का तरीका बताते हैं वो म्ंझे हुए होते हैं, उनके लिए ब्रशेस को आसानी से इस्तेमाल करना कोई बड़ी बात नहीं होती है, हमे उन्हे देखकर ऐसा लगता है मानो उन्होने सबसे आसान तरीका बता दिया हो और जो ब्रश इस्तेमाल कर रहे हैं हम भी वही लेंगे | लेकिन क्या आप जानते हैं, सोशल मीडिया पर जो मेकअप आर्टिस्ट या क्रिएटर होते हैं उनके पास पर्सनल और proffesional अलग अलग मेकअप किट और टूल्स होते हैं | विडियो या कंटैंट को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए वो हर बार अलग अलग प्रोडक्टस और टूल्स का इस्तेमाल करते हैं | ऐसे मे सिर्फ उन्हे देखकर अपने लिए मेकअप ब्रशेस का चुनाव करना सही नहीं है | उदाहरण के लिए सिर्फ एक फ़ाउंडेशन लगाने का ब्रश कई शेप और प्रकार मे मिलता है, अब आप अपने पर्सनल मेकअप किट के लिए कितने फ़ाउंडेशन ब्रशेस रखेंगे ? ऐसे ही आइ shadow लगाने के भी कई तरह के ब्रश होते हैं पर हमे सिर्फ एक या दो ब्रश कि ही जरूरत पड़ती हैं | ब्रशेस का चुनाव आप हमेशा अपने स्किन कि टाइप, मेकअप प्रोडक्टस के texture और आपका comfert इत्यादि को ध्यान मे रखकर ही करें |

इंडियन स्किन टोन के लिए 7 सबसे अच्छे फ़ाउंडेशन

3 धूप मे रखना –

ब्रशेस को धोने के बाद उसे अच्छी तरह से सुखाना बेहद जरूरी है | लेकिन इसके लिए हम ब्रशेस को धूप मे रख दें ? ये बिलकुल गलत है, धूप सिर्फ हमारी त्वचा को ही नुकसान नहीं पाहुचता बल्कि धातु, प्लास्टिक जैसी चीजों को भी नुकसान देता है | और जो मेकअप ब्रशेस होते हैं उनमे ज़्यादातर सिंथेटिक हैयर का इस्तेमाल किया जाता है जो कि धूप के तेज़ से खराब हो सकता है | ब्रशेस को धूप मे सुखाने से वो बेहद कडक हो जाते हैं और जब उसे चेहरे पर इस्तेमाल करेंगे तो स्किन पर चुभेंगे | ब्रश जीतने मुलायम होते हैं उतने ही अच्छे होते हैं लेकिन धूप के कारण इनकी softness कम होने लगती है | इसकी बजाय आप ब्रश को धोने के बाद एक सूखे टॉवल या टिशू पपेरर मे दबाकर अतिरिक्त पानी निकाल दें और हल्की सी धूप मे सिर्फ 5 मिनट के लिए ही रखें उसके बाद छाँव मे रख दें और उसे naturally सूखने दें | लेकिन एकदम से छत पर ना रखें वर्ण धूप से तो बचा लेंगे लेकिन धूल से नहीं बचा पाएंगे | और अगर बारिश के दिनों मे आपके ब्रशेस एक दिन मे ना सूखे तो उसे ड्रायर से सूखा लें फिर रात भर के लिए खुला छोड़ दें लेकिन उससे ज्यादा खुले मे ना रखे |

गर्मियों मे कैसे करें लॉन्ग लास्टिंंग मेकअप

4 ब्रशेस खुले मे रखना –

आपने ब्युटि पार्लर या सेलोन मे ब्रशेस को सामने अच्छे से आकर्षित ब्रश होल्डर मे रखा हुआ देखा होगा, ब्युटि पार्लर मे एक दिन मे कई लोग मेकअप करवाने के लिए आते हैं जिसके कारण वे अपने ब्रशेस को बाहर खुले मे रखते हैं, लेकिन आप ऐसी गलती ना करें, माना कि खुले मे ब्रश होल्डर मे या पेन स्टैंड मे ब्रशेस को रखने से वे अच्छे दिखाई देते हैं लेकिन इससे रोज कि धूप, डस्ट इत्यादि ब्रश के ब्रिषल मे बैठ जाते हैं और जब हम अपने चेहरे पर इन ब्रशेस का इस्तेमाल करते हैं तो ये धूल डस्ट इत्यादि हमारे त्वचा को नुकसान पाहुचते हैं, पिंपल, एक्ने रशेस जैसे रिएक्शन हो जाते हैं लेकिन हमे ऐसा लगता है कि मेकअप कि वजह से चेहरा खराब हो रहा है | इसलिए ब्रशेस को हमेशा किसी बैग या पाउच मे रखें |

5 ब्रशेस की सफाई का ध्यान –

अगर आपने पाउडर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल किया है ब्रशेस से तो भी उन्हे अच्छी तरह साफ करें, और कई बार हम कोई डार्क या डीप शेड का मेकअप लगते हैं तो वो ब्रशेस से आसानी से नहीं निकलता है ऐसे मे हड़बड़ी मे हम ब्रशेस को ऐसे ही धो कर रख देते हैं जिससे पानी के कांटैक्ट मे आकार वो मेकअप प्रॉडक्ट ब्रशेस पर और पक्का हो जाता है उसके बाद दोबारा उसे अच्छी तरह से साफ करना बेहद मुश्किल हो जाता है | इसलिए पहली बार मे ही ब्रशेस को अच्छी तरह से ही साफ करें | साथ ही मेकअप लगा हुआ ब्रश कई दिनों तक ना रखें, उसे इस्तेमाल करने के बाद उसी दिन या अगले दिन धो दें | क्यूंकी क्रीम या liquid प्रॉडक्ट जैसे कि – concealer, फ़ाउंडेशन, क्रीम ब्लूश, contour इत्यादि ब्रशेस पर सूखने लगते हैं और समय के साथ और पक्के होते जाते हैं जिससे उन्हे ठीक से साफ करना मुश्किल हो जाता है | इसलिए कोशिश करें कि इस्तेमाल के तुरंत बाद ही ब्रशेस को धो लें |

आप चाहें तो यहाँ विडियो पर देख सकते हैं ब्रशेस कि गलतियाँ – ” ये सात गलतियाँ भारी पड़ सकती हैं

मेकअप ब्रशेस और ब्युटि ब्लेंडर को कैसे साफ करें

Leave a Comment