Beginner के लिए आई मेकअप टूल्स

आई मेकअप एक बहुत ही जरूरी हिस्सा होता है किसी भी मेकप लुक के लिए आज कल तरह तरह के एक्सपेरीमेंट्स किए जाते हैं सिर्फ आई मेकप को लेकर | अगर आप एक Beginner हैं, या मेकअप करने का शौक रखते हैं, पर ठीक से मेकअप लुक नही बन पता, तो इसकी एक वजह आपका आई मेकअप का सही न होना भी हो सकता है। हमारी आंखे हमारे पूरे लुक को निखारती हैं, अगर आई मेकअप परफेक्ट हो तो हमारे लुक में चार चांद लग जाते हैं। आंखों के मेकअप को सही और परफेक्ट बनाने में कुछ टूल्स और ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है, और ये टूल्स महंगे भी नही है, और इस्तेमाल करना भी आसान है। साथ ही ये टूल्स चाहे बिगिनर हो या प्रोफेशनल आपके पास होने जरूरी है , वैसे प्रोफेशनल के पास तो की तरह के आई मेकअप टूल्स और brushes होते हैं जो कि उनके काम के लिए जौरी भी है लेकिन पर्सनल इस्तेमाल और बेगीनेर के लिए ढेर सारे टूल्स कि जरूरत नहीं है सिर्फ 4 से 5 चीजें ही जरूरी है, तो आइए जानते हैं उन टूल्स के बारे में।

कुछ जरूरी brushes 

Eye makeup को निखारने में ब्लेंडिंग का बहुत महत्व होता है, जैसे मेहनत सफलता की चाबी होती है, वैसे ही ब्लेंडिंग परफेक्ट आई लुक की चाबी है, एक अच्छे और सही ब्रश से ही हम अपने आईशैडो को ब्लेंड कर सकते हैं। फिर चाहे वो Crease पर हो या आंखों के आउटर कॉर्नर पर। और eyeshadow को ब्लेन्ड करने के लिए कुछ खास ब्रश कि जरूरत पड़ती है खास कर क्रीस के लिए क्यूंकी वो आईमेकप का पहला और सबसे खास स्टेप है| जिसके लिए सबसे लाइट शैड कि जरूरत होती है लेकिन उसे ब्लेन्ड बेहद अच्छे से करना पड़ता है, वरना पूरा आई का शैप बिगड़ सकता है| तो ये कुछ जरूरी ब्रश हैं – 

स्मॉल ब्लेंडिंग ब्रश

इसकी मदद से आंखों के क्रीज पर सटीक और छोटी सी लाइन जैसे ब्लेंडिंग की जा सकती है, जो जरूरत से ज्यादा फैलती भी नही और बिलकुल सही जगह पर ब्लेंड करती है। अगर आपको बिलकुल भी eyemakeup नहीं आता है तो शुरुआत में आपको small Blending brush का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इससे पाउडर स्किन पर ज्यादा अच्छे से दिखाई देता है इसलिए हमेशा आई शैडो पैलेट कि सबसे लाइट शैड का ही इस्तेमाल करना चाहिए| स्मॉल blending ब्रश कि मदद से आँखों से नीचे यानि कि लोअर लेश लाइन पर भी आसान से और कम चौड़ाई का मेकप किया जा सकता है | ये समाल ब्रश स्मज करने के काम भी या सकते हैं| इनसे सिर्फ पाउडर प्रोडक्ट ही ब्लेड कर सकते हैं, क्रीम या लिक्विड वाले आई शेडों इससे अच्छे से ब्लेन्ड नहीं होते, एक जगह आकार प्रोडक्ट को छोड़ देते हैं या रोक देते हैं|

फ्लफी ब्रश

ये भी एक ब्लेंडिंग ब्रश ही है लेकिन ये स्मॉल ब्रश की तुलना में थोड़े ज्यादा चौड़े और घने होते हैं, साथ ही इसके ब्रिशल्स लंबे भी होता हैं जो एक wide area पर ब्लेंडिंग देते हैं, कभी कभी आईशैडो लगाते वक्त अगर वो डार्क हो जाए या एक ही जगह पर मोटा लग जाए तो इस तरह की फ्लफी ब्रश की मदद से उसे ब्लेंड करके हल्का और बराबर किया जा सकता है। साथ ही इस्म इस्तेमाल आई लीड को कंसिलर के बाद पाउडर से सेट करने मे भी किया जा सकता है, ये specially पाउडर प्रोडक्ट को लगाने के लिए इस्तेमाल मे लाए जाते हैं लेकिन आज कल जो लीप, चिक एण्ड आई टिंट आते हैं जो कि क्रीमी होते हैं, उन्हे भी ब्लेन्ड किया जा सकता है|

(Eyemakeup के लिए किस तरह की आईशैडो का इस्तेमाल करना चाहिए इसके बारे में हम अगली पोस्ट में चर्चा करेंगे।)

Angled brush

angled आई लाइनर ब्रश जो कि आज कल multitasker का काम करता है, बेहद ही सस्ते और आसानी से किसी भी आई मेकअप ब्रश किट मे मिल जाते हैं, इनका इस्तेमाल ज्यादातर professionals करते हैं लेकिन मैं इसे रेगुलर बैसिस पर use कर लेती हूँ क्यूंकी इस ब्रश को शुरुआत में 3 तरीकों से इस्तेमाल में लाया जा सकता है–

पहला – आईलाइनर लगाने में,

आज कल हल्के व smudged eyeliner का ट्रेंड है, या फिर gel या क्रीम वाले आईलाइनर भी काफी पसंद किए जाते हैं, इन्हे एंगल ब्रश की मदद से लगाना आसान होता है, किसी भी पसंदीदा कलर कि आईशैडो को अगर आईलाइनर की तरह लगाना हो तो भी ये ब्रश काफी उपयोगी है सिर्फ ब्रश को जरा सा गीला करके आई शैडो को लेश लाइन पर लगाया जा सकता है। इसकी मदद से लोअर लैश लाइन (काजल के नीचे) में भी लाइनर लगाया जा सकता है| पहले इस ब्रश का इस्तेमाल ज्यादातर जेल या क्रीम आई लाइनर लगाने मे किया था लेकिन अब पाउडर आई लिनर्स जो कि वाटर activated होते हैं उन्हे भी इन angled ब्रश कि मदद से आसानी से लगाया जा सकता है | 

दूसरा– आईब्रो के लिए

पाउडर हो या क्रीम प्रोडक्ट अगर आईब्रो को शेप देने की बात आती है तो beginner और प्रोफेशनल दोनों को ही एंगल ब्रश से लगाना सबसे ज्यादा सहज लगता है, क्योंकि ये पतले होने के साथ साथ एक दिशा में प्रोडक्ट को मिक्स करते हैं जिससे हमारी आईब्रो के बालो के बीच की gap आसानी से भर जाती है। इनकी स्ट्रेट डिजाइन आई ब्रो के बालों या उनके ग्रोथ के दिशा मे बिल्कुल फिट बैठ ते हैं और बहुत ही आसानी से आई ब्रो को भर देते हैं, जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि इससे आईलाइनर भी लगाते हैं, तो इससे आसानी से आई ब्रो कि आउट लाइन बनाई जा सकती है | 

Smudging के लिए

आज कल smudged आई लाइनर का ट्रेंड है चाहे अपर आई लीड हो या लोअर लेश लाइन दोनों ही जगहों पर स्मज विंग या सिम्पल आई लाइन बनाई जाती है, पहले किसी भी आईलाइनर को लगाने से वो बिल्कुल स्ट्रेट और सालिड दिखाई देता हैं और इस सालिड या ठोस  आईलाइन को हल्का या फैला हुआ दिखाने के लिए अलग से स्मजिंग ब्रश कि जरूरत पड़ती है लेकिन एक smudging ब्रश की जगह इसी एंगल ब्रश को ले सकते हैं, साथ ही लोअर लैश लाइन में भी अलग अलग कलर की आईशैडो से अच्छा सा Smudge और ग्रेडिएंट आई लाइनर लुक बनाया जा सकता है।

Spooly ब्रश

आईब्रो पेंसिल में आज कल ये spooly ब्रश जुड़ा होता है, लेकिन अगर आपके पास न हो तो आप जरूर ले लें। इसे आईब्रो को कंघी करने में, आईब्रो पर लगे पाउडर या क्रीम प्रोडक्ट को एक समान फैलाने में उपयोग करते हैं। इनके साथ ही अगर गलती से मस्कारा ज्यादा लग जाए तो एक क्लीन spooly ब्रश की मदद से अतिरिक्त मस्कारा को हटाया जा सकता है। इसके अलावा की बार मस्कारा लगते व्यक्त वो lashes के साथ साथ चेहरे या गालों पर लग जाता है तो उसे ठीक से रिमूव करने के लिए स्पूली ब्रश बहुत काम आता है,ये बिना मेकप खराब किए ही गलती से लगे मस्कारा को क्लीन कर देता है |

लैश curler

अगर आपकी पलके काफी लंबी और घनी है तो लैश curler उसे manage करने में मदद कर सकता है। लेकिन ये पूरी तरह ऑप्शनल है , मस्कारा लगाने से पहले अगर लैश curler से पलको को शेप दे दी जाय तो आंखे काफी खुली हुई, बड़ी, और फ्रेश लगती है। बिना मस्कारा के भी अगर सिर्फ लेश कार्लर से lashes को कर्ल कर लिया जाए तो आंखे बड़ी और जागी हुई दिखती हैं | और आज कल मेकप hacks मे इस कर्लर का इस्तेमाल आईलाइनर लगाने, आई शैडो को क्रीस पर ब्लेन्ड करने, जैसे कामों मे भी किया जा रहा है |

कॉटन बड्स 

कॉटन बड या earbud तो सबके पास घरों मे होता है लेकिन ये आई मेकप के लिए बेहद काम कि चीज है, इसकी मदद से काजल को मोटा, फेला  हुआ, या स्मज किया जाता है, साथ ही अगर कोई गलती हो जाए तो इस छोटे से earbud कि मदद से क्लीन किया जा सकता है जो कि बेहद सटीक क्लीनिंग देता है | उसकी मदद से लिक्विड लिपस्टिक को आसानी से बिना स्मज किए लगाया जा सकता है | साथ ही अगर आई मेकप या काजल या लेनसेस लगाते समय अगर आपको बहुत आँसू आते हैं तो ये कॉटन बड आपका bff बन सकता है, इसे हमेशा अपने पर्स मे रखें |

तो ये कुछ जरूरी से टूल्स हैं जो आई मेकअप में beginner के पास होने चाहिए इनका इस्तेमाल कैसे करना है आप यहां देख सकते हैं – beginner eyemakeup tutorial in hindi

 

Leave a Comment