दीवाली पर खुद से ऐसे करें मेकअप, पार्लर जाने की जरूरत नहीं

दीवाली तो सबके लिए बहुत खास होती है, चाहे वो सालोन का मालिक हो या वर्कर, ऐसे में दिवाली के दिन आपको कोई अच्छा सा मेकअप आर्टिस्ट नहीं मिलता को आपको त्यौहार के लिए तैयार कर सके, आपका मेकअप कर सके, लेकिन आप आसानी से अपना मेकअप खुद कर सकते हैं, त्यौहार हो या कोई स्पेशल मौका अपने हाथों से ही अपना मेकअप कर सकते हैं, इसके लिए किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग या प्रैक्टिस की जरूरत नही है। यहां बताए हुए तरीके से आप अपना मेकअप आसानी से कर सकते हैं। और सिर्फ कुछ ही स्टेप्स में Flawless मेकअप पा सकते हैं बिलकुल पार्लर या प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की तरह।

स्टेप 1, चेहरे को तैयार करना –

एक अच्छे मेकअप फिनिश का राज होता है एक पूरी तरह तैयार त्वचा, अगर त्वचा तैयार नही है, तो मेकअप फटा हुआ दिखाई देता है और हमारा आखिर लुक खराब हो जाता है। मेकअप एक तरह का टेंपररी पेंट है, जैसे अच्छी painting बनाने के लिए पेंट से पहले का कैनवस स्मूथ होना चाहिए वैसे ही Flawless makeup के लिए चेहरे की त्वचा स्मूथ होनी चाहिए।

  • इसके लिए सबसे पहले एक ऑयल बेस मॉइश्चराइजर लगाना है, ध्यान रखें फेस क्रीम और मॉइश्चराइजर में अंतर है, हमे फेस मॉइश्चराइजर लगाना है, ये मॉइश्चराइजर हर टाइप के त्वचा के लिए आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं, ड्राई, नॉर्मल, कॉम्बिनेशन और ऑयली हर त्वचा के लिए।
  • ये बात ध्यान रखनी है कि आपकी त्वचा के टाइप के अनुसार का मॉइश्चराइजर आपको हर रोज लगाना चहिए और मेकअप के लिए आपको अतिरिक्त मॉइश्चर की जरूरत होती है, क्योंकि मेकअप के प्रोडक्ट्स त्वचा को थोड़े ड्राई बनाते हैं। या फिर आप रोज वाले मॉइश्चराइजर लगाने के बाद उसके ऊपर कोई भी फेशियल ऑयल या बेबी ऑयल या कोकोनट ऑयल की कुछ बूंदे लेकर चेहरे पर लगा सकते हैं, इससे चेहरे का मॉइश्चर लॉक हो जायेगा और ऑयल एक प्रोटेक्टिंग लेयर बना देगा जिससे मेकअप का ड्राइनेस चेहरे की त्वचा पर असर नहीं करेगा।
  • इसके बाद आपको एक मेकअप प्राइमर लगाना है, जो कि सिर्फ मटर के दाने जितना लेकर पूरे चेहरे पर खास करके नाक और उसके आजू बाजू में जहां पर के पोर्स काफी बड़े बड़े होते हैं जिसे प्राइमर में मौजूद सिलिकॉन कुछ घंटो के लिए छोटा कर देता है, जिससे मेकअप के प्रोडक्ट्स हमारे त्वचा के पोर्स ( रोम छिद्र) में नहीं जा पाते।
  • प्राइमर की ही वजह से चेहरे की त्वचा मेकअप के लिए बिलकुल स्मूथ और चिकनी हो जाती है। जिससे मेकअप चेहरे पर आसानी से फैलता है, सेट होता है और लंबे समय तक टिका रहता है।
  • मॉश्चराइजर और प्राइमर से हमारा चेहरा मेकअप लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है।
  • अगर आपका चेहरा बहुत ड्राई रहता है, तो प्राइमर लगाने से पहले और मॉइश्चराइजर  लगाने के बाद आपको कोई भी फेशियल ऑयल या बेबी ऑयल या कोकोनट ऑयल की कुछ बूंदे चेहरे पर लगानी है, जिससे मेकअप आपके चहरे पर ड्राइनेस नही लायेगा।
  • फेस रेडी करने के बाद Lip balm जरूर लगाएं। ताकि लिपस्टिक की वजह से होंठ ड्राई न हों।

स्टेप बाय स्टेप मेकअप लगाना –

वैसे तो मेकअप का कोई नियम नहीं होता, लेकिन अगर आप अपनी एक श्रेणी बना लें की कौन सा प्रोडक्ट कब लगाना है, तो हर बार के लिए आसानी हो जाती है।

कलर करेक्शन –

हमारे चेहरे पर झाइयां, मुंहासे, एक्ने, या कालेपन जैसे निशान हो तो उसे कलर करेक्टर की मदद से न्यूट्रल किया जाता है, ताकि फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरा Gray या ashy ना दिखाई दे, बल्कि चेहरा एकदम नेचुरल और हमारी ही त्वचा की तरह दिखाई दे बस मेकअप की वजह थोड़ा और ग्लो और इवन टोन दिखाई दे। त्वचा के अलग अलग पिगमेंटेशन ( रंजकता) के लिए अलग अलग कलर करेक्टर मिलते हैं लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी वो करेक्टर है जिसका आपके चेहरे पर सबसे ज्यादा पिगमेंटेशन है, सारे लेने की जरूरत नहीं।

  • अगर आपको डार्क सर्कल, माथे या होंठो के पास कालेपन की समस्या है, या झाइयां छुपाना है तो आपको ऑरेंज कलर करेक्टर की जरूरत है।
  • अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स बहुत ज्यादा है, तो आप सिर्फ ग्रीन कलर करेक्टर ले सकते हैं।
  • अगर सिर्फ हल्का सा डार्क सर्कल है तो येलो कलर करेक्टर ले सकते है।
  • अगर झाइयां बहुत डार्क है तो Red color corrector चाहिए, लेकिन Red करेक्टर की जरूरत बहुत ही कम लोगों को होती है, ज्यादातर ऑरेंज करेक्टर से ही काफी सारे पिगमेंटेशन छुप जाते हैं।
  • अब अपनी पिगमेंटेशन के हिसाब से अपना कलर करेक्टर चुन लें और पिगमेंटेशन के ऊपर लगाएं, इसके लिए आपको ढेर सारे प्रोडक्ट की जरूरत नही है, सिर्फ 1 बूंद लेकर उसे अपने पिगमेंटेशन के ऊपर हल्के हल्के फैलाएं और हल्के गीले ब्यूटी ब्लेंडर से दबा दबा कर उसे सेट कर लेना है।
  • अब जो भी कलर करेक्टर लगाया है उसे एक कंसीलर से ढकना जरूरी है, वरना कलर करेक्टर का रंग मेकअप पूरा होने के बाद भी दिखाई देने लगेगा।
  • कंसीलर, फाउंडेशन की तरह ही शेड्स में आते हैं लेकिन काफी ज्यादा गाढ़े होते हैं, इनमे पिगमेंटेशन को ढकने की क्षमता होती है।
  • जहां पर भी करेक्टर लगाया है सिर्फ उसी के ऊपर Concleaer को हल्का हल्का लेकर ब्यूटी ब्लेंडर से ब्लेंड / सेट  करना है ।

फाउंडेशन लगाना –

  • अब हमारा असली बेस मेकअप जो कि है हमारा फाउंडेशन, एक से डेढ़ बूंद फाउंडेशन पूरे चेहरे और गर्दन के लिए काफी होता है।
  • फाउंडेशन उंगली में लेकर पूरे चेहरे पर बिंदियां बना लें और फिर ब्यूटी ब्लेंडर को चेहरे पर दबाते जाएं, चेहरे के हर तरफ ब्यूटी ब्लेंडर को दबाते जाएं इससे फाउंडेशन अपने आप एकसार होकर सेट हो जाएगा, Beauty blender खुद ही मेकअप को आसानी से किसी भी क्रीम वाले प्रोडक्ट को चेहरे की त्वचा पर फैला कर सेट कर देता है। बस हाथों को पूरे चेहरे पर ब्यूटी ब्लेंडर दबाते हुए गोल घुमाएं और आपका मेकअप अपने आप ब्लेंड हो जायेगा।

बेस मेकअप सेट करना –

इसके लिए आपको एक पाउडर की जरूरत है, लेकिन ये भी आपको अपनी त्वचा के हिसाब से लेना है।

  • अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा तेल आता है, तो आपको कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए जो की अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है।
  • अगर आप ड्राई त्वचा पर मेकअप लगा रहे हैं तो आप लूज या ट्रांसलूसेंट पाउडर लें जो कि बिना त्वचा को ड्राई किए मेकअप को सेट कर देता है।
  • ट्रांसलूसेंट या लूज पाउडर सभी प्रकार के त्वचा के लिए काम करता है क्योंकि ये सिर्फ मेकअप को सेट करता है, त्वचा के ऑयल या सेबम को नही छेड़ता।
  • पाउडर लगाने का ये मतलब नही है की ढेर सारा लगा लो, हल्का हल्का सा पाउडर पफ या ब्रश में लेकर चेहरे पर फैलाना है।

कैसे करें सही शेड का चुनाव –

मेकअप के कई सारे शेड्स बाजार में मिलते हैं, आपके लिए कौन सा शेड सही है ये जानना बहुत जरूरी है, अगर गलत शेड लगा लिए तो मेकअप के बाद कोई आपको पहचान नहीं पाएगा, चेहरा नेचुरल Flawless की बजाय कार्टून जैसा भद्दा दिखने लगेगा।

  • कोई भी फाउंडेशन की एक हल्की सी बूंद अपने jaw line के पास (गाल और गर्दन के बीच की लाइन के पास) लगाएं और उसे फैलाएं, ब्लेंड होने के बाद अगर आपके चेहरे की रंगत सभी जगह एक जैसी ही दिखाई दे रही हो तो आपने सही शेड लिया, अगर फाउंडेशन जरा भी अलग दिख रहा हो, चाहे लाइट या डार्क तो दूसरा शेड try करें।
  • जिस शेड का फाउंडेशन लिया है उससे एक या दो शेड लाइट का कंसीलर लें।
  • लिपस्टिक को भी दुकान पर होंठो पर ही try करके देखें न की हाथों पर, क्योंकि लिपस्टॉक की हर शेड हर स्किन टोन पर सूट नहीं करती। गोरी, सांवली, गेहुंआ जैसे अलग अलग स्किन टोन पर अलग अलग तरह की लिपस्टिक जचती है। चाहे वह लिपस्टिक हल्की हो या डार्क शेड की।

आईमेकअप –

इसके लिए दो तरह के उपाय हैं एक उनके लिए जिन्हे आईलाइनर लगाना आता है, और एक उनके लिए जिन्हे आईलाइनर लगाना नही आता।

  • जिन्हे आईलाइनर लगाना नही आता उन्हे अपने आईलिड पर (आंखों के ऊपर ) थोड़े रंगीन लेकिन matte eyeshadow जैसे – लाइट ब्राउन, पीच, पिंक, ऑरेंज, पर्पल आदि को लगाना चाहिए, इसके लिए आप अपनी रिंग फिंगर का इस्तेमाल कर सकते हैं उंगली से आईलिड पर अपनी पसंद का कोई भी शेड लगा लें।
  • उसके बाद आईलिड के बीचों बीच जहां पर हम अपनी आईबॉल (पुतली) को छू पाते हैं वहां एक गोल्डन या सिल्वर या कोई भी चमक वाले शेड की रिंग फिंगर से प्रेस करें, इससे आई मेकअप हाईलाइट हो जाता है।
  • इसके बाद matte काले या डार्क ब्राउन शेड को एक कॉटन बड (ear bud) में लेकर लेशेस (पलकों) से छूते हुए आई लिड पर लाइन बनाएं, इससे स्मज्ड लाइन बनेगी और वो भी आज कल काफी ट्रेंड में हैं, और इसके लिए किसी प्रैक्टिस की जरूरत नही है। अगर चाहें तो ये स्टेप आप छोड़ सकते हैं।
  • इसके बाद पलकों पर मस्कारा लगा लें, मस्कारा आंखों को बड़ा और खुला हुआ दिखाता है, साथ ही पलकों पर जो भी पाउडर या फाउंडेशन लग जाता है वो भी मस्कारा से ढक जाता है।
  • आप चाहें तो बिना आईशैडो के भी सीधे मस्कारा लगा सकते हैं। या काजल भी लगा सकते हैं।
  • सबसे अच्छा तरीका है lip and cheek tint का इस्तेमाल, जिसे आंखों के ऊपर भी लगाया जा सकता है और काफी ज्यादा नेचुरल दिखता है, लेकिन खास मौके पर आईलिड के बीच में शाइनी शेड लगाकर हाईलाइट जरूर करें।
  • अगर आईलाइनर लगाना आता है तो मस्कारा लगाने से पहले अपनी पसंद की आईलाइन बना लें, वैसे दीवाली जैसे त्योहारों पर ट्रेडिशनल कपड़े पहने जाते हैं जिसमें सिंपल या हल्की सी विंग वाली आईलाइनर ही अच्छी लगती है।
  • अगर आपको डार्क शेड की लिपस्टिक लगानी है तो पतली और सिंपल आईलाइनर लगाएं, और काजल ना लगाएं।
  • अगर हल्के रंग की लिपस्टिक लगानी है तो कोई भी आईलाइनर और काजल दोनो लगा सकती हैं।
  • आज कल के मेकअप ट्रेंड में आंखों के इनर कॉर्नर को हाईलाइट किया जाता है, कोई शाइनी शेड या सीधे हाईलाइटर को आंखे बंद कर नाक और आंख के बीच में छोटा सा निशान जैसा लगा लें इससे आंखे काफी चमकदार और अट्रैक्टिव दिखती है। ये स्टेप बिलकुल ऑप्शनल है।

ब्लश और हाईलाइट –

आई मेकअप के बाद बारी आती है चेहरे को थोड़ा शेप और रंग देने की, अगर आप beginner हैं तो कंटूर की जरूरत नहीं है, सिर्फ ब्लश काफी है, लेकिन ब्लश बहुत जरूरी है। इससे प्लेन सपाट चेहरा थोड़ा खिला खिला सा और गालों की शेप अच्छे से दिखाई देते हैं।

  • ब्लश के लिए सबसे अच्छा शेड है “पीच” जो कि हर रंग की त्वचा पर अच्छा लगता है। या फिर अगर आपने lip and cheek tint का इस्तेमाल किया है आंखों पर तो वही आप ब्लश के लिए भी लगा सकते हैं।
  • ब्लश लगाने के लिए आप अपना ब्यूटी ब्लेंडर या अलग से कोई ब्लश ब्रश ले सकते हैं, थोड़ा मुस्कुराएं और जहां आपके गालों पर गोलाई आ रही हो वही ब्लश को लगाएं।
  • अगर ब्रश से लगा रहे हैं तो हल्के हाथों से ब्रश को गालों पर गोल गोल घुमाएं, और अगर ब्यूटी ब्लेंडर se laga रहे हैं तो, उसे सिर्फ गालों पर हल्के हल्के से दबाएं, ब्लश लग जायेगा।
  • हाईलाइटर के लिए आप चाहे तो अपनी आईशैडो palette की ही कोई गोल्डन या शैम्पेन शेड लगा सकते हैं, या हगलाइटर ही ले सकते हैं।
  • आंखों के निचले घेरे और गालों के बीच जो उठा हुआ हिस्सा है, वहां पर हाईलाइटर लगाना है, नाक के बीच में को नुकीला सा भाग होता है वहा, और आई ब्रो के ऊपर माथे पर हल्का सा हाईलाइटर लगाना है। थोड़ा सा होंठो के ऊपर वाले लाइन पर भी लगा लें, इससे लिपस्टिक का लुक निखर जाता है।

लिपस्टिक–

मेकअप का सबसे आखिरी और सबका पसंदीदा भाग है लिपस्टिक, खास मौकों के लिए किसी को चटक लाल रंग पसंद आते हैं तो किसी को हल्के न्यूड शेड्स, दोनो ही हर मेकअप को काफी सूट करते हैं।

  • अगर आपको लिपस्टिक लगाने की आदत नही है तो आप पहले lip liner से होंठो की लाइन बना लें और उसी लाइनर से होंठो को भर लें।
  • अब उसके ऊपर आप लिपस्टिक लगाएं, लाइनर के ऊपर लिपस्टिक लगाने से वो फैलती नहीं है, और लिपस्टिक का रंग लंबे समय तक टिका रहता है।
  • अगर आप लिक्विड लिपस्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बहुत धीरे धीरे और हल्के हाथों से ही लिपस्टिक लगाएं, लिक्विड लिपस्टिक तुरंत सुख जाते हैं और सेट हो जाते हैं, अगर होंठो से बाहर लग जाए तो उसे ठीक करना मुश्किल हो जाता है।
  • मेकअप शुरू करने से पहले ही अच्छे से lip बाम या पेट्रोलियम जेली लगा लें, और लिपस्टिक लगाने से पहले अतिरिक्त बाम को पोंछ लें ।

इस तरह आप अपने मेकअप को पूरा कर सकते हैं, यहां पर मैने एक वीडियो के द्वारा दीवाली के लिए मेकअप लुक ट्यूटोरियल शेयर किया है,  आप यहां से देखकर सिख सकते हैं या देखते हुए अपना मेकअप कर सकते हैं – diwali special makeup tutorial” 

इन बातों का ध्यान रखें–

मेकअप को flawless और शानदार दिखाने के लिए कुछ छोटी छोटी मगर बहुत जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • Moisturizer से लेकर लिपस्टिक तक हर प्रोडक्ट स्किन टाइप के हिसाब से आते हैं तो आपको अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रख कर ही अपना मेकअप किट तैयार करना है।
  • ब्यूटी ब्लेंडर गीला नहीं होना चाहिए, वरना इससे मेकअप खराब हो जायेगा, ब्यूटी ब्लेंडर को पानी में डुबोए हुए 4 से 5 बार निचोड़े और उसके बाद पानी से बाहर निकाल कर अच्छी तरह निचोड़ कर किसी कपड़े या towel में दबाकर आधा सुखा लें, अब इस ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल अपना मेकअप ब्लेंड करने के लिए करें।
  • हर बार ब्यूटी ब्लेंडर को गीला करने की जरूरत नहीं है, एक बार गीला करके सुखाया हुआ ब्लेंडर पूरा मेकअप कर देगा।
  • कोई भी मेकअप प्रोडक्ट चाहे फाउंडेशन हो या पाउडर, पहले हल्का सा ही लगाएं, अगर जरूरत लगे तो दूसरी लेयर लगा लें, एक साथ बहुत सारा प्रोडक्ट चेहरे पर ना लगाएं, इससे मेकअप बहुत patchy और caky दिखता है, नेचुरल नहीं लगता।
  • अगर डार्क आईमेकेप किया है तो हमेशा, लाइट शेड की ही लिपस्टिक लगाएं, और अगर हल्का आई मेकअप किया है, तो लाइट या डार्क कोई भी लिपस्टिक लगा सकते हैं।
  • गर्दन और कानों पर भी फाउंडेशन और पाउडर लगाएं, सिर्फ चेहरे पर makeup लगाने से चेहरे और गर्दन का शेड अलग अलग दिखाई देता है जिससे मेकअप fake लगने लगता है नाकि नेचुरल।
  • इसी तरह हमारे कान भी अलग दिखाई देते हैं इसलिए जरा सा फाउंडेशन और पाउडर कानो पर भी लगाना चाहिए।

मेकअप की सफाई–

त्यौहार मनाने के बाद या, खास मौका सेलिब्रेट करने के बाद मेकअप को चेहरे से हटाना बेहद जरूरी है, वरना थी मेकअप आपके चेहरे को खराब कर सकता है, ढेर सारे पिंपल्स, एक्ने, पिगमेंटेशन जैसी परेशानियां आ सकती हैं।

  • रात को सोते वक्त हमारी त्वचा प्राकृतिक ऑयल और सेबम जेनरेट करती है, इस दौरान चेहरे पर जो भी लगा होता है, वो इस नेचुरल सेबम से रिएक्शन करता है।
  • अगर चेहरे पर मेकअप लगा हो तो, ये रिएक्शन उल्टा हो सकता है, क्योंकि मेकअप में काफी केमिकल्स होते हैं, जो त्वचा के ऑयल और सेबम से मिलकर त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • मेकअप साफ करने के लिए आप नारियल का तेल ले सकते हैं। आधे चम्मच जितना तेल लेकर हथेलियों के बीच फैला कर पूरे चेहरे पर लगा लें और एक मिनट तक मालिश करें।
  • तेल की वजह से मेकअप पिघलने लगेगा और आसानी से निकल जायेगा। किसी कॉटन या टिश्यू की मदद से ऑयल को पोंछ लें।
  • आप चाहें तो ऑयल की जगह माइसेलर वाटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, ये चेहरे को बिना तेलीय बनाए मेकअप हटा देते हैं, ऑयली स्किन के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है।
  • मेकअप हटाने के बाद अपने फेस वॉश से दो बार चेहरे को धोएं जिससे हल्का फुल्का बचा हुआ मेकअप और ऑयल दोनो अच्छी तरह साफ हो जाए।
  • रात भर  त्वचा में नमी बनी रहे इसके लिए, टोनर, सीरम अंडर आई क्रीम और मॉइश्चराइजर लगा लें।
  • अगर ज्यादा थकान हो रही हो तो सिर्फ मॉइश्चराइजर या एलोवेरा जेल या बेबी ऑयल लगा सकते हैं।
  • और हां होंठो को भी मॉश्चराइज्ड करें, पेट्रोलियम जेली या एंटी सेप्टिक क्रीम लगा लें, इससे रात भर में होंठो की त्वचा अच्छी तरह ठीक हो जाएगी, क्योंकि लिपस्टिक कैसी भी हो उससे ड्राइनेस बहुत होती है, और मेकअप remove करते समय होंठो को रगड़ने से भी ड्राइनेस आती है।

तो इस तरह आप अपना त्यौहार में मेकअप कर सकते हैं और चेहरे को नुकसान से भी बचा सकते हैं। यहां पर मैने एक वीडियो में मेकअप Removal और उसके बाद का नाइट स्किनकेयर बताया है जो आप देख सकते हैं – ” how to remove Heavy makeup”

Leave a Comment