Site icon mirrormybestiebyshraddhasao.in

दीवाली पर खुद से ऐसे करें मेकअप, पार्लर जाने की जरूरत नहीं

जब करना हो गर्मियों मे लॉन्ग लास्टिंंग मेकअप

दीवाली तो सबके लिए बहुत खास होती है, चाहे वो सालोन का मालिक हो या वर्कर, ऐसे में दिवाली के दिन आपको कोई अच्छा सा मेकअप आर्टिस्ट नहीं मिलता को आपको त्यौहार के लिए तैयार कर सके, आपका मेकअप कर सके, लेकिन आप आसानी से अपना मेकअप खुद कर सकते हैं, त्यौहार हो या कोई स्पेशल मौका अपने हाथों से ही अपना मेकअप कर सकते हैं, इसके लिए किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग या प्रैक्टिस की जरूरत नही है। यहां बताए हुए तरीके से आप अपना मेकअप आसानी से कर सकते हैं। और सिर्फ कुछ ही स्टेप्स में Flawless मेकअप पा सकते हैं बिलकुल पार्लर या प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की तरह।

स्टेप 1, चेहरे को तैयार करना –

एक अच्छे मेकअप फिनिश का राज होता है एक पूरी तरह तैयार त्वचा, अगर त्वचा तैयार नही है, तो मेकअप फटा हुआ दिखाई देता है और हमारा आखिर लुक खराब हो जाता है। मेकअप एक तरह का टेंपररी पेंट है, जैसे अच्छी painting बनाने के लिए पेंट से पहले का कैनवस स्मूथ होना चाहिए वैसे ही Flawless makeup के लिए चेहरे की त्वचा स्मूथ होनी चाहिए।

स्टेप बाय स्टेप मेकअप लगाना –

वैसे तो मेकअप का कोई नियम नहीं होता, लेकिन अगर आप अपनी एक श्रेणी बना लें की कौन सा प्रोडक्ट कब लगाना है, तो हर बार के लिए आसानी हो जाती है।

कलर करेक्शन –

हमारे चेहरे पर झाइयां, मुंहासे, एक्ने, या कालेपन जैसे निशान हो तो उसे कलर करेक्टर की मदद से न्यूट्रल किया जाता है, ताकि फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरा Gray या ashy ना दिखाई दे, बल्कि चेहरा एकदम नेचुरल और हमारी ही त्वचा की तरह दिखाई दे बस मेकअप की वजह थोड़ा और ग्लो और इवन टोन दिखाई दे। त्वचा के अलग अलग पिगमेंटेशन ( रंजकता) के लिए अलग अलग कलर करेक्टर मिलते हैं लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी वो करेक्टर है जिसका आपके चेहरे पर सबसे ज्यादा पिगमेंटेशन है, सारे लेने की जरूरत नहीं।

फाउंडेशन लगाना –

बेस मेकअप सेट करना –

इसके लिए आपको एक पाउडर की जरूरत है, लेकिन ये भी आपको अपनी त्वचा के हिसाब से लेना है।

कैसे करें सही शेड का चुनाव –

मेकअप के कई सारे शेड्स बाजार में मिलते हैं, आपके लिए कौन सा शेड सही है ये जानना बहुत जरूरी है, अगर गलत शेड लगा लिए तो मेकअप के बाद कोई आपको पहचान नहीं पाएगा, चेहरा नेचुरल Flawless की बजाय कार्टून जैसा भद्दा दिखने लगेगा।

आईमेकअप –

इसके लिए दो तरह के उपाय हैं एक उनके लिए जिन्हे आईलाइनर लगाना आता है, और एक उनके लिए जिन्हे आईलाइनर लगाना नही आता।

ब्लश और हाईलाइट –

आई मेकअप के बाद बारी आती है चेहरे को थोड़ा शेप और रंग देने की, अगर आप beginner हैं तो कंटूर की जरूरत नहीं है, सिर्फ ब्लश काफी है, लेकिन ब्लश बहुत जरूरी है। इससे प्लेन सपाट चेहरा थोड़ा खिला खिला सा और गालों की शेप अच्छे से दिखाई देते हैं।

लिपस्टिक–

मेकअप का सबसे आखिरी और सबका पसंदीदा भाग है लिपस्टिक, खास मौकों के लिए किसी को चटक लाल रंग पसंद आते हैं तो किसी को हल्के न्यूड शेड्स, दोनो ही हर मेकअप को काफी सूट करते हैं।

इस तरह आप अपने मेकअप को पूरा कर सकते हैं, यहां पर मैने एक वीडियो के द्वारा दीवाली के लिए मेकअप लुक ट्यूटोरियल शेयर किया है,  आप यहां से देखकर सिख सकते हैं या देखते हुए अपना मेकअप कर सकते हैं – diwali special makeup tutorial” 

इन बातों का ध्यान रखें–

मेकअप को flawless और शानदार दिखाने के लिए कुछ छोटी छोटी मगर बहुत जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

मेकअप की सफाई–

त्यौहार मनाने के बाद या, खास मौका सेलिब्रेट करने के बाद मेकअप को चेहरे से हटाना बेहद जरूरी है, वरना थी मेकअप आपके चेहरे को खराब कर सकता है, ढेर सारे पिंपल्स, एक्ने, पिगमेंटेशन जैसी परेशानियां आ सकती हैं।

तो इस तरह आप अपना त्यौहार में मेकअप कर सकते हैं और चेहरे को नुकसान से भी बचा सकते हैं। यहां पर मैने एक वीडियो में मेकअप Removal और उसके बाद का नाइट स्किनकेयर बताया है जो आप देख सकते हैं – ” how to remove Heavy makeup”

Exit mobile version