फेशियल ऑइल्स क्या है? इसके क्या फायदे हैं

प्रस्तावना (इंट्रोडक्शन)

आज कल फेशियल ऑयल का काफी ट्रेंड है, अलग अलग फेशियल ऑयल कई खूबसूरत ग्लास बॉटल पैकेजिंग के साथ आते हैं, और हमे काफ़ी प्रभावित करते हैं, लेकिन हम सिर्फ रंग और पैकेजिंग से प्रभावित होकर कोई भी फेशियल ऑयल खरीद लेते हैं, और हमे वो रिज़ल्ट नही मिलता जो हम सोशल मीडिया या दोस्तों से देखते व सुनते हैं, वैसे तो फेशियल ऑयल के ढेर सारे फायदे होते हैं, लेकिन अगर गलत ऑयल चुन लिया तो नुकसान भी हो सकते हैं। तो ये फेशियल ऑयल खरीदने और और अपने स्किन केयर में शामिल करने से पहले आइए इसके बारे में जानते हैं।

क्या होता है फेशियल ऑयल –

फेशियल ऑयल एक तरह का ट्रीटिंग मॉइश्चराइजर है, जिसमे सिर्फ नेचुरल oils होते हैं। जैतून, एवोकाडो, रोज़, तिल, कैस्टर, नारियल, रोज़ हिप, जैसे कई ऑयल्स होते हैं, तरह तरह के बीजों से ऑयल बनाया है जिन्हे चेहरे पर लगाने के लिए अलग तरीके से तैयार या प्रोसेस किया जाता है ताकि वो चेहरे की नरम या सेंसिटिव त्वचा को अच्छी तरह सूट करे, क्यूंकि चेहरे की त्वचा हमारे शरीर के बाकी हिस्सों के त्वचा के मुकाबले कहीं ज्यादा सॉफ्ट और सेंसिटिव होते हैं, इसलिए फेशियल ऑयल को फेस (चेहरे) के लायक बनाने के लिए अलग तरीके से तैयार किया जाता है। फेशियल ऑयल एक या एक से ज्यादा ऑयल्स का मिश्रण होता है। और सारे मिश्रित oils को सही अनुपात (प्रोपोर्शन) में मिलाया जाता है ताकि वो स्किन टाइप और और उसके परेशानियों के लिए सही असर कर सके। फेशियल oil त्वचा को मॉइश्चर देने के अलावा ट्रीटमेंट भी देते हैं।

फेशियल ऑयल के प्रकार–

आज कल बाजार में अलग अलग तरह के फेशियल ऑइल्स मिलते हैं जैसे – 24k गोल्ड extract फेशियल ऑयल, आर्गन ऑयल विद गोल्ड/सिल्वर लीव्स, ऑलिव ऑयल विद टर्मरिक, आर्गन फेशियल ऑयल, रोज हिप फेशियल ऑयल, कोलेजन बूस्टर ऑयल, स्किन ब्राइटनिंग ऑयल, Tan and स्पॉट रिमूवल ऑयल, हाइड्रेटिंग फेशियल ऑयल, रेडियंट फेशियल ऑयल, ग्लोइंग स्किन ऑयल, इत्यादि, इन्हे मॉइश्चराइजर के बाद लगाया जाता है, कुछ स्किन types में तो मॉइश्चराइजर के बिना ही फेशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये अपने नाम और फायदे के अनुसार त्वचा पर अपना असर दिखाते हैं।

फेशियल ऑयल के फायदे –

  1. फेशियल ऑयल कई ऑयल का मिश्रण होता है इसलिए अलग अलग ऑयल के फायदे एक बार में ही मिल जाते हैं।
  2. फेशियल ऑयल अलग से मॉइश्चर नही देता लेकिन पहले से कोई नमी चेहरे में मौजूद है उसके ऊपर एक लेयर बनाकर उस नमी को लंबे समय तक बरकरार रखता है, ताकि बाहर की हवा या नमी से वो मॉइश्चर उड़ न जाए।
  3. अगर फेशियल ऑयल सोने से पहले लगाते हैं, तो यह रात भर हमारी त्वचा में नमी बनाए रखता है। और त्वचा के विकारों को ट्रीट करता है।
  4. इसे मेकअप से पहले या मेकअप के मिलाकर भी लगा सकते हैं, इससे मेकअप ग्लोइंग और नमी भरा दिखाई देता है और स्किन भी ड्राई नही होता।
  5. कुछ फेशियल ऑयल चेहरे के अलग अलग विकारों जैसे – एक्ने, मुंहासे, कालापन, बुझापन, झाइयां आदि को ठीक करने में मदद भी करते हैं।
  6. कभी कभी बाहर से दिख रही सेहतमंद त्वचा अंदर से रूखी और बेजान होती जाती है, ऐसे में त्वचा को अतिरिक्त नमी की जरूरत पड़ती है, ऐसी त्वचा को फेशियल ऑयल या फेस सीरम की सख्त जरूरत होती है।
  7. ढलती उम्र के साथ चेहरे पर झाइयां, कालापन जैसी समस्याएं आने लगती है, ऐसी समस्या से भी फेशियल ऑयल छुटकारा दिला सकता है।
  8. आज कल फेशियल ऑयल का सबसे ज्यादा उपयोग मेकअप के लिए किया जा रहा है क्यूंकि तरह तरह के मेकअप चेहरे को ड्राई बनते हैं या नुकसान पहुंचा सकते हैं, और फेशियल ऑयल चेहरे और मेकअप के बीच एक लेयर बनाकर मेकअप को पूरी तरह चेहरे पर पहुंचने नही देता और उसे ड्राई या रूखा होने से बचाता है।
  9. फेशियल ऑयल के असर से झाइयां। और कालेपन की समस्या भी ठीक हो जाती है, साथ ही टैनिंग को भी ठीक करता है।
  10. फेशियल ऑयल त्वचा के लिए बूस्टर का काम करता है, त्वचा के जरूरी प्रोटीन और कोलेजन को बूस्ट करने में मदद करता है।
  11. फेशियल ऑयल से मालिश करने से चेहरा बिल्कुल नरम और ग्लोइंग दिखाई देता है, है रोज फेस oil का इस्तेमाल चेहरे की आभा को बढ़ा देता है।
  12. कुछ फेशियल ऑयल एंटी एजिंग का काम भी करते हैं, अगर आपकी स्किन में एजिंग spots दिखने लगे हैं जैसे– फाइन लाइन, रिंकल, गालों और भौहों का लटकना इत्यादि तो आपको एंटी एजिंग फेशियल oil का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस्तेमाल का सही समय 

  • अगर फेशियल ऑयल का सबसे ज्यादा फायदा चाहिए तो इसे रात में सोने से पहले लगाना चाहिए।
  • सोने से पहले हमेशा साफ चेहरे पर ही ऑयल लगाना चाइए।
  • अगर चेहरा बहुत ड्राई है तो मॉइश्चराइजर लगाने के बाद ही फेशियल ऑयल लगाना चाइए।
  • अगर मेकअप करने से चेहरा ड्राई लगता हो या मेकअप पैची दिखता हो तो प्राइमर से ठीक पहले फेशियल ऑयल लगा सकते हैं। इससे मेकअप flawless और हाइड्रेटेड दिखाई देता है।
  • अगर एजिंग के निशान दिखने लगे हैं तो हर रोज दिन में 2 बार फेशियल ऑयल से मालिश करने से एजिंग के निशान धीरे धीरे ठीक हो जाते हैं।
  • झाइयां ठीक करना हो तो भी फेशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • घर पर बनाया हुआ फेस मास्क या बाजार से लिया हुआ फेस मास्क लगाना हो तो 2–3 बूंदे फेशियल ऑयल की मिला सकते हैं, इससे फेस मास्क जल्दी सूखेगा नहीं और चेहरे को ज्यादा अच्छे से फेस मास्क का बेनिफिट मिलेगा, चेहरा ड्राई नही होगा।
  • फेशियल ऑयल को आई मसाज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपने फेशियल ऑयल गलत ले लिया है या आपको पसंद नही आ रहा है तो आप इसे रात को आई मसाज देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आंखों को काफी आराम मिलता है और नींद भी अच्छी आती है।

इन बातों का ध्यान रखें 

1) ये रेगुलर मॉइश्चराइजर से महंगे आते हैं।
2) अगर दिन में फेशियल ऑयल लगाते हैं, तो उससे पहले मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। रात में सिर्फ ऑयल काफी है।
3) फेशियल ऑयल भी अलग अलग स्किन टाइप्स और स्किन प्रॉब्लम्स के हिसाब से भी आते हैं इसलिए अपनी स्किन टाइप्स ( ड्राई, नॉर्मल, oily, ya combination) को ध्यान में रखकर ही खरीदें।
4) फेशियल ऑयल को 2–3 बूंद ही लगाना चाहिए, इससे ज्यादा की जरूरत नही।
5) अगर मेकअप के लिए फेशियल ऑयल लगा रहे हैं तो 4– 5 बूंद या उससे ज्यादा ले सकते हैं।
6) फेशियल ऑयल को dewy finish के लिए फाउंडेशन में मिलाकर भी लगा सकते हैं, लेकिन सिर्फ 2 बूंद काफी है, ज्यादा लगाने से मेकअप सेट नही होगा या फिर ढेर सारा पाउडर लगाना पड़ेगा जिससे मेकअप वापस matte हो जाता है।
7) वैसे तो फेशियल ऑयल की शेल्फ लाइफ 2 से 4 साल तक होती है, लेकिन पैक खोलने के बाद 6 महीने के अंदर उसे खत्म कर लेना चाहिए या 6 महीने बाद उसे इस्तेमाल ना करें।
8) फेशियल ऑयल ज्यादातर drop bottle पैक में आते हैं और जैसा कि हम सोशल मीडिया में देखते हैं ड्रॉपर को सीधे गालों। और माथे पर लगाया जाता है, ये सिर्फ दिखाने के लिए वीडियो को अट्रैक्टिव बनाने के लिए किया जाता है, असलियत में कभी भी कोई भी प्रोडक्ट सीधे चेहरे पर टच नही करना चाहिए, जितनी जरूरत है हाथो पर निकाल लें उसके बाद चेहरे पर लगाना चहिए।
                                 श्रद्धा साव
                     मेकअप आर्टिस्ट & Youtuber
Youtube Channels –
Makeup channel – Shraddha Pranchal Sao
Beauty & health channel – mirror My Bestie

Leave a Comment