क्यूं लगाना चाहिए फेस सीरम
अगर आप 25 साल के हो चुके हैं तो आपकी त्वचा को हर रोज सीरम की जरूरत पड़ती है, क्यूंकि इस उम्र के बाद हमारी त्वचा का नेचुरल सीरम धीरे धीरे काम करना कम कर देता है इसलिए बाहर से सीरम लेने की जरूरत पड़ती है, ताकि हमारी त्वचा की कोमलता और चमक बढ़ती उम्र के साथ भी बरकरार रहे।
क्या होता है फेस सीरम
वैसे तो फेस सीरम एक तरह का मिक्सचर है जो तरह तरह के फूलों या फलों के एसेंस या extract से बनता है, ये त्वचा को हील करते हैं, उसे एक्स्ट्रा ट्रीटमेंट देते हैं। जहां फेस क्रीम या ऑयल या मॉइश्चराइजर त्वचा के ऊपरी सतह पर ही रहते हैं वहां फेस सीरम त्वचा के कई लेयर अंदर जाकर त्वचा को पोषण और इलाज देता है। त्वचा की जनरल परेशानियां जैसे एक्ने, ड्राइनेस, ड्राई पैचेस, पिंपल्स, कालापन, झाइयां इत्यादि को ठीक करने में मदद करते हैं, त्वचा के कोलेजन (एक तरह का प्रोटीन, जिसकी वजह से त्वचा सेहतमंद रहती है।) को बढ़ने में मदद करता है। ये सीरम त्वचा के हर परेशानी के लिए अलग अलग मिलते हैं, और काफी महंगे भी होते हैं, आज इस पोस्ट में हम स्पेशली ड्राइनेस और dullness के लिए सीरम बनाएंगे वो भी सिर्फ 2 चीजों से, और ये सीरम 50 Rs से भी कम में बन जायेगा।
इंग्रेडिएंट्स
इसके लिए आपको चाहिए,
1 गुलाब के फूल की पंखुड़ियां
और 2 से 3 चम्मच वर्जिन नारियल का तेल,
वर्जिन नारियल का तेल ऑल purpose होता है, इसे खाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इसकी कंसिस्टेंसी बाकी ऑयल की तुलना में पतली होती है, जो कि सीरम के लिए बिल्कुल सही है, ताकि ये त्वचा के ज्यादा लेयर तक absorb हो सके। साथ ही वर्जिन नारियल तेल बहुत ही ज्यादा nourishing और हाइड्रेटिंग होता जो की सभी तरह की स्किन को सूट भी करता है और मॉइश्चर भी देता है।
कैसे बनाएं सर्दियों के लिए सिर्फ 2 चीजों से
- इस सीरम को बनाने के लिए, गुलाब की पंखुड़ियो को धोकर 1 दिन सूखने दें, इसे नेचुरली किसी प्लेट या थाली या पेपर पर फैला कर सुखाना है, धूप में नही रखें ।
- धूप में रखने से गुलाब की पंखुड़ियां सूखने के बजाय मुरझा कर गल सकती है या बासी हो सकती है।
- अब एक कटोरी या छोटे बर्तन में वर्जिन नारियल तेल और पंखुड़ियों को डाल लें, एक कड़ाही या पैन में 2 ग्लास पानी तेज आंच पर गरम करे, जैसे ही पानी उबलने लगे कटोरी को पानी में रख दे, इसे डबल बॉयलर प्रोसेस कहा जाता है।
- ध्यान रखें कटोरी को पैन में रखने से पहले गैस या इंडक्शन हीटर की आंच धीमी कर लें।
- बीच बीच में चम्मच से ऑयल और पंखुड़ियों को हिलाते रहें, ताकि तेल में एक एक पंखुड़ी का एसेंस मिक्स हो जाए।
- 5 मिनट बाद आंच बंद कर दें और कटोरी को पैन से बाहर करके ठंडा होने दें, आपका सीरम तैयार है, अब इसे के कांच के बॉटल या जार में छान कर भर कर रख लें
- ये 20 ml के आस पास की क्वांटिटी होगी, जो 1 महीने तक चलेगी।
कैसे इस्तेमाल करें
हर रोज फेस वॉश से चेहरा धोने के बाद, टोनर लगाएं और उसके बाद ये होममेड सीरम की 2 से 3 बूंदे लेकर पूरे चेहरे पर फैलाएं और उंगलियों से चेहरे की अच्छे से मसाज करें। मसाज करने से ये सीरम आपकी त्वचा में absorb होगा और अपना असर करेगा, इसके बाद 2 मिनिट रुक कर अपना मॉइश्चराइजर लगा लें। किसी भी स्किनकेयर स्टेप को रुक रुक कर ही फॉलो करें, एक के बाद एक लगातार ना लगाएं, हर प्रोडक्ट चाहे वो टोनर हो या सीरम absorb होने के लिए या त्वचा पर सेट होने के लिए 1 से 2 मिनट जरूर रुकें उसके बाद ही दूसरा प्रोडक्ट लगाएं।
फायदा
इसे इस्तेमाल करने के और भी तरीके हैं
- अगर आपकी त्वचा बहुत ड्राइ है तो आप इस सीरम को ठोसई ज्यादा मात्र मे बनाकर अपने बॉडी लोशन या बॉडी ऑइल मे मिल सकते हैं इससे जो निखार आपके चहरे को मिलेगा वही निखार बॉडी कि त्वचा पर भी आएगा |
- इसे होंठों को moisturised करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं, वर्जिन कोकनट ऑइल और गुलाब कि पंखुड़ियाँ दोनों ही edible होती हैं और साथ ही दोनों ही ingredients होंठों के लिए बेस्ट माने जाते हैं |
- क्यूंकी यह एक ऑइल बेस्ड सीरम है तो इसे लगाने के बाद अलग से moisturiser या facial ऑइल कि जरूरत नहीं पड़ती |
- ऑइल होने के कारण आप इसे फाके massage के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
- रात को सोने से पहले किया हुआ फेस massage आपको सुबह नरम, खिला हुआ, निखर हुआ चेहरा देता है|
2 thoughts on “कैसे बनाएं घर पर सस्ता फेस सीरम, सर्दियों के लिए सिर्फ 2 चीजों से ?”