Site icon mirrormybestiebyshraddhasao.in

कैसे बनाएं घर पर सस्ता फेस सीरम, सर्दियों के लिए सिर्फ 2 चीजों से ?

सर्दियाँ आने वाली हैं और ऐसे मौसम मे खासकर के जब मौसम बदल रहा हो तब स्किन बहुत ड्राइ होने लगती है और सिर्फ moisturiser से ड्राइनस नहीं जाती क्यूंकी सिर्फ 4-5 घंटों मे moisturiser का असर खतम हो जाता है| हमारी स्किन करे रूटीन मे हमे एक्स्ट्रा नमी और ट्रीट्मन्ट के लिए सीरम को जरूर शामिल करना चाहिए लेकिन ये सीरम काफी महंगे आते हैं तो आज हम इसे घर पर ही बनाने कि विधि देखेंगे जो कि बहुत ही आसान और सस्ती भी है साथ ही ये एक ऑइल बेस्ड सीरम है जो कि आपकी त्वचा के ड्राइनस को दूर करेगा और चहरे पर निखार लाएगा | ये सीरम सिर्फ और सिर्फ दो चीजों से मिलकर बना है जो कि बहुत ही फायदेमंद भी है |

क्यूं लगाना चाहिए फेस सीरम

अगर आप 25 साल के हो चुके हैं तो आपकी त्वचा को हर रोज सीरम की जरूरत पड़ती है, क्यूंकि इस उम्र के बाद हमारी त्वचा का नेचुरल सीरम धीरे धीरे काम करना कम कर देता है इसलिए बाहर से सीरम लेने की जरूरत पड़ती है, ताकि हमारी त्वचा की कोमलता और चमक बढ़ती उम्र के साथ भी बरकरार रहे।

लेकिन ये सीरम बाजार में काफी महंगे आते हैं, इस वजह से भी कई लोग इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल नहीं कर पाते, और अब सर्दियां भी आने को है तो  हम इसे घर पर ही बना सकते हैं, वो भी सिर्फ 2 चीजों से।और इस आसान तरीके से आप कोई भी फेस सीरम बना सकते हैं।

क्या होता है फेस सीरम

वैसे तो फेस सीरम एक तरह का मिक्सचर है जो तरह तरह के फूलों या फलों के एसेंस या extract से बनता है, ये त्वचा को हील करते हैं, उसे एक्स्ट्रा ट्रीटमेंट देते हैं। जहां फेस क्रीम या ऑयल या मॉइश्चराइजर त्वचा के ऊपरी सतह पर ही रहते हैं वहां फेस सीरम त्वचा के कई लेयर अंदर जाकर त्वचा को पोषण और इलाज देता है। त्वचा की जनरल परेशानियां जैसे एक्ने, ड्राइनेस, ड्राई पैचेस, पिंपल्स, कालापन, झाइयां इत्यादि को ठीक करने में मदद करते हैं, त्वचा के कोलेजन (एक तरह का प्रोटीन, जिसकी वजह से त्वचा सेहतमंद रहती है।) को बढ़ने में मदद करता है। ये सीरम त्वचा के हर परेशानी के लिए अलग अलग मिलते हैं, और काफी महंगे भी होते हैं, आज इस पोस्ट में हम स्पेशली ड्राइनेस और dullness के लिए सीरम बनाएंगे वो भी सिर्फ 2 चीजों से, और ये सीरम 50 Rs से भी कम में बन जायेगा।

इंग्रेडिएंट्स

इसके लिए आपको चाहिए,

1 गुलाब के फूल की पंखुड़ियां

और 2 से 3 चम्मच वर्जिन नारियल का तेल,

वर्जिन नारियल का तेल ऑल purpose होता है, इसे खाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इसकी कंसिस्टेंसी बाकी ऑयल की तुलना में पतली होती है, जो कि सीरम के लिए बिल्कुल सही है, ताकि ये त्वचा के ज्यादा लेयर तक absorb हो सके। साथ ही वर्जिन नारियल तेल बहुत ही ज्यादा nourishing और हाइड्रेटिंग होता जो की सभी तरह की स्किन को सूट भी करता है और मॉइश्चर भी देता है।

कैसे बनाएं सर्दियों के लिए सिर्फ 2 चीजों से

कैसे इस्तेमाल करें

हर रोज फेस वॉश से चेहरा धोने के बाद, टोनर लगाएं और उसके बाद ये होममेड सीरम की 2 से 3 बूंदे लेकर पूरे चेहरे पर फैलाएं और उंगलियों से चेहरे की अच्छे से मसाज करें। मसाज करने से ये सीरम आपकी त्वचा में absorb होगा और अपना असर करेगा, इसके बाद 2 मिनिट रुक कर अपना मॉइश्चराइजर लगा लें। किसी भी स्किनकेयर स्टेप को रुक रुक कर ही फॉलो करें, एक के बाद एक लगातार ना लगाएं, हर प्रोडक्ट चाहे वो टोनर हो या सीरम absorb होने के लिए या त्वचा पर सेट होने के लिए 1 से 2 मिनट जरूर रुकें उसके बाद ही दूसरा प्रोडक्ट लगाएं।

फायदा

वर्जिन नारियल का तेल त्वचा को भरपूर पोषण और नमी देता है, और ताज़ी गुलाब की पंखुड़ियां आपको फ्रेशनेस देने के साथ साथ आपकी त्वचा में निखार लाते हैं। गुलाब और नारियल तेल से बने इस सीरम को होंठो पर भी लगा सकते हैं, रोज रात को सोने से पहले लगाने से सुबह आपके होंठ सॉफ्ट और नरम रहते हैं, और कुछ ही दिनों में होंठो का कालापन भी ठीक होने लगता है। हर रोज, इस सीरम को चेहरे और गर्दन पर लगाने से गुलाब जैसा glow और नारियल तेल का पोषण दोनो मिलेगा😊

इसे इस्तेमाल करने के और भी तरीके हैं

आप चाहें तो इसका मेकिंग और using वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल ” mirror my bestie by shraddha” पर देख सकते हैं। देखने के लिए यहां क्लिक करें
अगर आप मेकअप में interested हैं तो यूट्यूब चैनल ” Shraddha Pranchal Sao” पर देख सकते हैं।
                           श्रद्धा साव
                         मेकअप आर्टिस्ट & Youtuber
Exit mobile version