गर्मियों में कैसे करें long लास्टिंग मेकअप

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और शादियों का सीजन भी, ऐसे में हर किसी को ख्वाहिश होती है की वो बेस्ट दिखे, चाहे दुल्हन हो या दुल्हन की सहेलियां, सबको अपना परफेक्ट लुक चाहिए। लेकिन सिर्फ अच्छा आउटफिट काफी नही, सही मेकअप भी जरूरी है, लेकिन गर्मियों में अक्सर या तो मेकअप ड्राई स्किन में ऑक्सिडाइज्ड हो जाता है, या फिर ऑयली स्किन में पसीने से बह जाता है, और हमारी सारी मेहनत बेकार हो जाती है।
तो अगर आप चाहते हैं कि आपका मेकअप खराब न हो तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

बर्फ का इस्तेमाल –

  • मेकअप लगाने स तुरंत पहले अपने चेहरे को साफ करके ice cube से मसाज कर लें।
  • अगर नॉर्मल या ड्राई स्किन है तो 1 बड़ा ice cube और अगर ऑयली या कॉम्बिनेशन स्किन है तो 2 बड़े ice cube को किसी पतले कपड़े में लपेट कर चेहरे को मसाज करें।
  • ये खुले या बड़े रोम छिद्रों ( ओपन पोर्स) को सिकुड़ने (shrink) में मदद करता है, जिससे मेकअप के लिए चेहरा स्मूथ हो जाता है और कुछ घंटों तक पसीना भी नही आता।
  • लेकिन ध्यान रखें बर्फ को हमेशा किसी रुमाल या कपड़े में लपेटकर ही चेहरे पर लगाएं, सीधे न लगाएं वरना Ice Burn हो सकता है, या फिर बर्फ के टेढ़े मेढे आकार की वजह से कट भी पद सकता है।

सही मॉइश्चराइजर और प्राइमर –

  • चाहे गर्मियां हो या सर्दियां अपनी त्वचा के हिसाब से ही मॉइश्चराइजर और प्राइमर का इस्तेमाल करें। ये आपके मेकअप और चेहरे के बीच एक परत बनाता है ताकि मेकअप के केमिकल्स आपके चेहरे को नुकसान न पहुंचाएं। साथ ही प्राइमर लगाने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और ऑक्सीडाइज्ड भी नही होता। ध्यान रखें फेस क्रीम और मॉइश्चराइजर दोनों अलग अलग चीजें है।
  • मॉइश्चराइजर चेहरे पर नमी बनाए रखता है, मेकअप के इंग्रेडिएंट्स त्वचा को शुष्क ड्राई बनाते हैं इसलिए अतिरिक्त मॉइश्चर की जरूरत पड़ती है। अगर आपने पहले से ही मॉर्निंग रूटीन के दौरान मॉइश्चराइजर लगा लिया है तब भी मेकअप से पहले आपको फिर से मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए ताकि आपका मेकअप patchy या फटा हुआ न दिखे।
  • प्राइमर सिलिकॉन बेस्ड आते हैं जो गर्मियों के लिए काफी अच्छे होते हैं, ये Pores को छोटा कर पसीना या ऑयल कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं, साथ ही आपके चेहरे के खुरदुरेपन को स्मूथ बनाते हैं ताकि फाउंडेशन वगरह अच्छी तरह से बिलकुल प्लेन ब्लेंड हो।

फाउंडेशन, कंसीलर और सेटिंग पाउडर –

  • ये तीनो भी आपकी त्वचा के प्रकार पर निर्भर होने चाहिए, जैसे कि ड्राई स्किन के लिए क्रीम बेस्ड फाउंडेशन, कंसीलर और लूज या ट्रांसलूसेंट पाउडर। ऑयली स्किन के लिए वाटर बेस्ड फाउंडेशन, कंसीलर और केक या कॉम्पैक्ट पाउडर सही होता है। साथ ही अच्छी क्वालिटी और लॉन्ग लास्टिंग असर वाले प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें l
  • हमेशा ध्यान रखें स्पेशल ऑकेजन के लिए कोई नया बेस product न लें, वही लगाए जो आपने पहले इस्तेमाल किया है और आपकी त्वचा में नेचुरल लगता हो।
  • अगर आप पहले से मेकअप करते हैं तो जो प्रोडक्ट्स आप शुरू से इस्तेमाल करते हैं और उसमे मंझे हुए हैं तो वही लगाइए, बस ice cube ka इस्तेमाल और प्राइमर को चेंज कर सकते हैं। और अगर आप कोई अच्छा लेकिन बजट में फाउंडेशन लेना चाहते हैं तो एक पोस्ट में मैने 7 फाउंडेशन के लिस्ट बनाएं हैं😊 यहां क्लिक करके देख सकते हैं।
  • कंसीलर आप फाउंडेशन के बाद ही लगाएं ताकि ये आपके मेकअप को हाईलाइट भी दे दे, क्योंकि गर्मियों में अक्सर चेहरा बुझा हुआ सा दिखने लगता है, कंसीलर डार्क सर्कल्स, spots, आदि को छिपाने के साथ हाईलाइट करने का भी काम करता है।
  • कंसीलर के बाद उसे पाउडर से सेट करना जरूरी है, ताकि वो आपके चेहरे पर लाइंस न बनाए, क्रीज न बनाए, कंसीलर काफी गाढ़ा होता है इसलिए बहुत जल्दी क्रीज करने लगता है, तुरंत पाउडर से सेट करने से क्रीजिंग नही होती।
  • अगर आपका चेहरा मेकअप के बाद भी बुझा हुआ सा लगता हो तो आप Banana Powder का इस्तेमाल कर सकते हैं को की थोड़ा येलो tint में होता है, अतिरिक्त ऑयल सोखने के साथ साथ ये चेहरे को चमकदार और glowy लुक देता है।

सेटिंग स्प्रे –

  • मेकअप mist, मेकअप स्प्रे या मेकअप सेटिंग स्प्रे जरूर लगाए। ये भी स्किन टाइप और फिनिश टाइप में बाजार में मिलते हैं – जैसे नेचुरल /matte/dewy फिनिश। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आपको Dewy finish वाले स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आपका मेकअप हाइड्रेटेड लगे।
  • ऑयली त्वचा है तो आप matte finish वाले सेटिंग स्प्रे ले सकते हैं, ये ऑयल कंट्रोल करने का काम भी करते हैं।
  • नॉर्मल त्वचा है तो आप अपनी पसंद के लुक के अनुसार सेटिंग स्प्रे ले सकते हैं, बाजार में 30 ml से लेकर 200ml तक अलग अलग साइज और कीमत में उपलब्ध हैं।
  • फाउंडेशन को सेट करने के बाद, कंटूर और ब्लश लगा लें, उसके बाद सेटिंग स्प्रे लगा लें और अपने आप सूखने दें, कुछ ही सेकंड में आपका मेकअप सेट हो जायेगा, और घंटो बाद भी खराब नही होगा।

आई मेकअप –

  • सेटिंग स्प्रे के बाद ही आई मेकअप करें, या अगर आई मेकअप पहले किया है तो अपनी हथेली से आंखो को ढक कर सेटिंग स्प्रे लगाएं।
  • सेटिंग स्प्रे से अकसर आई मेकअप खराब होने के चांसेस होते हैं। मैने देखा है ज्यादातर मस्कारा सेटिंग स्प्रे से बह जाता है, इसलिए कोशिश करें की मस्कारा से पहले ही सेटिंग स्प्रे लगा लें और अगर आप ग्लिटर वाली आईमेकपप कर रहे हैं तो सेटिंग स्प्रे लगाने से पहले किसी पेलेट से आंखों को ढक लें।
  • काजल, मस्कारा, आईलाइनर ये सभी वॉटरप्रूफ और स्मूजप्रूफ ही लें। ताकि पसीना इनको खराब न करे।

लिपस्टिक और हाईलाइटर –

  • ये दोनो ही मेकअप के सबसे आखिरी स्टेप्स हैं, सेटिंग स्प्रे के तुरंत बाद हाईलाइटर लगाने से उसकी चमक और निखर जाती है और हाईलाइटर का शेड भी आसानी से दिखाई देता है।
  • आज कल बजट में ही लॉन्ग लास्टिंग और ट्रांसफरप्रूफ लिपस्टिक मिल जाते हैं तो इन्ही का इस्तेमाल करें। ट्रांसफरप्रूफ लिपस्टिक खाना खाने से खराब नहीं होते अगर आप किसी वेडिंग पार्टी वागरह में जा रहे हैं तो ट्रांसफरप्रूफ लिपस्टिक बहुत काम आ सकता है।

इन बातों  का ध्यान रखें

  • अगर आप मेकअप करते हैं तो उसे अच्छे से साफ करना भी उतना ही जरूरी है, वरना चेहरे पर मुंहासे या कालापन आ सकता है, साथ ही ऑयली त्वचा पर तो मुंहासे होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
  • आप कितने भी थके हुए हों, सोने से पहले अपना मेकअप अच्छी तरह साफ करके ही सोएं।
  • मेकअप से त्वचा खराब नही होती, मेकअप को साफ न करने से उसके नुकसान होते हैं।
  • लिपस्टिक ठीक से साफ न हो तो होंठ धीरे धीरे काले होने लगते हैं और फिर उन्हें फिर से पहले जैसा करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
  • आई मेकअप अच्छे से क्लीन न हो तो डार्क सर्कल्स बढ़ सकते हैं, लेशेज टूटने या झड़ने लगते हैं, साथ ही अगर आपकी आंखे सेंसिटिव है तो खुजली ही हो सकती है।
  • अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नही है तो आप साधारण नारियल के तेल से अपना मेकअप साफ कर सकते हैं।
  • 1 चम्मच के लगभग नारियल तेल को अच्छी तरह चेहरे पर मालिश करें और किसी टिश्यू या कॉटन की मदद से पोंछ लें, इससे 90% तक मेकअप साफ हो जाएगा।
  • 100% सफाई के लिए फेस वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करें, क्यूंकि तेल लगा हुआ होता है, तो तोड़ ज्यादा फेस वॉश या 2 बार फेस वॉश करने की जरूरत पड़ सकती है।

फेस वॉश से चेहरा कितनी देर तक धोना चाहिए, कैसे पता चलेगा फेस के सारे ऑयल और सेबम निकल गए हैं, इस पर मैने यूट्यूब पर वीडियो बनाई है, यहां देख सकते हैं

आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं, और अपने सवाल भी आप कमेंट में लिख सकते हैं।

                             श्रद्धा साव
                           मेकअप आर्टिस्ट और Youtuber
Youtube channel – “Shraddha pranchal Sao-Raipur makeup queen”
&
“mirror my bestie bu shraddha sao- Beauty & Health”