गर्मियों के लिए बॉलीवुड inspiring लूक्स आपके सजावट मे चार चाँद लगा देंगे

गरमियाँ शुरू होने वाली हैं और कुछ जगहों पर शुरू हो भी चुकी हैं, ऐसे मे हमें फ्रेश और representative दिखने के लिए अपने लूक्स मे कुछ बदलाव करने की जरूरत है, मेकअप से लेकर कपड़ों तक सब कुछ गर्मियों के अनुसार होना चाहिए ताकि इस मौसम मे भी हमारा लूक बेहद attractive और comfertable बना रहे | ऐसे मे हम अपने पसंदीदा कलाकारों फिल्मी अभिनेत्रियों से गर्मियों के लिए लूक्स का इन्सपिरेशन ले सकते हैं, जो कि इस साल ट्रेंडिंग मे भी है, और काफी comfertable भी | साथ हर तरह के ड्रेस चाहे वो इंडियन हो या वेस्टर्न गर्मियों के लिए inspire करने के लिए इन अभिनेत्रियों को देख कर अपने लिए चुन सकते हैं |

गर्मियों के लिए बॉलीवुड inspiring लूक्स आपके सजावट मे चार चाँद लगा देंगे

आखिर बॉलीवुड ही क्यूँ ? क्यूंकी यहाँ पर आपको इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, साउथ से लेकर नॉर्थ हर तरह के एरिया के लिए अलग अलग comfert जोन के लिए ड्रेससेस के आइडियास मिल जाएंगे जो कि गर्मियों के लिए बेहद शानदार और फ्रेश हैं | अगर आप इनमे से किसी भी एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं तो आप उनके करेंट पोस्ट्स से इन्सपिरेशन ले सकते हैं | यहाँ पर मैंने कुछ selected लूक्स सर्च किए हैं जो आपके लिए यूज़फुल हो सकते हैं |

हैवि embroidery ओरगंजा सारी |

कियारा का Embroidary Organza saree लूक –

ये बात तो सच है कि सारियाँ हर मौसम मे और हर मौके पर सबसे अच्छा लूक देती हैं, लेकिन गर्मियों मे इनका मटिरियल कैसा है ये देखना जरूरी है ताकि पहनने मे भी comfertable हो और गर्मियों के लिए ज्यादा लाउड या भड़कीला ना लगे | ऊपर दी हुई पिक्चर मे कियारा आडवाणी ने जो ओर्गेंजा सारी पहनी है वैसी आप भी ट्राइ कर सकते हैं, इस तरह के हल्के रंग और बार्डर पर थोड़ी ebroidary पार्टी या वैडिंग functions के लिए बिलकुल पर्फेक्ट हैं | साथ ही ओर्गेंजा सिल्क मटिरियल कि सरियाँ हो या सूट गर्मियों मे काफी comfertable होती हैं, क्यूंकी ये हल्की भी होती हैं और दिखने मे काफी ब्राइट और attractive होती हैं साथ किसी भी रंग कि ओर्गेंजा सारी चाहे गहरे रंग हो या हल्के रंग के गर्मियों मे सभी अच्छे लगते हैं |

गर्मियों के लिए बॉलीवुड inspiring लूक्स आपके सजावट मे चार चाँद लगा देंगे

माधुरी दीक्षित से लें एथनिक लूक के आइडियास –

माधुरी दीक्षित एक ऐसी अदाकारा हैं जो कि हर उम्र के महिलाओं को प्रेरित करती हैं, चाहे वो कॉलेज जाने वाली लड़कियां हों या फिर हमारी ब्यूटीफूल mothers हर उम्र के लोग इन्हे पसंद करते हैं और इनका स्टाइलिंग आइडिया होता भी बेहद attractive और खास है, अगर आप इनके सोशल मीडिया अकाउंट मे जाकर देखेंगे तो आपको ढेर सारे आइडियास मिल जाएंगे हर मौके के लिए, लेकिन यहाँ पर मैंने गर्मियों के लिए इस लूक को चुना है जो कि बेहद ही शानदार और पार्टी रैडि है इसे आप किसी भी वैडिंग फंकशन के लिए ट्राइ कर सकते हैं और अपने लूक मे चार चंद लगा सकते हैं | साथ ही इस तरह के ब्राइट और कलर्फुल लहंगे के साथ आपको ज्यादा हैवि मेकअप करने कि भी जरूरत नहीं होती है, सॉफ्ट subtle मेकअप ही अच्छा लगता है |

ब्राइट कलर्फुल इंडो वेस्टर्न ड्रेस

करिश्मा का इंडो वेस्टर्न अवतार –

करिश्मा कपूर भी उन अभिनेत्रियों मे से है जो कि हर उम्र कि महिलाओं को प्रेरित करती हैं यहा तक कि इनकी पुरानी 90’s के लूक्स आज भी प्रेरणादायक हैं | और मुझे तो ऐसा लगता है कि आज जो भी ड्रेस अँड हैयर style लूक्स recreate किए जा रहे हैं वो सभी करिश्मा कपूर ने अपने दौर मे पहले ही अपना लिए हैं और इस दौर मे उनके लूक्स को अपडेट करके दूसरी अभिनेत्रियों पर आजमाया जा रहा है | ऊपर पिक्चर मे दिखाई हुई रंगीन इंडो वेस्टर्न ड्रेस आप किसी भी occasion के लिए सकते हैं, इस तरह के Rainbow प्रिंटेड ड्रेससेस गर्मियों मे काफी फ्रेश और कूल लगते हैं | साथ ही हल्के और comfertable भी होते हैं |

सस्ते मे अच्छा लूक ओर्गेंजा सारी के साथ

करीना और नोरा के ओर्गेंजा लूक –

इस पिक्चर मे आप देख सकते हैं कि ओर्गेंजा सारी का हैंड प्रिंटेड variant भी बेहद खूबसूरत होता है और ओर्गेंजा तो गर्मियों के लिए है ही शानदार selection लेकिन इस तरह कि हैंड प्रिंटेड सरियाँ आपको काफी सस्ती दाम मे भी मिल जाती हैं और साथ ही आप इसे घर पर या रेगुलर तौर पर भी पहन सकते हैं क्यूंकी इनका वजन भी ना के बराबर होता है, दूसरी सिल्क सारियों के तुलना मे ओर्गेंजा सिल्क बेहद हल्का और सस्ता और attractive होता है | इसके अलावा इन सारी को लड़कियां और महिलाएं कोई भी पहन सकती हैं और सिर्फ मेकअप और गहने बदलकर ऐसी सादी साड़ी को पार्टी वियर बनाया जा सकता है | अगर सस्ते मे अच्छा लूक चाहिए तो इस तरह कि हैंड प्रिंटेड ओर्गेंजा सारी ट्राइ करें |

ऐसे करें सूट का selection

सूट कि है चाह तो इनसे लें इन्सपिरेशन –

अगर सूट पहनने के शौकीन हैं तो गर्मियों मे इस तरह के हल्के और ब्राइट रंगो का चुनाव कर सकते हैं चाहे emroidary हो या प्रिंटेड हर तरह के मौके के लिए इन रंगो के सूट बेहद attractive और फ्रेश लूक देते हैं कुछ ब्राइट पेस्टल रंगों जैसे ग्रीन, स्की ब्लू, सी ग्रीन, ब्राइट रेड, जैसे रंगों का चुनाव भी कर सकते हैं | हल्की embroidary या प्रिंट वाले सूट स्पेशल मौके पर भी पहना जा सकता है लेकिन कोशिश करें कि हल्के रंगों का ही चुनाव करें क्यूंकी स्पेशल मौके के कपड़े अक्सर अपने आप मे भरी दिखते हैं ऐसे मे गर्मियों मे हल्के रंग के ड्रेस आपको फ्रेश और रिप्रेजेंटेटिव बना सकते हैं साथ ही पहन्ने मे भी काफी comfertable होते हैं | इन suits मे भी ओर्गेंजा और कॉटन सिल्क जैसे कपड़ों का चुनाव कर सकते हैं |

पार्टी वियर अनारकली

अनरकली मे भी हैं ढेरों options –

शादियों मे पार्टियों मे गर्मियों मे भी अनारकाली भी काफी खूबसूरत और रॉयल लगते हैं और हर उम्र कि महिलाओं पर जचते हैं | लेकिन जैसा कि पहले बताया कि गर्मियों मे आपको हल्के रंग का ही चुनाव करना है ऐसे मे ऊपर दी हुई पिक्चर से आप रंगों का चुनाव कर सकते हैं | ध्यान रखें कि गर्मियों मे ज्यादा चमकदर embroidary या सितारों या ग्लास वर्क टाइप वाली ड्रेससेस को अवॉइड करें क्यूंकी ये और भी ज्यादा भड़कीले और लाउड लगते हैं | हल्के रंगों के साथ हल्के बार्डर वर्क, ग्लास नेक, नेट emroidary सुपर नेट नेक जैसे अनारकली और गाउन का चुनाव करें | इनके साथ हैवि और लाइट कोई भी जूलरि पहने सकते हैं और मेकअप भी हल्का ही रखें | ऐसे ड्रेस दिन और राता दोनों टाइम के functions मे अच्छे लगते हैं |

कैसा हो मेकअप –

गर्मियों मे ज़्यादातर ओइली चिपचिपी त्वचा से बचने का प्रयास होता है, जिसके कारण हम मेकअप करना ही अवॉइड कर देते हैं और खूबसूरत से खूबसूरत ड्रेस होने के बावजूद कमी दिखने लगती है, ऐसे मे आप गर्मियों के अनुसार मेकअप कर सकते हैं और उसके लिए भी इन अभिनेत्रियों से प्रेरणा ले सकते हैं | ऊपर दिखाये हुए सारे pictures मे आप देख ही सकते हैं कि लगभग सबका मेकअप बिलकुल सॉफ्ट उर नैचुरल है, ना कोई डीप शेड लिपस्टिक ना कोई smokey आइ | बस सॉफ्ट नैचुरल नो मेकअप वाला मेकअप है जो कि गर्मियों मे बेहद खूबसूरत और हर स्किन टाइप पर अच्छा लगता है साथ ही सॉफ्ट होने के कारण पसीने से बह जाने पर भी चेहरा खिला खिला सा ही दिखता है, मेकअप के दाग नहीं दिखते | इनके अलावा मैंने कुछ मेकअप लूक्स भी सर्च करके सिलैक्ट किए हैं |

कलर्फुल लेकिन सॉफ्ट फ्रेश मेकअप –

मैंने कृति सेनन के काफी सारे pictures देखे जिनमे से ये कुछ मेकअप लूक्स बेहद attractive और आसान लगे जो कि कोई भी अपने ऊपर क्रिएट कर सकता है | पहला लूक – सॉफ्ट मैट पिंक लिपस्टिक के साथ कलर्फुल आइ लाइनर और काजल का कॉम्बिनेशन आपको किसी भी पार्टी के लिए और किसी भी ड्रेस मे attractive लूक दे सकता है | दूसरा लूक – सॉफ्ट ब्राउन eyeshadow और peachy सॉफ्ट लिपस्टिक के साथ पतली सी eyeliner everyday ऑफिस या कॉलेज लूक के लिए पर्फेक्ट है | तीसरा लूक – सॉफ्ट पर्पल आइ शाडो और nude लिपस्टिक के साथ आप अपने आप को पार्टी या स्पेशल मौके के लिए तैयार कर सटे हैं और ये मेकअप लूक्स हर स्किन टाइप और हर स्किन टोन पर अच्छा लगता हैं | बस इतना ध्यान रखें कि अगर आपने रंगीन आइ लाइनर का चुनाव किया है तो लिपस्टिक को सॉफ्ट और nude ही रखें ताकि मेकअप मैंटेन दिखाई दे |

गर्मियों मे कैसे करें लॉन्ग लास्टिंंग मेकअप

श्रद्धा कपूर inspired Glam मेकअप लूक्स –

अगर आपको glam मेकअप ही चाहिए चाहे साड़ी हो या वेस्टर्न ड्रेस, तो आप श्रद्धा कपूर के इन मेकअप लूक्स को कॉपी कर सकते हैं | पहला लूक – ब्राइट कलर्फुल सारी मे सॉफ्ट मेकअप, पतली सी आइ लाइनर उर पीच लिपस्टिक और साथ ही कलर्फुल earings | दूसरा लूक – डीप लेकिन ब्राइट रेड लिपस्टिक के साथ हल्की सी आइ लाइनर लेकिन ब्राइट फ़ेस जो कि ब्लॅक and व्हाइट ड्रेस मे बेहद खूबसूरत लगता है | तीसरा लूक – हल्की ड्रमैटिक और winged eyeliner के साथ सॉफ्ट पिंक मैट लिपस्टिक किसी भी ड्रेस के साथ ये मेकअप लूक कैरि कर सकते हैं |

इन बातों का ध्यान रखें –

  • कभी भी गाढ़े रंग के लाउड कपड़े गर्मियों मे ना पहने | हल्के और गाढ़े रंग का मिक्स texture वाला ड्रेस ले सकते हैं |
  • कभी भी डीप और दबी हुई शेड कि लिपस्टिक ना लगाएँ ये आपको और भी वार्म लूक दे सकते हैं |
  • कूल मेकअप लूक के लिए ब्राइट पिंक सी ग्रीन जैसे रंगों का चुनाओ करें |
  • ब्रोंजर का इस्तेमाल ना करें हमेशा हल्के और ब्राइट ब्लूश लगाएँ गर्मियों मे |
  • कंटूर को भी सॉफ्ट और नॉर्मल ही रखें |हैवि chiesel contour गर्मियों मे मेकअप को वार्म कर देता है |
  • कभी भी मोटे काजल वाले मेकअप लूक कि तरफ आकर्षित ना हो ये सर्दियों मे बेहद अच्छे लगते हैं लेकिन गर्मियों मे आपके लूक को खराब कर सकते हैं,इनके बाजाय आप सिर्फ सॉफ्ट आइ लाइनर और मसकरा ट्राइ करें |
  • लिपस्टिक हमेशा मैट और ब्राइट ही रखें |
  • कपड़ों मे ज़्यादातर सफ़ेद हल्के स्काइ ब्लू पीच पिंक जैसे रंगों का चुनाव करें जो कि गर्मियों मे फ्रेश दिखाई देते हैं |

यहाँ आप मेरे मेकअप टूटोरियल विदेओस फ्री मे देख सकते हैं – यूट्यूब चैनल – ” Shraddha Pranchal Sao “

Leave a Comment