क्या लिपस्टिक को ब्लश को तरह लगाना सही है? फायदा और नुकसान?

मेकअप और मेकअप से जुड़े हैक्स का जमाना है, हर कोई कम समय में ज्यादा काम करना चाहता है, समय बचाने के लिए Hacks का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे ही हैक में से एक है लिपस्टिक हैक, जिसमे एक लिपस्टिक को होंठो के अलावा कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है –

  • गालों पर ब्लश की तरह
  • आंखों के ऊपर आई शैडो की तरह
  • आंखों पर कलर आई लाइनर की तरह
  • फ्रेश लुक के लिए नाक पर ब्लश की तरह लगाना
  • मेकअप से पहले पूरे चेहरे पर लिपस्टिक लगाकर चेहरे को लालिमा सा निखार देना
  • लिपस्टिक को ही कलर करेक्टर की तरह इस्तेमाल करना

ये सभी hacks कब काम आते हैं, किस स्किन टाइप के लिए है, किस तरह की लिपस्टिक लगानी है चेहरे पर, ये hacks लॉन्ग लास्टिंग होते है या नहीं, त्वचा को कोई नुकसान तो नही होता? जैसे कई सवालों के जवाब इस पोस्ट में आपको मिलेंगे ।

कब काम आते हैं लिपस्टिक हैक –

मेकअप के सभी हैक समय बचाने के लिए है, अगर आपको समय की कमी है, ऑफिस या कॉलेज के लिए देर हो रही हो, तो आप इस हैक को अपना सकते हैं। साथ ही अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो क्रीम ब्लश इस्तेमाल करने चाहिए और कुछ क्रीमी लिपस्टिक क्रीम ब्लश की ही तरह काम करते हैं लेकिन अगर आपकी त्वचा ऑयली है और ऑयल के कारण पाउडर ब्लश बहुत जल्दी ऑक्सीडाइज हो जाता है, बहुत जल्द उसका रंग गालों पर फीका दिखने लगे तो आप लिपस्टिक को ब्लश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन वो जो matte हो, ना कि क्रीमी। लिपस्टिक को भी त्वचा पर लगाने से पहले स्किन टाइप का ध्यान रखना चाहिए।

त्वचा को कोई नुकसान –

वैसे तो नुकसान हो सकता है लेकिन अगर ध्यान रखा जाए तो कोई भी परेशानी नही होगी जैसे कि –

  • फेस केयर रूटीन करने के बाद सीधे लिपस्टिक को गालों पर ना लगाएं, कई मेकअप हैक में ऐसा दिखाया जाता है कि दिन के समय के लिए गुलाबी चेहरा पा सकते हैं लिपस्टिक को चेहरे पर ब्लेंड करके लेकिन, सीधे गालों पर लिपस्टिक लगाने से ब्रेकआउट और एक्स्ट्रा ड्राइनेस की समस्या हो सकती है, हमेशा बेस मेकअप जैसे – प्राइमर, फाउंडेशन या BB Cream लगाने के बाद ही उसके ऊपर लिपस्टिक को लगा सकते हैं, इससे लिपस्टिक त्वचा के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में नही आयेगा।
  • अच्छी तरह से ब्लेंड होने वाली लिपस्टिक को ही गालों पर लगाएं, वरना ब्लेंड करने के लिए बहुत रगड़ना पड़ेगा जो की स्किन को ड्राई कर सकता है और अपना बेस मेकअप भी खराब हो जायेगा।
  • अगर फाउंडेशन नही लगाना है तो Lip एंड Cheek tint का इस्तेमाल करें, लिपस्टिक को सीधे मॉइश्चराइजर के ऊपर ना लगाएं।
  • लिपस्टिक बहुत ही thick होते हैं, और ब्लेंड करने के बाद भी काफी ज्यादा कलर आता है इसलिए हमेशा हल्के हाथों से थोड़ा सा प्रोडक्ट लेकर ही लगाएं।

लिपस्टिक को गालों पर लगाने से पहले ध्यान रखें –

  • लिपस्टिक को सीधे मेकअप या मॉइश्चराइजर, ऑयल लगे हुए चेहरे पर लगाने से लिपस्टिक में makeup के केमिकल्स और चेहरे का ऑयल ट्रांसफर होता है, जिससे लिपस्टिक समय से पहले एक्सपायर हो जाते हैं। और बार बार ऐसी लिपस्टिक को होंठो पर लगाने से इन्फेक्शन हो सकता है।
  • इसलिए कभी भी चेहरे पर लगाने से पहले उसे हथेली के पीछे या कलाई में लगा लें और फिर उंगलियों से लेकर गालों पर लगाएं, लिपस्टिक को कभी भी सीधे गालों पर टच ना करें।
  • गालों पर लगाने से पहले हथेली के पीछे लगाकर उसे ब्लेंड करके टेस्ट कर लें कि जो लिपस्टिक आप ब्लश की तरह लगाने की सोच रहे हैं वो गालों पर ठीक से ब्लेंड होगा भी या नहीं ।
  • कभी कभी पूरा मेकअप करने के बाद क्रीम ब्लश या लिपस्टिक को गालों पर लगाने से वो पहले से लगे हुए  फाउंडेशन को मिटाने लगता है, जिससे मेकअप और खराब हो जाता है, इसलिए पहली बार इस्तेमाल करने से पहले हथेलियों पर टेस्ट जरूर करें।
  • लिपस्टिक को गालों पर लगाने के बाद पाउडर से सेट जरूर करें वरना वो smuge हो सकता है क्रीज कर सकता है। इसके लिए आप कॉम्पैक्ट, लूज कोई भी पाउडर ले सकते हैं।

किस स्किन टाइप के लिए है ये हैक?

जैसे लिपस्टिक को होंठो पर लगाते वक्त हम उसके ड्राइनेस या नमी का ध्यान रखते हैं, अगर बहुत ड्राई lips हैं तो क्रीमी मॉइश्चराइजिंग लिपस्टिक लगाना चाहिए, और ऑयली या नॉर्मल लिप्स हैं तो matte लिपस्टिक लगा सकते हैं वैसे ही, गालों पर लिपस्टिक को ब्लश की तरह लगाने के लिए भी त्वचा के टाइप का ध्यान रखना चाहिए।

हर तरह के लिपस्टिक बाजार में आते हैं, जैसे कि –पाउडर matte, क्रीमी matte, creamy, glossy, Demi matte, satin, आदि और इनके नाम के अनुसार ही इनके टेक्सचर होते हैं और त्वचा पर वैसे ही काम करते हैं।

स्किन टाइप और लिपस्टिक –

  • अगर स्किन टाइप ड्राई है तो आपको क्रीमी लिपस्टिक को ब्लश की तरह लगाना चाहिए, लेकिन पाउडर से हल्के हल्के सेट जरूर करें।
  • अगर ऑयली स्किन है तो लिपस्टिक को गालों पर लगाने से बचें क्योंकि ऑयली त्वचा पर बहुत जल्दी ब्रेकआउट और पिंपल्स हो जाते हैं, उस पर जितना हल्का और कम मेकअप लगाया जाए उतना ही अच्छा है, लेकिन फिर भी आपको लिपस्टिक लगानी है तो आप पाउडर matte lipstick को उंगलियों से हल्के हल्के लेकर गालों पर ब्लेंड कर सकते हैं।
  • अगर आपकी त्वचा नॉर्मल है तो आप कोई भी लिपस्टिक ले सकते हैं, लेकिन उसे हाथों पर ब्लेंड करके देख लें और अगर ब्लेंडेबल हो तो ही गालों पर लगाएं।
  • अगर आपकी त्वचा एक्ने prone है, बहुत ज्यादा पिंपल्स और एक्ने होते हैं, किसी भी प्रोडक्ट का रिएक्शन होने लगता है तो आप लिपस्टिक को गालों पर लगाने से बचें, और हमेशा पाउडर ब्लश या lip and cheek tint का इस्तेमाल करें।
  • कोई भी हैक हर स्किन टाइप को सूट करे ऐसा जरूरी नहीं है, इसलिए ऐसे हेक्स अपने ऊपर try करने से पहले ये बात जरूर ध्यान रखें कि आप पहली बार सीधे किसी फंक्शन या पार्टी के लिए ना करें पहले घर पर ही try कर लें और उसके बाद ही किसी खास मौके पर ऐसे हैक अपनाएं।

लिपस्टिक को आईलाइनर की तरह लगाना –

आईलाइनर ऐसा होना चाहिए जो smudge ना हो, आईलिड पर ऑयल आने कारण अक्सर काजल या लाइनर ऊपर तरफ छप जाते हैं और फैलने लगते हैं, ऐसे ही लिपस्टिक भी smudge होते हैं, तो अगर आपके पास Smudgeproof और transferproof लिपस्टिक हैं तो ही उसे आईलाइनर की तरह लगाएं वरना सिर्फ ब्लश और आईशैडो की तरह ही लगा लें।

कलर करेक्टर की तरह लगाना –

वैसे तो लिपस्टिक से अच्छे से कलर करेक्ट हो जाता है, लेकिन ये बहुत जल्दी क्रीज करने लगते हैं, जिनके अंडर आई का हिस्सा नेचुरली स्मूथ और बिना लाइंस की हो, वो ऐसे लिपस्टिक को अंडर आई एरिया पर कलर करेक्टर की तरह लगा सकते हैं, लेकिन अगर आपकी आंखों और होंठो के पास फाइन लाइन है, या नेचुरली क्रीज बनी हुई है तो कभी भी लिपस्टिक को कलर करेक्टर की तरह ना लगाएं, वरना 1 घंटे से पहले ही मेकअप खराब हो सकता है।

लिक्विड या बुलेट कौन सी सही है?

Lipstick matte हो या क्रीमी इसका लिपस्टिक के लिक्विड या ड्राई होने से कोई लेना देना नहीं है, कभी कभी लिक्विड लिपस्टिक भी लगाते ही सूख जाते हैं उसे ब्लेंड करने का मौका नहीं मिलता और ऐसा ड्राई बुलेट लिपस्टिक के साथ भी होता है, और कभी कभी ये लिपस्टिक सूखने में समय लेते हैं इसलिए इन्हे ब्लेंड करने का समय मिल जाता है, इसलिए पहले की पैराग्राफ  में मैने बताया कि हमेशा चेहरे पर इस्तेमाल से पहले हथेलियों के पीछे ब्लेंड करके टेस्ट कर लें ।

Conclushion –

लिपस्टिक को ब्लश या आईशैडो की तरह लगाने से पहले उसका टेस्ट जरूर करें। अगर आपकी त्वचा को सूट करता है तभी इसे बार बार इस्तेमाल करें, और हमेशा ऐसे hacks का इस्तेमाल ना करें, जब भी समय की कमी हो या कम समय के लिए मेकअप करना हो तभी hacks का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये hacks ज्यादातर लॉन्ग लास्टिंग नहीं होते हैं।

2 thoughts on “क्या लिपस्टिक को ब्लश को तरह लगाना सही है? फायदा और नुकसान?”

Leave a Comment