Site icon mirrormybestiebyshraddhasao.in

क्या लिपस्टिक को ब्लश को तरह लगाना सही है? फायदा और नुकसान?

मेकअप और मेकअप से जुड़े हैक्स का जमाना है, हर कोई कम समय में ज्यादा काम करना चाहता है, समय बचाने के लिए Hacks का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे ही हैक में से एक है लिपस्टिक हैक, जिसमे एक लिपस्टिक को होंठो के अलावा कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है –

ये सभी hacks कब काम आते हैं, किस स्किन टाइप के लिए है, किस तरह की लिपस्टिक लगानी है चेहरे पर, ये hacks लॉन्ग लास्टिंग होते है या नहीं, त्वचा को कोई नुकसान तो नही होता? जैसे कई सवालों के जवाब इस पोस्ट में आपको मिलेंगे ।

कब काम आते हैं लिपस्टिक हैक –

मेकअप के सभी हैक समय बचाने के लिए है, अगर आपको समय की कमी है, ऑफिस या कॉलेज के लिए देर हो रही हो, तो आप इस हैक को अपना सकते हैं। साथ ही अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो क्रीम ब्लश इस्तेमाल करने चाहिए और कुछ क्रीमी लिपस्टिक क्रीम ब्लश की ही तरह काम करते हैं लेकिन अगर आपकी त्वचा ऑयली है और ऑयल के कारण पाउडर ब्लश बहुत जल्दी ऑक्सीडाइज हो जाता है, बहुत जल्द उसका रंग गालों पर फीका दिखने लगे तो आप लिपस्टिक को ब्लश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन वो जो matte हो, ना कि क्रीमी। लिपस्टिक को भी त्वचा पर लगाने से पहले स्किन टाइप का ध्यान रखना चाहिए।

त्वचा को कोई नुकसान –

वैसे तो नुकसान हो सकता है लेकिन अगर ध्यान रखा जाए तो कोई भी परेशानी नही होगी जैसे कि –

लिपस्टिक को गालों पर लगाने से पहले ध्यान रखें –

किस स्किन टाइप के लिए है ये हैक?

जैसे लिपस्टिक को होंठो पर लगाते वक्त हम उसके ड्राइनेस या नमी का ध्यान रखते हैं, अगर बहुत ड्राई lips हैं तो क्रीमी मॉइश्चराइजिंग लिपस्टिक लगाना चाहिए, और ऑयली या नॉर्मल लिप्स हैं तो matte लिपस्टिक लगा सकते हैं वैसे ही, गालों पर लिपस्टिक को ब्लश की तरह लगाने के लिए भी त्वचा के टाइप का ध्यान रखना चाहिए।

हर तरह के लिपस्टिक बाजार में आते हैं, जैसे कि –पाउडर matte, क्रीमी matte, creamy, glossy, Demi matte, satin, आदि और इनके नाम के अनुसार ही इनके टेक्सचर होते हैं और त्वचा पर वैसे ही काम करते हैं।

स्किन टाइप और लिपस्टिक –

लिपस्टिक को आईलाइनर की तरह लगाना –

आईलाइनर ऐसा होना चाहिए जो smudge ना हो, आईलिड पर ऑयल आने कारण अक्सर काजल या लाइनर ऊपर तरफ छप जाते हैं और फैलने लगते हैं, ऐसे ही लिपस्टिक भी smudge होते हैं, तो अगर आपके पास Smudgeproof और transferproof लिपस्टिक हैं तो ही उसे आईलाइनर की तरह लगाएं वरना सिर्फ ब्लश और आईशैडो की तरह ही लगा लें।

कलर करेक्टर की तरह लगाना –

वैसे तो लिपस्टिक से अच्छे से कलर करेक्ट हो जाता है, लेकिन ये बहुत जल्दी क्रीज करने लगते हैं, जिनके अंडर आई का हिस्सा नेचुरली स्मूथ और बिना लाइंस की हो, वो ऐसे लिपस्टिक को अंडर आई एरिया पर कलर करेक्टर की तरह लगा सकते हैं, लेकिन अगर आपकी आंखों और होंठो के पास फाइन लाइन है, या नेचुरली क्रीज बनी हुई है तो कभी भी लिपस्टिक को कलर करेक्टर की तरह ना लगाएं, वरना 1 घंटे से पहले ही मेकअप खराब हो सकता है।

लिक्विड या बुलेट कौन सी सही है?

Lipstick matte हो या क्रीमी इसका लिपस्टिक के लिक्विड या ड्राई होने से कोई लेना देना नहीं है, कभी कभी लिक्विड लिपस्टिक भी लगाते ही सूख जाते हैं उसे ब्लेंड करने का मौका नहीं मिलता और ऐसा ड्राई बुलेट लिपस्टिक के साथ भी होता है, और कभी कभी ये लिपस्टिक सूखने में समय लेते हैं इसलिए इन्हे ब्लेंड करने का समय मिल जाता है, इसलिए पहले की पैराग्राफ  में मैने बताया कि हमेशा चेहरे पर इस्तेमाल से पहले हथेलियों के पीछे ब्लेंड करके टेस्ट कर लें ।

Conclushion –

लिपस्टिक को ब्लश या आईशैडो की तरह लगाने से पहले उसका टेस्ट जरूर करें। अगर आपकी त्वचा को सूट करता है तभी इसे बार बार इस्तेमाल करें, और हमेशा ऐसे hacks का इस्तेमाल ना करें, जब भी समय की कमी हो या कम समय के लिए मेकअप करना हो तभी hacks का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये hacks ज्यादातर लॉन्ग लास्टिंग नहीं होते हैं।

Exit mobile version