कौन से फ़ेस सीरम एक साथ नहीं मिलना चाहिए
त्वचा के अलग अलग विकार के लिए अलग अलग सीरम एक साथ लगा सकते हैं
लेकिन सीरम मे जो खास इंग्रेडिएंट होते हैं उन्हे दूसरे इंग्रेडिएंट से नहीं मिला सकते
ऐसे ही कुछ इंग्रेडिएंट के कारण ही इन अलग सीरम को एक साथ नहीं लगाना चाहिए
और सिर्फ सीरम ही नहीं दूसरे स्किन केयर प्रोडक्टस मे भी ये इंग्रेडिएंट्स मिक्स नहीं करना चाहिए
1) रेटिनोल के साथ AHA / BHA एसिड
2) AHA के साथ BHA
3) बेंज़ोयल Peroxide और Retinol
Niacinamide के साथ
कोई भी
दूसरा
acidic इंग्रेडिएंट
विटामिन सी के साथ रेटिनोल और Niacinamide
अगर आप इन इंग्रेडिएंट्स को किसी भी तरीके से चेहरे पर एक के बाद एक लगा रहे हैं तो आपको त्वचा मे सिरियस Irritation हो सकती है
इसलिए कोई भी प्रॉडक्ट स्किन केयर मे शामिल करने से पहले उसमे मौजूद की-इंग्रेडिएंट्स को जरूर पढ़ें