क्या 2 अलग फ़ेस सीरम को मिलाकर लगाया जा सकता है?

सीरम स्किंन केयर का तीसरा स्टेप है

फ़ेस क्लीनिंग और टोनिंग के बाद सीरम लगाना बेहद जरूरी है 

सीरम त्वचा के कई सतह तक अंदर जाकर कोशिकाओं को पोषण देता है

कोलेजन जो एक तरह का प्रोटीन है जो की त्वचा के लिए बेहद जरूरी होता है

सीरम त्वचा के कोलेजन की जरूरत को पूरा करता है और त्वचा को लचीला बनाए रखता है 

अलग अलग तरह के सीरम त्वचा को अलग अलग फायदे देते हैं |

तो क्या  दो तरह के फायदे के लिए 2 अलग अलग सीरम लगाने होंगे ?

हाँ 2 फ़ायदों के लिए 2 अलग सीरम लगाने चाहिए लेकिन....

कुछ सीरम हैं जिन्हे आपस मे मिला नहीं सकते

सीरम हाइ concentrated होते हैं जिसके कारण कुछ मिश्रण त्वचा को नुकसान पाहुचा सकते हैं 

इसलिए 2 अलग सीरम को एक साथ लगाने से पहले जान लें कि कौन से सिरम को नहीं मिलाना है ?

तो आखिर वे कौन से सीरम हैं जिन्हे एक साथ नहीं मिला सकते ये अगली पोस्ट मे जानेंगे इसके लिए फॉलो करें