Site icon mirrormybestiebyshraddhasao.in

Peel OFF मास्क लगाते हैं तो इन 7 बातों का ध्यान रखे

Peel OFF मास्क लगाते हैं तो इन 7 बातों का ध्यान रखे

बाज़ार मे मिलने वाले पील ऑफ मास्क और पार्लर या salon मे कराया हुआ स्किन पीलिङ्ग या पील ऑफ दोनों अलग अलग होते हैं यहाँ हम घर पर खुद से इस्तेमाल करने वाले मास्क जो कि बाज़ार मे अलग अलग बजट मे मिलते हैं उसके बारे मे बात करेंगे | Peel OFF मास्क लगाते हैं तो इन 7 बातों का ध्यान रखे – आज कल टाइम बचाने के लिए फ़ेश्यल के तौर पर पर हम पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल करते है, जो की 15 से 20 मिनट मे साफ और ग्लौइंग त्वचा देते हैं और सस्ते भी होते हैं, इसके कई सारे फायदे हैं लेकिन कुछ नुकसान भी है, और ये नुकसान त्वचा पर लंबे समय के लिए बने रहते हैं, इसका कारण हमारी लापरवाही और कुछ बातों को नजरंदाज करना है | आप इन 7 बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको ये नुकसान नहीं होंगे |

Peel OFF मास्क लगाते हैं तो इन 7 बातों का ध्यान रखे

ये 7 बातें हैं – 1) कैसे, 2) कब, 3) किसे, 4) सावधानी 5) स्किन टाइप 6) फायदे 7) नुकसान

चलिये इन 7 बातों को गहराई से डीटेल मे जानते हैं ताकि आपकी त्वचा को पील ऑफ मास्क से कोई नुकसान ना हो |

1 पील ऑफ मास्क कैसे लगाते हैं –

बाज़ार मे जो पील ऑफ मास्क आते हैं उन्हे बस अपने हाथों पर 1 चम्मच के बराबर ले लें और अपनी उँगलियों मे लेकर पूरे चेहरे और गर्दन पर नीचे की तरफ स्वाइप करते हुए लगाए (downward direction) आप चाहें तो उँगलियों की बजाय फ़ेस पैक ब्रुश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं | सूखने के बाद नीचे गर्दन की तरफ से ऊपर खींचते हुए निकालें (upward direction) यानि की लगाते समय ऊपर से नीचे की तरफ लगाएँ और निकालते समय नीचे से ऊपर की तरफ निकाले, लेकिन पील ऑफ को निकालने के बाद साफ पानी से चेहरा जरूर धोएँ |

अगर चहरे पर बाल हैं तो नीचे से खींचने पर फ़ेश्यल हैयर खींचते हैं और दर्द होता है, ऐसे मे ऊपर से ही खींचकर निकाल लें लेकिन इससे जरा कम असर होता है | कोई भी फ़ेस मास्क जो सुखाने वाला हो जिसे सूखने के बाद साफ किया जाता हो उसे कभी भी आंखो के घेरे के पास ना लगाए, आंखो के घेरे बेहद सेनसिटिव होते हैं, ऐसे मास्क लगाने से उनमे सूजन आ सकते है, या पानी से साफ करते समय मास्क आँखों के अंदर जा सकता है जिससे जलन भी हो सकती है और दूसरे नुकसान भी |

पतली सी लेयर लगाने से पील ठीक से नहीं होता है मास्क टुकड़ों मे निकलते हैं ऐसे मे कंजूसी ना करें अच्छी सी मोटों सी लेयर लगाएँ और उसे सूखने दें लेकिन बेहद मोटी ना लगाएँ इसके लिए आप शेशे वाले पैक जिनहे एक बार इस्तेमाल करना होता है वो ले सकते हैं |

2 किसे लगाना चाहिए और किसे नहीं –

अगर आपकी त्वचा सेनसिटिव है तो पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल कभी नहीं करें इससे त्व्चा और ज्यादा सेनसिटिव हो जाती है | साथ ही अगर आपकी त्वचा बेहद dry है तो भी पील ऑफ मास्क नहीं लगाना चाहिए इससे dryness और बढ़ जाती है | अगर बालों पर बहुत ज्यादा फेशियल हैयर है तो पील ऑफ का इस्तेमाल ना करें |

साधारण, ओइली या कॉम्बिनेशन त्वचा मे पील ऑफ मास्क का असर अच्छा दिखाई देता है | लेकिन ओइली त्वचा पर अक्सर pimple और acne की समस्या होती है, अगर चहरे पर pimple हैं तो पील मास्क ना लगाएँ इससे pimple खींचते है और बढ़ सकते हैं |

3 कब लगाना चाहिए और कब नहीं

जैसा की ऊपर वाले पॉइंट मे बाताया की pimples हैं तो पील ऑफ मास्क नहीं लगाना चाहिए, इसके अलावा, अगर चहरे पर कोई चोट या पहले से जलन हो रही हो तो भी पील ऑफ का इस्तेमाल ना करें |

हमेशा साफ चेहरे पर ही लगाएँ – फ़ेस क्लिंज़र से चेहरा अच्छी तरह धो लें उसके बाद टॉवल से पोछकर सूखे चेहरे पर इसका इस्तेमाल करें, क्यूंकी फ़ेस वाश के बाद रॉम छिद्र खुल जाते हैं और त्वचा मे मौजूद impurities जैसे की blackheads whiteheads और डैड सेल सभी नरम हो क्जते हैं तो पील ऑफ से आसानी से निकाल जाते हैं |

हफ्ते मे 1 या 2 बार ही पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल करें | रोज रोज करने से स्किन रूखी और बेजान हो जाएगी | अगर कभी कहीं बाहर जाना हो या कोई खास मौका हो तो हफ्ते मे 2 बार से ज्यादा कर सकते हैं लेकिन् ऐसा बार बार ना करें |

4 कौन सी skintype के लिए होता है ?

वैसे तो पील ऑफ मास्क का स्किन टाइप से कोई संबंध नहीं है लेकिन, इस्तेमाल करने के बाद और बहुत से लोगों के रिवियू देखने के बाद ये समझ आया कि पील ऑफ मास्क त्वचा को और dry करता है, इसलिए dry स्किन के लिए ये सही नहीं है, dry patches होने लगते हैं और साथ ही पील ऑफ से त्वचा के डैड सेल कि लेयर के साथ साथ त्वचा के पोषण का लेयर भी निकलता है जिससे त्वचा और सेनसिटिव हो जाती है, इसलिए सेनसिटिव त्वचा वालों को पील ऑफ के इस्तेमाल से बचना चाहिए |

इसके अलावा acne prone स्किन जिनहे बार बार acne कि समस्या होती है, ऐसी त्वचा पर भी पील ऑफ मास्क नहीं लगाना चाहिए |

ये हैं बालों के लिए सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा

5 फायदे क्या हैं ?

बाज़ार मे मिलने वाले पील ऑफ फेशियल कि तरह काम करता है, सिर्फ पील ऑफ से ही स्क्रबिंग और फ़ेस मास्क दोनों का फाइदा मिल जात है | इससे त्वचा मे चमक और दमक आ जाती है |

चेहरे के impurirties और मृत कोशिकाओं को साफ करता है, कई दिनों कि गंदगी अच्छी तरह पील होकर बाहर निकाल जाती है | साथ ही चेहरे मे जो sun tan या प्रदूषण के कारण कालापन है वो भी अच्छी तरह साफ हो जाता है | हालकी sun tan जैसे कलेपन को साफ होने मे थोड़ा समय लगता है, पहली ही बार मे ठीक नहीं होते हैं |

बुझे हुए चेहरे पर glow लता है, निखार लाता है जो कि इंस्टेंट रिज़ल्ट होता है, जी हाँ, पील ऑफ से चेहरे के निखार पर तुरंत अंतर दिखाई देता है |

ये सारे फायदे अगर अच्छी तरह से और पूरा पूरा चाहिए तो पील ऑफ मास्क को रात ,मे लगाकर स्किन केयर करें |

6 नुकसान –

चेहरे पर रूखेपन के चकते दिखाई देते हैं ऐसा dry स्किन पर ज्यादातर होता है |

अगर पील ऑफ मास्क मे मौजूद इंग्रेडिएंट्स आपकी त्वचा को सुइट नहीं करते तो इनसे सिरियस reaction हो सकते हैं, जैसे कि दाने, लाल दाग, मुहासे इत्यादि |

लगभग सारे पील ऑफ मास्क मे पील बनाने के लिए जिलेटिन का इस्तेमाल किया जाता है जो कि ज़्यादातर लोगों कि त्वचा को सुट नहीं करता है | इसलिए पील ऑफ चेहरे पर लगाने से पहले अपने पैरों का हाथों के पीछे लगाकर टेस्ट कर लें एक दिन बाद देखे कि कहीं कोई रिएक्शन तो नहीं हुआ उसके बाद ही चेहरे पर इस्तेमाल करें |

7 पील ऑफ करने के बाद क्या ?

इसमे कोई शक नहीं कि पील ऑफ करने के बाद त्वचा बेहद साफ, चमकदार और निखरी हुई दिखाई देती है, लेकिन ये सिर्फ कुछ ही मिंटो के लिए होता है, इन फ़ायदों को चेहरे पर बनाए रखने के लिए चेहरे कि केयर करना जरूरी है वही केयर जो हम हर रोज फ़ेस वाश करने के बाद करते हैं टोनर, सीरम, आइ क्रीम और moisturiser जी हाँ ये चीज़ें पील ऑफ लगाने के बाद भी लगानी है ताकि चेहरे कि नमी बरकरार रहे |

त्वचा चाहे कैसी भी हो, dry, ओइली, कॉम्बिनेशन या नॉर्मल पील ऑफ करने से नमी मे कमी आती है, और इसे पूरा करने के लिए बाहर नमी देना जरूरी है इसलिए moisturiser या फेशियल ऑइल या फिर बेबी ऑइल जरूर लगायें |

फेशियल मसाज के फायदे

भ्रांतियाँ –

पील ऑफ से फेशियल हैयर नहीं निकलते हैं – अक्सर लोगों को लगता है की फेशियल हैयर खींच रहे हैं तो आसानी से साफ हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है |

पूरे फेशियल का फाइदा मिलता है ? – नहीं ! अक्सर ये कहा जाता है और advertisment मे भी बताया जाता है कि पार्लर जैसा फेशियल का गलो सिर्फ 15 से 20 मिनट मे पील ऑफ मास्क से मिल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं होता है | पील ऑफ पूरा फेशियल का निखार नहीं देता है चाहे वह ग्लोडेन हो, चारकोल हो ग्रीन टी हो या कोई और खास इंत्रेडिएंट वाला हो |

पील ऑफ को खींचकर निकालने से ही त्वचा पर असर होता है ? ऐसा नहीं है आप चाहे तो पील करने के बजाय सीधे पानी से अपने मास्क को धो सकते हैं दोनों ही सूरतों मे फाइदा मिलता है |

पील ऑफ के बाद सीधे चेहरे पर कुछ भी लगा सकते है- पील ऑफ से चेहरा साफ तो हो जाता है, पील करने के बाद चेहरा बिलकुल साफ और चमकदार दिखता है लेकिन उसके बाद भी पानी से धोना जरूरी है |

स्क्रब करने के बाद पील ऑफ नहीं लगा सकते ? – बिलकुल लगा सकते हैं अगर आपकी त्वचा बेहद ओइली है या dirty हो गयी है, यानि कि अगर आप महीने भर मे एक बार पील ऑफ लगा रहे हैं तब तो आपको स्क्रब करके ही लगाना चाहिए ताकि पूरा और अच्छा रिज़ल्ट मिल सके | हाँ अगर आप हर हफ्ते पील ऑफ करते हैं तो स्क्रब के बाद तुरंत पील ऑफ ना लगाएँ |

सनस्क्रीन लगाना क्यूँ जरूरी है ?

15 मिनट काफी है ?- नहीं पील ऑफ कभी भी 15 मिनट मे नहीं सूखता है और अगर वो ठीक से सूखेगा नही तो पील नहीं होगा साथ ही अगर आप जल्दी सुखाने के लिए पतली लेयर लगाएंगे तो भी थीम से पील नहीं होगा टुकड़े टुकड़े निकलने लगेंगे | गरमियाँ है फ़ैन, कूलर ये सब चलाकर बैठे हैं तो शायद 15 मिनट से पहले भी सुख सकते हैं |

Peel OFF मास्क लगाते हैं तो इन 7 बातों का ध्यान रखे Conclusion –

पील ऑफ मास्क से चेहरे पर instant चमक और glow आता है लेकिन ये त्वचा को पहले से ज्यादा dry करता है | 15 मिनट मे पील ऑफ मास्क नहीं सूखता इसके लिए आपको कम से कम आधे घंटे का समय चाहिए जिसमे आप पील करके स्किन केयर भी कर सके | पील ऑफ को चेहरे कि सेनसिटिव जगहों पर जैसे के आंखो के घेरे और होंठो के पास ना लगाएँ | हफ्ते मे 1 या 2 बार ही पील ऑफ लगा सकते हैं, रोज नहीं |

और दूसरे helpful पोस्ट्स –

pragnancy के दौरान इन 8 चीजों से दूर रहें

सर्दियों और गर्मियों के मेकअप मे क्या अंतर है

हैयर सीरम लगाने के बाद ऑइल लगाना चाहिए या नहीं

beginner के लिए मेकअप टूल्स

क्या लिपस्टिक को ब्लूश की तरह लगा सकते हैं

आप मेरे यूट्यूब चैनल पर मेकअप और स्किन केयर से जुड़ी विडियो देख सकते है – shraddha pranchal sao

Exit mobile version