Oil Vs primer, मेकअप के लिए क्या सही है?
फेशियल ऑयल, फेस सीरम, मेकअप या फेस प्राइमर जैसे प्रोडक्ट्स के बारे में अक्सर सुना होगा और सोशल मीडिया पर देखा होगा, बहुत से और लगभग सारे मेकअप आर्टिस्ट, ब्यूटी influencer इन तीनों चीजों का इस्तेमाल करते हैं, सीरम तो मॉइश्चराइजर के पहले स्किनकेयर के लिए लगाया जाता है, और लगभग सारे प्रोफेशनल फेशियल ऑयल और फेस प्राइमर दोनो को ही मेकअप से पहले चेहरे पर लगाते है और इन्हें देखकर अक्सर लोगों को यह कंफ्यूजन होता है कि फेशियल ऑयल लगाया है तो प्राइमर लगाना जरूरी है या नहीं , क्या ऑयल और प्राइमर दोनों एक साथ लगा सकते हैं, या फेशियल ऑयल और प्राइमर में क्या अंतर है? इन सारे कंफ्यूजन का जवाब आज हम जानेंगे।
सबसे पहले जानते हैं कि फेशियल oil और primer में क्या है?
जब इन दोनो के बारे में एक एक करके जानेंगे तो दोनो में अंतर अपने आप समझ में आने लगेगा। दोनो को बनाने का और इस्तेमाल करने का तरीका अलग अलग है हालाकि दोनो ही आज कल मेकअप के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। तो आइए जानते हैं –
फेशियल ऑयल*
ये त्वचा को पोषण देता है नमी देता है साधारण फेस क्रीम या मॉइस्चराइजर की तुलना में फेशियल ऑयल त्वचा के ज्यादा लेयर तक absorb होते हैं और त्वचा के विकारों जैसे spots, मुहासे, एक्ने, कालेपन आदि को ठीक करने में मदद करते हैं संक्षेप में कहें तो फेशियल ऑयल एक तरह का मॉइस्चराइजर है होता है जो नमी के साथ-साथ स्किन ट्रीटमेंट भी देता है।
- फेशियल ऑयल कई oils को मिलाकर बनाया जाता है, जिससे वह कई फायदे चेहरे की त्वचा को देता है।
- फेशियल ऑयल में कुछ एसेंशियल ऑयल और प्लान एक्सट्रैक्ट्स भी होते हैं जो त्वचा की फर्मिंग में मदद करते हैं।
- फेशियल ऑयल non Comedogenic होता है, oils होने के बावजूद ये हमारे पोर्स में फसते नही है, और ना ही उन्हें ब्लॉक / बंद करते हैं।
- फेशियल ऑयल दूसरे कैरियर oils ( ऑलिव, कोकोनट, castor, argan आदि) की तुलना में काफी पतले होते हैं और त्वचा में आसानी से समा जाते हैं।
- मॉइश्चराइजर लगाने के बाद फेशियल ऑयल लगाना आज कल या ट्रेंड बन चुका है, साथ ही इसके अपने फायदे भी हैं, जैसे – मॉइश्चर या नमी को त्वचा में लॉक करना, को कि ड्राई स्किन के लिए बहुत जरूरी है।
फेशियल ऑयल के फायदे –
- अगर आप कोई ड्राई क्वालिटी का मेकअप खरीद चुके हैं तो फेशियल ऑयल आपके मेकअप को मॉइश्चराइजिंग या हाइड्रेटिंग बनाने में मदद कर सकता है।
- फेशियल ऑयल चेहरे पर एक अलग सा लेयर बनाता है, जो की बाहर की हवा के कारण त्वचा को रूखा होने से बचाता है, यानी की बाहर की हवा त्वचा के अंदर नही जा पाती, इसलिए फेशियल ऑयल को मॉइश्चर लॉकिंग भी कहा जा सकता है।
- फेशियल ऑयल स्किन एलर्जी और इरिटेशन को भी ठीक करने में मदद करता है।
- फेशियल ऑयल ट्रीटमेंट भी देता है तो रात को सोने से पहले इससे चेहरा मसाज किया जा सकता है।
- फेशियल ऑयल हर स्किन टाइप के लिए मिलते हैं, जी हां ऑयली स्किन के लिए भी।
फेस प्राइमर*
यह ऐसा एजेंट है जो त्वचा और मेकअप के बीच एक लेयर बनाता है यह लेयर बिल्कुल स्मूथ होता है जिससे त्वचा के पोर्स काफी छोटे हो जाते हैं और मेकअप के लिए एक चिकना बेस मिल जाता है यह मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में भी मदद करते हैं अलग-अलग स्किन टाइप के लिए अलग-अलग प्राइमर बाजार में आसानी से मिल जाते हैं।
- मेकअप प्राइमर का मेन इंग्रेडिएंट सिलिकॉन होता है, जो कि पोर्स को छोटा करने में मदद करता है, और चेहरे पर लगाने के बाद छूने पर चेहरा बिल्कुल स्मूथ चिकना लगता है।
- इसी सिलिकॉन की मात्रा को कम या ज्यादा करके दुसरे इंग्रेडिएंट्स के साथ मिलाकर अलग अलग स्किन टाइप के लिए मेकअप प्राइमर बनाए जाते हैं।
- जैसे कि – ऑयल mixed प्राइमर ड्राई त्वचा के लिए, सिलिकॉन बेस्ड वाटर mix प्राइमर ऑयली त्वचा के लिए, अलग अलग कलर मिक्स करके कलर करेक्टिंग प्राइमर।
- सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर ऑयल कंट्रोल करने में मदद करता है।
फेस प्राइमर के फायदे –
- ये प्राइमर त्वचा के प्रकार के अनुसार त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करते हैं, अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो प्राइमर आपकी त्वचा के अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है, अगर ड्राई स्किन है तो moiturising प्राइमर आपकी त्वचा को मेकअप के कारण ड्राई होने से बचा है, ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।
- कलर करेक्टिंग प्राइमर, प्राइमर के साथ साथ चेहरे के दाग धब्बों को न्यूट्रल करने में भी मदद करते हैं।
- प्राइमर Foundation को ब्लेंड करने के लिए त्वचा तो तैयार करता है ताकि त्वचा खुरदुरी न दिखे, बिलकुल साफ और प्लेन दिखाई दे, जैसा हम टीवी पर अपने पसंदीदा कलाकारों के चेहरे पर देखते हैं।
- वैसे तो आज कल लॉन्ग लास्टिंग मेकअप प्रोडक्ट्स आते हैं बाजार में फिर भी अगर प्राइमर लगा लिया तो मेकअप कई घंटों तक चेहरे पर वैसा ही टिका रहता है, जैसा लगाया था।
- प्राइमर के ही कारण मेकअप flawless और स्मूथ दिखाई देता है।
- प्राइमर के कारण आईलिड पर आने वाले ऑयल को कंट्रोल किया जा सकता है, जिससे आई शैडो या आईलाइनर खराब न हो।
- प्राइमर ओपन पोर्स को कई हद तक छोटा कर देते हैं जिससे अतिरिक्त ऑयल या सेबम का बाहर आना कुछ घंटों के लिए रुक जाता है।
- कितना भी लॉन्ग लास्टिंग मेकअप हो अगर चेहरे पर ऑयल और पसीना आ जाए तो मेकअप तुरंत खराब होने लगता है, इसलिए प्राइमर लगाना बेहद जरूरी है।
फेशियल ऑयल और फेस प्राइमर में क्या अंतर है?
सबसे आसान भाषा में कहा जाए तो फेशियल ऑयल स्किन केयर का हिस्सा है और फेस प्राइमर मेकअप का ।
- फेशियल ऑयल को बिना मेकअप के भी लगाया जा सकता है, क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग ( CTM) के बाद फेशियल ऑयल लगाकर नमी को लॉक किया जा सकता है।
- मॉइश्चराइजर के बाद और मेकअप से just पहले प्राइमर लगाकर फेस को तैयार किया जाता है।
- फेशियल ऑयल स्किनकेयर का आखिरी चरण है, और फेस प्राइमर मेकअप का सबसे पहले चरण।
- अगर मेकअप लगाना हो तो फेस प्राइमर लगाना बहुत जरूरी है, लेकिन ऑयल लगाना आपकी और आपकी मर्जी और स्किन टाइप की जरूरत पर निर्भर है।
क्या दोनों एक साथ जरूरी है या एक ही काफी है?
- मेकअप के लिए देखें तो प्राइमर बहुत जरूरी होता है फेशियल ऑयल लगाया हो या ना लगाया हो प्राइमर लगाना ही है, दोनों अलग-अलग चीजें हैं और अलग-अलग काम करते हैं।
- दोनो एक साथ लगाया जा सकता है, जब makep करना हो तो, फेशियल ऑयल लगाने के बाद फेस प्राइमर लगा सकते हैं।
- चेहरे के पोर्स को ऑयल बंद नहीं कर सकता, इसके लिए प्राइमर ही काम करता है।
- चेहरे को अतिरिक्त नमी सिर्फ फेशियल ऑयल ही दे सकता है, प्राइमर नही।
- फेशियल ऑयल को हर रोज मॉइश्चराइजर के बाद लगा सकते हैं, चाहे मेकअप करना हो या न करना हो, ये ट्रीटमेंट भी देता है।
- प्राइमर को तभी लगाना चाहिए जब चेहरे पर मेकअप लगाना हो, वरना इसे है रोज इस्तेमाल करने की जरूरत नही है।
- जब सिर्फ नमी चाहिए तो फेशियल ऑयल अकेले काफी है।
- जब सिर्फ मेकअप को long lasting बनाना हो तब सिर्फ प्राइमर काफी है।
- लेकिन अगर चेहरा बहुत ज्यादा ड्राई है, या मेकअप की वजह से आपका चेहरा ड्राई हो जाता है, या मेकअप ही ड्राई वाला ले लिया है तो आप मॉइश्चराइजर के बाद फेशियल ऑयल और उसके बाद प्राइमर यानी की दोनो एक साथ लगा सकते हैं।
Conclusion
- फेशियल ऑयल ट्रीटमेंट देता है, और प्राइमर फेस को मेकअप के लिए तैयार करता है।
- फेशियल ऑयल मेकअप के लिए या बिना मेकअप के लिए भी चेहरे पर लगाया जा सकता है, जबकि फेस प्राइमर सिर्फ और सिर्फ मेकअप के लिए लगाया जाता है।
- फेशियल ऑयल स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा है, जबकि प्राइमर मेकअप का स्टेप।
- फेशियल ऑयल हर रोज लगाए जा सकते हैं, लेकिन फेस प्राइमर तभी लगाना है जब makeup करना हो।
और डिटेल में देखना हो तो मेरा यूट्यूब चैनल shraddha pranchal sao में देख सकते हैं। watch here
श्रद्धा साव
मेकअप आर्टिस्ट & यूट्यूबर
Face primer