everyday eyeliner कैसा होना चाहिए

गर्मियों मे किस तरह का आइ मेकअप होना चाहिए –

आंखे हमारे मेकअप लूक को निखार देती है, लेकिन यही आइ मेकअप मौसम के हिसाब से कर लिया जाए तो फिर तो हमारा मेकअप बेहद attractive दिखने लगता है | जैसे कि हम गर्मियों मे हल्के रंग के कपड़े और comfertable रहना पसंद करते हैं, सर्दियों मे गाढ़े रंग अच्छे लगते हैं वैसे ही हमारा मेकअप भी सर्दियों मे अलग और गर्मियों मे अलग होना चाहिए, ताकि हम मौसम के अनुरूप दिखाई दें | सर्दियों मे वार्म मेकअप किया जाता है, और गर्मियों मे ऐसा मेकअप होना चाहिए जिससे आप कूल और fresh दिखाई दें | मेकअप मे आज कल आइ लूक पर काफी ध्यान दिया जाता है ऐसे मे गर्मियों मे किस तरह का आइ मेकअप होना चाहिए आइये जानते हैं |

Shades का चुनाव –

गर्मियों मे सॉफ्ट और लाइट रंग के आइ शाडो का चुनाव करें, ये ज्यादा ग्लिटर और चमकीले नहीं होने चाहिए, क्यूंकी धूप कि रोशनी मे ये चमकिले रंग आँखों को चुभते हैं | ऐसे मे हल्के चमकीले और हल्के रंग के शाडो लें और ज़्यादातर पीच, ब्राइट पिंक, कूल ब्राउन, जैसे shades आँखों पर लगाएँ | ये shades आपकी आँखों को ताजगी भरा लूक देते हैं और इससे आप फ्रेश दिखाई देते हैं | काला रंग या स्मोकी आइ मेकअप तो हर मौसम मे अच्छा लगता है, लेकिन smokey आइ का transition शेड अगर मौसम के हिसाब से चुन लिया जाए तो समर मेकअप लूक बन सकता है | अगर आप चाहें तो इस विडियो मे गर्मियों के लीते ब्राइट ब्लैक स्मोके आइ मेकअप टूटोरियल देख सकते हैं – Bright कलर्फुल ब्लैक स्मोके आइ मेकअप

आइ लाइनर और काजल –

वैसे तो आज कल रंगीन कलर्फुल आइ लाइनर का चलन है लेकिन कौन से रंग गर्मियों मे खिलेंगे ये जानना जरूरी है | गर्मियों मे लाइनर और काजल भी आप हल्के और ब्राइट रंग के चुने | जैसे कि – कलर पॉप आइ लाइनर जो कि लिकुइड मे आते हैं और हर तरह के बजट मे मिलते हैं | काजल के लिए हल्के ब्राउन से लेकर bright ग्रीन, सी ग्रीन, nude पिंक, व्हाइट, ब्राइट पिंक जैसे रंगों का इस्तेमाल करें | आइ लाइनर मे भी काले और डीप ब्राउन रंगों को अवॉइड करें | वैसे आप चाहें तो हल्के ब्राउन आइ लाइनर ले सकते हैं लेकिन काले आइ लाइनर पसंद हैं तो आइ शाडो हल्के और ब्राइट रंग के रखें ताकि पूरा आइ लूक मैंटेन दिखाई दे | अगर आपको कलर आइ लाइनर comfertable नहीं लगते हैं तो आप ब्लैक आइ लाइनर लगाकर किसी भी ब्राइट कलर की आइ शाडो से स्मज कर लें इससे भी आपका आइ मेकअप समर friendly दिखेगा | आँखों को बड़ा दिखने के लिए व्हाइट या Nude काजल का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अगर पहले से ही आंखे बड़ी हैं तो साधारण तौर पर गर्मियों मे रंगों को हाइलाइट देने के लिए भी आप व्हाइट काजल लगा सकते हैं | यानि की व्हाइट काजल से आप अपनी आंखो के मेकअप को हाइलाइट कर सकते हैं |

गर्मियों के लिए मेकअप टूटोरियल

साड़ी के लिए स्मोके आइ लाइनर लूक टूटोरियल

अगर beginner हैं तो –

अगर आपको आइ लाइनर लगाना नहीं आता या फिर आप रोज आइ लाइनर लगाने के आदि नहीं हैं तो फिर आप लिकुइड आइ लाइनर को अवॉइड करें, हाथों का हिलना इन्हे बिगाड़ देता है और अगर आप इन्हे सुधारने कि कोशिश करेंगे तो ये आपका पूरा आइ मेकअप खराब कर सकते हैं | ऐसे मे आप जेल लाइनर या कलर्फुल काजल को ही लाइनर कि तरह लगा सकते हैं | इन्हे तुरंत सुधारना आसान होता है, और ये फैलते भी नहीं | साथ ही जेल लाइनर लंबे समय तक टीके रहते हैं और ज्यादा नैचुरल दिखाई देते हैं | अच्छे लॉन्ग लास्टिंंग जेल आइ लाइनर काजल की तुलना मे महंगे आते हैं लेकिन इनकी quantity काजल से 3 गुना तक ज्यादा होती है, इसलिए रोज लगाने पर भी ये महीनों तक खतम नही होते | साथ ही इनसे आइ लाइन बनाना आसान भी है |

सोश्ल मीडिया से ले आइडिया –

डिजिटल दुनिया मे हर ट्रेंडिंग चीज़ फ्रंट पेज पर दिखाई देती है और अगर आप मेकअप या ब्युटि से जुड़े हुए ट्रेंड देखते हैं तो आपको बार बार सर्च करने की भी जरूरत नहीं है अपने ब्राउज़र को ओपेन करते ही आपको ट्रेंडिंग ब्युटि टिप्स या मेकअप टिप्स दिखाई देंगे | इन ट्रेंडिंग लूक्स को आप खुद पर आजमा सकते हैं | सोश्ल प्लैटफ़ार्म जैसे कि instagram, टिवीटर, यूट्यूब, इत्यादि पर आप जिन पर्स्नालिटी को फॉलो करते हैं, उनके लेटैस्ट पोस्ट से लूक को कॉपी कर सकते हैं या इन्सपिरेशन ले सकते हैं | यूट्यूब और instagram जैसे plateform पर तो कई creators हैं जो आपको ट्रेंडिंग लूक का टूटोरियल शॉर्ट, रील या डीटेल मे दिखाते हैं और ये फ्री होता है | इन्हे देखकर आप अच्छा मेकअप करना सीख सकते हैं | वैसे आप चाहें तो ऐसे ब्युटि और मेकअप कंटैंट देखने के लिए मुझे फॉलो कर सकते हैं | ऊपर दिये हुए विडियो टूटोरियल लिंक मेरे ही यूट्यूब चैनल की है जहां से आप Subscribe करके फ्री मे मेरे टूटोरियल्स देख सकते हैं और चाहें तो Instagram पर (@shraddha153) को फॉलो कर सकते हैं |

अपने पसंदीदा एक्ट्रेस को फॉलो करें

जो मेकअप या ब्युटि कंटैंट Creator होते हैं वो किसी न किसी ट्रेंडिंग या हाइ फॉलोइंग पर्स्नालिटी को फॉलो करते हैं, इनहि का मेकअप लूक वो अपने सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर Recreate करते हैं ताकि आप लोग आसानी से सीख सकें | इस तरह से अगर आपको मेकअप करना आता है तो आप भी पसंदीदा एक्ट्रेस को फॉलो करें और उनके पोस्ट्स या मेकअप लूक को ध्यान से देखें, इनका मेकअप प्रॉफेश्नल या इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट द्वारा किया जाता है जो कि खुद ट्रेंड बना सकते हैं और मेकअप के साथ लूक एक्सपेरीमेंट्स करते रहते हैं | चाहें तो इनके मेकअप आर्टिस्ट को भी फॉलो कर सकते हैं | इससे आपको अच्छा खासा आइडिया मिलता रहेगा |

जेल और पेंसिल काजल –

जेल और पेंसिल काजल का लूक लगभग एक जैसा होता है लेकिन पेंसिल को आइ लाइनर कि तरह चलाने से कभी कभी ज़िग ज़ेग लाइन बनने लगती है, ऐसा हाथों के कंपन के कारण होता है | और अगर पेंसिल कि नोक मोती या पतली हो तो दोनों आंखो मे अलग अलग thickness की लाइन बन जाती है | ऐसे मे जेल आइ लाइनर एक बेहतर ऑप्शन है, ये छोटे से प्लास्टिक या काँच के ज़ार मे आते हैं और इनके साथ एक पतली और छोटी सी आइ लाइनर ब्रुश भी मिलती है जिससे आप अपना आइ लाइनर और काजल दोनों लगा सकते हैं | अगर आपको ऐसा लग रहा है की ब्रुश से आइ लाइनर लगाना मुश्किल है तो ऐसा नहीं है ये क्रीम की तरह बेहद गाढ़े और सूखे टाइप मे होते हैं जब आप इन्हे आंखो पर लगते हैं तो ये फैलते नहीं है और ब्रुश की मदद से ये आसानी से बिना किसी ज़िग ज़ेग फिनिश के अच्छा सा सॉलिड लाइन लूक दे देते हैं | बस इसे लगाने के लिए दो बातें जरूरी हैं – पहली applicator ब्रुश मे जेल लाइनर को छूने के बराबर ही quantity लेनी है और दूसरी लश लाइन पर लगाते समय प्रैशर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती बिलकुल हल्के हाथों से लगाना चाहिए | मैंने सबसे पहले liquid आइ लाइनर से प्रैक्टिस की और मुझे 1 महीने से ज्यादा समय लगा एक पर्फेक्ट और स्मूद लाइन बनाने मे लेकिन जेल आइ लाइनर से 1 हफ्ते से भी कम समय मे लाइनर का लूक पर्फेक्ट आ गया | इसलिए मैं ज़्यादातर beginner को जेल लाइनर की ही सलाह देती हूँ |

लिकुइड लाइनर क्यूँ नहीं ?

Liquid लाइनर बेशक अच्छे लगते हैं, लेकिन इन्हे लगाने के लिए प्रैक्टिस की जरूरत पड़ती है और सबसे महत्वपूर्ण बात की इन्हे सूखने मे टाइम लगता है जो कि आज कल कि फास्ट लाइफ मे कोई नहीं देना चाहता | साथ ही अलग अलग ब्रांड के लाइनर के applicator ब्रुश अलग अलग मोटाई और टाइप के होते हैं जिनमे आपको फिर से प्रैक्टिस करनी पड़ जाती है, इसके अलावा गर्मियों मे पंखे के कारण ये जल्दी सुख तो जाते हैं लेकिन अगर आपको आँखों के पास बेहद पसीना आता है तो आपके लिए लिकुइड लाइनर लगाना और भी मुश्किल हो सकता है इसलिए मैं शुरुआती दिनों मे लिकुइड आइ लाइनर कि सलाह नहीं देती हूँ |

लिपस्टिक पर भी ध्यान दें –

वैसे तो मेकअप का हर स्टेप और हर प्रॉडक्ट के शेड जरूरी होते हैं ताकि आपकी स्किन टोन और मौसम का असर एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट कर सके, लेकिन लिपस्टिक और काजल येही दो चीज़ें ऐसी हैं जो कि सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती हैं खास कर ऑफिस और कॉलेज जाने वाले लोगों मे समय के कमी के कारण पूरा मेकअप ना करना और attractive लूक और शौक के लिए केवल लिपस्टिक और काजल लगाना काफी आम बात है लेकिन अगर आप अपना आइ मेकअप attractive बनाना चाहते हैं उसे हाइलाइट करना चाहते हैं तो आपको लिपस्टिक का शेड सही चुनना पड़ेगा | जैसा कि सबको पता कि लिस्प्तिक्क भी हल्के गाढ़े, डीप और Bright शेड मे मिलते हैं ऐसे मे आइ लूक को compliment करने के लिए हल्के रंग के लिपस्टिक का चुनाव करें और अगर आपने काजल या आइ लाइनर लगाया है तो कोई भी लिपस्टिक लगा सकते हैं |

जब करना हो गर्मियों मे लॉन्ग लास्टिंंग मेकअप

क्या सच मे सेटटिंग स्प्रे लॉन्ग लास्टिंंग और smudgeproof मेकअप देता है ?

1 thought on “everyday eyeliner कैसा होना चाहिए”

Leave a Comment