Site icon mirrormybestiebyshraddhasao.in

Bridal Makeup Kit शादी के बाद के फंक्शंस के लिए एक बेसिक किट में क्या क्या रखें?

आज कल शादियों में दुल्हनों का मेकअप किट बहुत मायने रखता है, चाहे आपने अपना मेकअप किसी पार्लर या सालोन में कराया हो, लेकिन बाद के लिए, शादी के बाद के कुछ रस्मों के लिए अपना खुद का एक छोटा सा किट होना जरूरी है, ताकि शादी के बाद के छोटे छोटे फंक्शन में अपने आप को बेहतर represent कर सकें। बहुत ही सिम्पल सी किट है जो कि आप ईज़ली ट्रैवल पर भी ले जा सकते हैं अगर कहीं बाहर जा रहे हो तो इस किट को अपने साथ ले जा सकते हैं और इस किट में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के हिसाब से अफोर्डेबल और महंगे दोनो ही ऑप्शंस बताऊंगी, और साथ ही स्किन टाइप भी बताऊँगी और इस लिस्ट कि मदद से आप अपने साथ साथ अपने cousin या बहनों  के लिए भी आप अपने बजट के आधार पर मेकअप  किट तयार कर सकते हैं। और ये मेकप  किट सिर्फ दुल्हनों के लिए ही नहीँ बल्कि बिगिनर के लिए जिन्हे मेकप का शौक है वो भी ले सकते हैं |

मॉइश्चराइजर –

मेकअप अच्छा तभी दिखता है जब त्वचा अच्छी तरह तयार हो, मेकअप की वजह से चेहरा ड्राई न हो और मेकअप लंबे समय के लिए टिका रहे इसके लिए त्वचा की नमी बनाए रखना जरूरी है। मेकअप के प्रोडक्टस उन्मे मौजूद केमिकल्स त्वचा से नमी को खींचते हैं और साथ ही उन्हे ड्राइ बनाते हैं जिससे बचने के लिए एक बेहतर और एक्स्ट्रा moisturiser का होना जरूरी है, और साथ ही हम जो हर रोज फेस क्रीम या moisturiser इस्तेमाल करते हैं, वो मेकप के लिए काफी नहीं है, मेकप के लिए हमे अलग से moisturiser कि जरुरत पड़ती है |
सबसे अच्छा मॉइश्चराइजर जो मैं अपने कई मेकअप ट्यूटोरियल्स में इस्तेमाल करती हूं –
Nivea Soft Cream 
Lakme Peach Milk sost Moisturiser
Ponds Light moisturiser
Cetaphil DAM (dry & sensitive skin)
 

प्राइमर –
अगर आप कभी कभी भी मेकअप करते हैं तो आपको इच्छा होती है कि ये मेकअप long lasting बना रहे, कई घंटों तक चेहरे पर वैसा ही तिक रहे जैसा लगाया था, जब तक हम खुद उसे क्लीन न करें तब तक वो शुरुआत की तरह फ्रेश और खूबसूरत दिखता रहे, इसके लिए प्राइमर जरूरी है, जो चेहरे पर एक लेयर बनाकर त्वचा को मेकअप के केमिकल्स से बचाता भी है और मेकअप को लंबे समय तक चेहरे पर टिका कर रखता है।अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि ऑयल कंट्रोल करने में हेल्प करते हैं, और बाकी स्किन टाइप के लिए कोई भी नॉर्मल फेस प्राइमर ले सकते हैं, आज कल हर तरह की त्वचा के लिए अलग अलग primers उपलब्ध हैं।मैने काफी try किए हैं, जिनमे से इन्हे रिकमेंड करना चाहूंगी –
1) Plume Silk blur moisturizing primer (dry skin)2) Colorbar perfect match primer (oily skin)3) Lakme absolute Blur perfect primer 4) स्विस ब्यूटी फोटो फिनिश प्राइमर

फाउंडेशन –

चेहरे को अच्छी तरह मेकअप के लिए तयार करने बाद एक अच्छा और सही फाउंडेशन का होना जरूरी है, इसमें भी choice है कि आपको मीडियम कवरेज चाहिए या Full, Low coverage चाहिए या Tint, और हर तरह के फाउंडेशन हर स्किन टाइप के लिए बाजार में उपलब्ध है। यहां मे कुछ अच्छे फाऊंडेशन के नाम लिस्ट कर रही हूं –1) Maybelline fit me Foundation (all skin) 2) Lakme CC cream

3) Sugar ace of Base Foundation 4) lakme invisible finish foundation (all skin types)

पाउडर–

फाउंडेशन को सेट करने के लिए पाउडर लगाना चाहिए, ताकि फाउंडेशन पसीने या पानी के साथ बहे नहीं, इसके लिए आप कोई भी पाउडर ले सकते हैं, जैसे– ऑयली स्किन है तो कॉम्पैक्ट या प्रेस्ड पाउडर, नॉर्मल या ड्राई स्किन है तो लूज पाउडर या ट्रांसलूसेंट पाउडर, ध्यान रहे पाउडर बस जरा सा ही लगाना होता है, और ज्यादा लगाने से चेहरा ड्राई और caky दिखने लगता है, यहां आप एक यूट्यूब वीडियो में देख सकते हैं “beginner makeup Tutorial”

eye shadow – 

अगर एक बेसिक और रेगुलर use कि बात करें तो आपको एक हल्के शेड कि आई शैडो पैलेट लेनी चाहिए जिसमे कम से कम 2 मैट शेड और एक शाइनी शैड हो, और दो मैट shades जो हैं वो लाइट भी होनी चाहिए जिसे आप अपने क्रीस पर लगा सकते हैं | 9 इन 1 या 4 इन 1 या 12 इन 1 कोई भी पैलेट ले सकते हैं जो कि हास शैड और बजट मे बाजार मे मिलते हैं, अनलाइन भी ले सकते हैं | कुछ अच्छे और सस्ते आई शैडो पैलेट विद shades – 

  1. swiss beauty 9 in 1 eye shadow palette (shade no. 06)
  2. Lakme 9to5 eye shadow quarlet (desert dusk)
  3. maybeline the blush nude palette

इसके अलावा अगर आपको आई शैडो या पाउडर वाले प्रोडक्टस पसंद न हो तो आप लीप एण्ड चीक टिंट भी ले सकते हैं जिसके लिप्स, ब्लश और आई शैडो तीनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं साथ ही ये ईज़ली ब्लेन्डबल होते हैं | यहाँ कुछ टिनट्स के नाम हैं जो बेहद ही अच्छे हैं जो मैंने खुद try किए हैं और आपको आसानी से किसी भी अनलाइन साइट पर या इन ब्रांडस कि अफिशल वेबसाईट पर मिल जाएंगी –

  1. just herbs lip n cheek tint (natural,cruelty free, pure matte finish)
  2. Love earth multipot lip cheek n eye  tint (natutal, vegan, cruelty free, Matte finish)
  3. TAC the aayurveda Co lip n cheek tint (vegan, natutal, dewy finish)
  4. TNW The natural wash lip n cheek tint (best for oily skin, complete matte finish)

Lipstick

Lipstick तो मेकअप का सबसे जरूरी और इंटरेस्टिंग need है, इसके बिना कोई भी मेकअप कंप्लीट नही हो सकता लिपस्टिक चाहे जैसी भी हो हल्की या डार्क, लाल या पीच ये आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं, इसलिए शादी की मेकअप वैनिटी में कम से कम 3 लिपस्टिक तो होनी ही चाहिए। एक लाल जो की ब्राइडल के लिए बेहतर है, एक न्यूड पीच, और एक ब्राउन टोन की लिपस्टिक, इन तीनो को मिक्स करके आप कई शेड्स बना सकते हैं। अब लिपस्टिक कई टेक्सचर में आते हैं जैसे Tint container, Bullet, liquid lipstick, cream lipstick, अगर आप blush नही लेना चाहते तो आपको क्रीम लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि गालों पर भी आसानी से ब्लेंड हो जाती है, या फिर आज कल Lip and cheek tint काफी ट्रेंड में है जिसे होंठो के अलावा गालों पर और आईलिड पर भी लगाया जाता है और ये आपकी त्वचा को बिलकुल भी ड्राई नहीं करते, साथ ही इनकी क्वांटिटी भी नॉर्मल लिपस्टिक से ज्यादा होती है। नीचे जो लिस्ट दी हैं उस ब्रांड कि आप कोई भी शेड कि लिप्स्टिक ले सकते हैं, ये सारे मैंने इस्तेमाल किए हैं और बहुत ही अच्छे हैं बिल्कुल भी लिप्स को ड्राइ नहीं करते हैं – 

  1. Lakme cushion matte lipsticks (249/-)
  2. elle 18 lipsticks (under 100/-)
  3. Sugar matte as hell lip crayon (transferproof 799/-)
  4. Renee fab 5 in 1 lipstick (799/- for 5 shades)
  5. myglamm LIT lipsticks (transferproof 345/-) natural vegan, cruelty free
  6. Myglamm perfect curve lip crayon (599/- demy matte) natutal, vegan, cruelty free
  7. just herbs mini lipsticks natural, vegan, cruelty free
  8. swiss beauty soft matte lip cream (299/-)
  9. maybelline color sensational matte lipsticks (299/-)
  10. KIRO clean beauty murumuru lip butter gloss (899/-)- Natural, vegan, cruelty free

कुछ बेहद अच्छे और अट्रैक्टिव रेड शेड कि लिपस्टिक्स – 

  1. Kiro Airy matte liquid lipstick (03 scarlet poppy)
  2. sugar matte as hell lip crayon (scarlet O hara)
  3. Myglamm LIT lipstick (Holmes)
  4. kay beauty mattinee lip crayon (Publicity)
  5. Maybelline Color sesational matte lipstick (Rich Ruby)
  6. Loreal color rich moist matte lipstick (218 black cherry)

मस्कारा आईलाइनर –

ये दोनो ही ऑप्शनल हैं, अगर आपको आईलाइनर लगाना नही आता तो आप सिर्फ काजल लगा सकती हैं या फिर सिर्फ मस्कारा लगा कर आंखों को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं, या चाहें तो काजल और मस्कारा भी काफी अच्छा लुक देता है। अगर आपको काजल पसंद नही तो आप लाइनर लगा सकते हैं, इसी तरह आप अपनी पसंद और कंफर्ट के हिसाब से ही eyemakeup की चीज़े अपने किट में रखें।

मस्कारा – 

  1. Maybelline the colossal mascara
  2. maybelline volume express lash curling mascara (waterproof)
  3. lakme eyeconic mascara (water resistant)
  4. Oriflame the one mascara
  5. wet n wild mascara
  6. faces canada Magneteyes mascara

आई लिनर्स – 

  1. Maybelline color sensational bold eyeline
  2. stay quirky eyeliner pen
  3. mayglamm wheelie eyeliner
  4. lakme insta liquid liners
  5. lakme eyelinet pen
  6. myglamm color eyeliners

तो ये तो थे कुछ बेसिक प्रोडक्ट्स जो आपके पोस्ट ब्राइडल मेकअप किट में होने चाहिए। ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट जरूर करें।

इंडियन स्किन टोन के लिए 7 सबसे अच्छे फाउंडेशन, बजट में
Exit mobile version