अक्सर हम सही तरीके से मेकअप करने के बावजूद भी फ़ाइनल लूक मे पीछे रह जाते हैं, वो रिज़ल्ट नहीं मिलता जो हमने दूसरों के ऊपर देखा होता है, क्यूंकी सही प्रॉडक्ट और तरीका सही होने के बावजूद समय गलत होने के कारण हमारा मेकअप अधूरा दिखाई देता है |
ऐसे मे हमे प्रोडक्टस को इस्तेमाल करने के तरीके और shades के ऊपर काम करना होता है, दिन और रात के समय के मेकअप मे काफी हद तक अंतर होता है | जैसे हम दिन और रात के समय मे कपड़ों का चुनाव अलग अलग करते हैं कहीं बाहर जाना हो या किसी पार्टी मे जाना हो तो भी दिन और रात के कपड़ों मे अलग अलग चुनाव होता है वैसे ही मेकअप करने का तरीका वही लेकिन shades का चुनाव अलग अलग किया जाता है | तो यहाँ पर आपका ये कन्फ़्युशन दूर हो जाएगा |
दिन के समय कैसा मेकअप करना चाहिए ?
दिन के समय अक्सर हमारे चेहरे पर धूप या बाहर की नैचुराल लाइट पड़ती है जिसके कारण चेहरे पर लगाया हुआ हर शेड अलग लूक देता है लाइट का reflection हमारे एक ही मेकअप लूक को अलग अलग दिखा सकता है | ऐसे मे हल्के और मैट shades चेहरे पर काफी अच्छा डे मेकअप लूक देते हैं चाहे तो डेमी मैट शेड भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन हल्के रंगों के जैसे कि – पीच,लाइट पिंक, कोरल, teal ब्लू, सॉफ्ट ब्राउन, ये वो shades हैं जो आपको धूप कि रोशनी मे दिखाई देते हैं और यही shades चेहरे पर भी बखूबी खिलते हैं जब हम इन्हे दिन के समय इस्तेमाल करते हैं | इन्हे आप मैट, डेमी मैट या हल्के shiny टाइप मे इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन Glitter नहीं | कभी भी दिन के समय ग्लिटर का इस्तेमाल ना करें दिन के लाइट और धूप के कारण ये आँखों मे बेहद चुभते हैं और आपके पूरे लूक को खराब कर सकते हैं |
क्या है सही तरीका –
ज्यादतर दिन के समय हमारा चेहरा काफी साफ और नैचुरल दिखाई देता है, ऐसे मे हमे हाइ या फुल्ल कवरेज foundations लगाने कि जरूरत नहीं होती, दिन के समय हमेशा लो या मीडियम कवरेज foundations का इस्तेमाल करें | दिन के समय चेहरे के दाग धब्बे अच्छी तरह साफ दिखाई देते हैं ऐसे मे आपको कलर corrector को स्किप नहीं करना है, डार्क सर्कल, एक्ने के निशान कालापन इत्यादि को अगर कलर corrector से neutralise नहीं करेंगे तो मेकअप ग्रे दिखाई देने लगेगा और जल्द ही oxydised भी हो जाएगा |
पाउडर का इस्तेमाल अपने त्वचा के अनुसार करें, ओइली त्वचा हो तो कॉम्पैक्ट या बनाना पाउडर, dry त्वचा हो तो नॉर्मल लूस या translucent पाउडर से अपना मेकअप सेट कर लें, वैसे बनाना पाउडर हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट है, ये पाउडर धूप की रोशनी से होने वाले लाइट फ्लैश को रोकते हैं |
पाउडर ब्लूश के बजाय लीप एंड चीक टिंट का इस्तेमाल करें ये गालों को रंगत देने के अलावा बेहद नैचुरल भी दिखाई देते हैं | दिन और रात दोनों के लिए पर्फेक्ट होते हैं | आंखो पर neutral या nude मेकअप लगाएँ | ग्लिटर, shimmer, और गहरे रंग आंखो पर ना लगाएँ इससे दिन के मेकअप काफी भड़कीले दिखाई देते हैं | सॉफ्ट shiny shades का इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर लीप न चीक टिंट आपके पास नहीं हैं तो आप हल्के पीच शेड का ब्लश लगा सकते हैं जो कि हर समय , हर स्किन टोन के लिए सूट करता है |
लिपस्टिक के लिए भी हल्के या ब्राइट shades का चुनाव करें | जैसे कि – ब्राइट रेड, पिंक, पीच, सॉफ्ट ब्राउन इत्यादि | वाइन, प्लम, डार्क ब्राउन, deep रेड जैसे shades का इस्तेमाल अवॉइड करें | ये आपके लूक को भड़कीले के अलावा उम्र दराज भी दिखाते हैं |
आज कल कलर eyeliner का काफी चलन है, और दिन के समय मे ये liners बेहद खूबसूरत और attractive लगते हैं तो आप अपने मेकअप लूक को enhance करने के लिए ऐसे कलर आइ लाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ग्लोसी या मैट eyeliner का ही इस्तेमाल करें | shiny, ग्लिटर वाले आइ लाइनर को दिन के समय अवॉइड करें |
highlighter भी बेहद जरूरी हैं लेकिन गोल्डेन shade को अवॉइड करें, ब्रोंज या शंपैन जैसे shades लगा सकते हैं परंतु हल्के ही लगाएँ ज्यादा hughlighter आपके चेहरे को कुछ ज्यादा ही चमकदार दिखाने लगेंगे और मेकअप के बजाय आपका चेहरा ओइली सा दिखने लगेगा |
मसकरा तो दिन हो या रात दोनों ही समय के मेकअप के लिए जरूरी है क्यूंकी उसके बिना आइ मेकअप खाली सा दिखाई देता है, ऐसे मे आप नॉर्मल smudge प्रूफ मसकरा का ही इस्तेमाल करें |
काजल या kohl तो आपकी इच्छा पर निर्भर करता है, आइ मेकअप मे सिर्फ glitter और shimmer को अवॉइड करना है बाकी आइ लाइनर, काजल मसकरा आप अपनी मर्जी से लगा सकते हैं |
दिन और रात के मेकअप मे क्या अंतर है ?
दिन के समय हल्के मैट shades का इस्तेमाल किया जाता है जबकि रात के मेकअप मे ज़्यादातर gliter shimmer और गहरे रंगो का इस्तेमाल किया जाता है |
दिन के समय मेकअप जितना neutral और नॉर्मल होता है उतना ही खूबसूरत लूक आता है, रात के समय भी नेऊतरल मेकअप अच्छे लगते हैं लेकिन उनमे अगर हल्के से shine इत्यादि लगा लिए जाएँ तो मेकअप मे चार चाँद लग जाते हैं |
दिन के समय हमारे कपड़े भी काफी सॉफ्ट रंगों के अच्छे लगते हैं और साथ ही गर्मियों मे प्रिंटेड कपड़े ज्यादा जचते हैं लेकिन रात को हम चमकदार या गहरे रंगों के कपड़े पहनते हैं और कपड़ों के अनुसार ही हमारा मेकअप और हैयर स्टाइल हो तो पूरा लूक मैंटेन हो जाता है |
वैसे आज कल सॉफ्ट, क्लीन या ग्लास मेकअप लूक का चलन है, सर्दियों मे ग्लास मेकअप और गर्मियों मे क्लीन मेकअप किया जाता है और ये दोनों ही तरह के मेकअप आप दिन और रात किसी भी समय कर सकते हैं क्यूंकी ये दोनों ही मेकअप neutral मेकअप कि कैटेगरी मे आते हैं | लेकिन अगर आपकी स्किन dry है तो आप रात के समय गर्मियों मे भी ग्लास मेकअप लूक try कर सकते हैं |
रात या शाम के समय के पार्टी के लिए smokey आइ विथ ग्लिटर जैसे लूक्स ट्राइ कर सकते हैं, और विंगेद eyeliner, false लशेस भी लगा सकते हैं, साथ ही गहरे और ग्लॉसी लिपस्टिक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं |

यहाँ अपने यूट्यूब चैनल पर मैंने sunlight के लिए मेकअप टूटोरियल share किया है जो कि आप आसानी से मुझे देखते हुए कर सकते हैं – Sunlight MAkeup Look
आप मेरे यूट्यूब चैनल पर कई तरह के मेकअप टूटोरियल हिन्दी मे देख सकते हैं – Shraddha Pranchal Sao
गर्मियों मे कैसे करें लॉन्ग लास्टिंंग मेकअप ?
1 thought on “दिन और रात के मेकअप मे क्या अंतर है ?”