Site icon mirrormybestiebyshraddhasao.in

गर्मियों में कैसे करें long लास्टिंग मेकअप

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और शादियों का सीजन भी, ऐसे में हर किसी को ख्वाहिश होती है की वो बेस्ट दिखे, चाहे दुल्हन हो या दुल्हन की सहेलियां, सबको अपना परफेक्ट लुक चाहिए। लेकिन सिर्फ अच्छा आउटफिट काफी नही, सही मेकअप भी जरूरी है, लेकिन गर्मियों में अक्सर या तो मेकअप ड्राई स्किन में ऑक्सिडाइज्ड हो जाता है, या फिर ऑयली स्किन में पसीने से बह जाता है, और हमारी सारी मेहनत बेकार हो जाती है।
तो अगर आप चाहते हैं कि आपका मेकअप खराब न हो तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

बर्फ का इस्तेमाल –

सही मॉइश्चराइजर और प्राइमर –

फाउंडेशन, कंसीलर और सेटिंग पाउडर –

सेटिंग स्प्रे –

आई मेकअप –

लिपस्टिक और हाईलाइटर –

इन बातों  का ध्यान रखें

फेस वॉश से चेहरा कितनी देर तक धोना चाहिए, कैसे पता चलेगा फेस के सारे ऑयल और सेबम निकल गए हैं, इस पर मैने यूट्यूब पर वीडियो बनाई है, यहां देख सकते हैं

आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं, और अपने सवाल भी आप कमेंट में लिख सकते हैं।

                             श्रद्धा साव
                           मेकअप आर्टिस्ट और Youtuber
Youtube channel – “Shraddha pranchal Sao-Raipur makeup queen”
&
“mirror my bestie bu shraddha sao- Beauty & Health”
Exit mobile version