Site icon mirrormybestiebyshraddhasao.in

hair serum लगाने के बाद ऑइल लगाना चाहिए या नहीं

hair serum लगाने के बाद ऑइल लगाना चाहिए या नहीं

Hair सीरम, आज के तेज लाइफ स्टाइल में बालों की देखभाल के लिए काफी ज्यादा जरूरी है, बालों के फाइबर को भी प्रोटेक्शन की जरूरत होती है, जो कि हेयर सीरम से मिल जाता है, लेकिन अक्सर सबको ये कन्फ्यूजन होता है कि hair serum लगाने के बाद ऑयल लगाना चाहिए या नहीं, दोनो में क्या अंतर है, हेयर सीरम लगाने का सही तरीका और सही समय क्या है, सीरम लगाना जरूरी क्यों है, रोज लगा सकते हैं या नहीं, आदि जैसे Hair Serum से जुड़े कई सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेंगे।

हेयर सीरम क्या है?

Hair serum एक लिक्विड बेस फॉर्मूला है जो कि सिलिकॉन का इस्तेमाल करके बनाया जाता है, ये बालों में ट्रीटमेंट देकर बालों के फाइबर पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है, जिससे बाल बाहर की हवा, धूल, प्रदूषण आदि की वजह से फ्रिज होने से बचते हैं, रूखे होने से बचते हैं। हेयर सीरम को हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट भी कहा जा सकता है, प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर्स बालों को impart करते वक्त हेयर सीरम लगाते हैं जिससे बालों के सेक्शन में अतिरिक्त चमक दिखाई देते हैं। और बाल स्मूथ होने के कारण आसानी से अलग अलग सेक्शन में डिवाइड हो जाते हैं।

हेयर सीरम के प्रकार –

चेहरे के कॉस्मेटिक्स की तरह hair serum के कई प्रकार होते हैं, जैसे बालों के अलग अलग प्रकार हैं – ड्राई, ऑयली, नॉर्मल, frizzy, wavy, straight आदि वैसे ही सीरम आपके बालों के प्रकार के हिसाब से आते हैं। ये कुछ जाने माने प्रकार हैं हेयर सीरम के –

हेयर सीरम के क्या फायदे हैं?

हेयर सीरम बालों के लिए प्रोटेक्शन का काम करता है, इसके कई सारे फायदे हैं –

कब और कैसे लगाना है?

हेयर सीरम को बालो को धोने के बाद लगाना होता है, शैंपू के बाद कंडीशनर लगाने के बाद बालो धोकर आधे गीले बालों पर सीरम लगाना चाहिए। और भी कई तरीके हैं सीरम लगाने के –

यहां पर मैने एक वीडियो में सीरम का इस्तेमाल करना दिखाया है इस लिंक पर जाकर आप मेरी यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं – hair serum कब और कैसे लगाना चाहिए 

हेयर सीरम रोज़ लगाना चाहिए या नहीं?

हेयर सीरम को हमेशा हेयर वॉश करने के बाद ही लगाया जाता है, या फिर अगर आप खास मौके पर बालों की कोई स्टाइलिंग कर रहे हैं तब 2 से 4 बूंद सीरम बालों पर लगा सकते हैं, और हेयर सीरम रोज इस्तेमाल किया जा सकता है, इससे बालों को कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन अगर एक साथ ज्यादा क्वांटिटी में लगाने से बाल चिपचिपे होने लगते हैं।

अगर आप हर रोज बाल धोते हैं तो हर रोज सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं, बाल धोने के बाद सीरम लगाना अपनी आदत में शामिल कर लीजिए।

बालों के लिए सीरम क्यों जरूरी है?

अक्सर बाल धोने के बाद वो काफी उलझे हुए रहते हैं और हड़बड़ी में गीले बालों पर कंघी चलाने से बाल और भी ज्यादा टूटते हैं और झड़ते भी हैं, ऐसे में अगर सीरम लगा लिया जाए तो बाल काफी हद तक सुलझ जाते हैं, और बाल भी कम झड़ते हैं।

शैंपू की वजह से बालों में जो रूखापन आता है, उसे कंडीशनर से थोड़ा सा nourishment मिल जाता है, और सीरम बालों में एक प्रोटेक्शन लेयर बना देता है, और बालों को 3 से 4 दिनो तक सुलझा हुआ और चमकदार बनाए रखता है, साथ ही धूप की गर्म और हानिकारक किरणों से भी बचाता है।

क्या हेयर ऑयल और सीरम एक जैसे है?

नही।

कंडीशनर लगाया हो तो सीरम लगाएं या नहीं?

कंडीशनर बालों को nourishment देता है लेकिन प्रोटेक्शन नहीं देता, हेयर सीरम nourishment के साथ साथ प्रोटेक्शन भी देता है, और सूर्य हानिकारक किरणों से बचाता है। इसलिए कंडीशनर लगाया हो या नही सीरम जरूर लगाएं।

सीरम लगाने के बाद ऑयल लगा सकते हैं या नहीं?

हां, बिलकुल लगा सकते हैं, लेकिन ऑयल हमेशा सूखे बालों पर ही लगाना चाहिए, सीरम को हल्के गीले बालों पर लगाने के बाद बालों को सूखने दें और फिर पूरी तरह सूखने के बाद कोई भी हेयर ऑयल लगा सकते हैं। और अगर आप सिर्फ और सिर्फ हेयर वॉश के पहले ही ऑयल लगाना पसंद करते हैं तब भी बालों में कोई प्रोब्लम नही होती है।

हेयर सीरम को लेकर भ्रांतियां –

इन बातों का ध्यान रखें –

Conclusion –

Hair सीरम और हेयर ऑयल दोनो ही अलग अलग चीज़ें है, जैसे खाना और पानी दोनो ही बॉडी की जरूरत है, वैसे ही सीरम और ऑयल दोनो ही बालों की जरूरत है, सीरम का काम ऑयल नही कर सकता और ऑयल का काम सीरम नही कर सकता। सीरम सिलिकॉन बेस्ड होता है जिसे बालों की ज्यादातर सुलझाने के लिए उपयोग किया जाता है, ऑयल नेचुरल होता है, जो की बालों को पोषण देता है, उन्हे मजबूत बनाता है। सीरम सिर्फ एक लेयर बनाता है बालों के ऊपर, जिसके कारण सारे बाल एक दूसरे से ज्यादा चिपकते नहीं है, और सुलझे हुए रहते हैं। सीरम ज्यादातर गीले बालों पर लगाया जाता है, जबकि ऑयल सूखे बालों पर।

Exit mobile version