कॉस्मेटिक्स और स्किन केयर तो हर कोई इस्तेमाल करता है, कुछ नहीं तो पेट्रोलिउम जेली या anticeptic क्रीम और आलोएवेरा जेल लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है, हम जो भी कॉस्मेटिक चाहे वह क्रीम हो या फ़ेस मास्क या फिर मेकअप का समान उनकी expiry डेट 2 से 5 साल तक होती है, लेकिन हमारी इन 3 गलतियों के कारण कॉस्मेटिक्स समय से पहले expire हो जाते हैं | कॉस्मेटिक्स मे बैक्टीरिया आने लगते हैं जो उन्की शेल्फ लाइफ को समय से पहले ही कम कर देते हैं और प्रॉडक्ट जल्दी expire हो जाता है | अगर इन गलतियों को अवॉइड करेंगे तो कोई भी प्रॉडक्ट समय से पहले खराब नहीं होगा |
1) प्रॉडक्ट को सीधे चेहरे पर टच करना-
आज कल सोश्ल मीडिया मे videos को attractive बनाने के लिए इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए, कुछ ब्युटि प्रोडक्टस और मेकअप को सीधे चेहरे पर गिराया जाता है, खास कर सीरम, ये ड्रॉप या पम्प pack मे होते हैं और ड्रोपर को सीधे गालों और माथे पर रखकर सीरम टिपकाया जाता है, और फिर उसी ड्रोपर को वापस सीरम की बॉटल मे रख देते हैं, जिससे हमारे चेहरे पर मौजूद नैचुरल सेबम, और पानी या टोनर का ingredient भी सीरम के बॉटल मे जाता है, और बैक्टीरिया को जन्म देता है | ऐसा अक्सर फ़ाउंडेशन और primer के साथ भी किया जाता है, किसी भी कॉस्मेटिक के पैक को सीधे त्वचा पर रखना बिलकुल गलत है | त्वचा के बैक्टीरिया पैक के अंदर जाते हैं और महीनो पैक मे रहते हैं बढ़ते जाते हैं, इसलिए ऐसा ना करें |
हमेशा हथेलियों पर जरूरत की quantity निकाल लें फिर चेहरे पर लगाएँ |
2) ज़ार वाले कॉस्मेटिक्स –
हम अक्सर जो भी ज़ार पैक वाली कॉस्मेटिक इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि- फ़ेस क्रीम, नाइट क्रीम, वगरह उन्हे इस्तेमाल करते समय चेहरे पर लगाते तक खुला छोड़ देते हैं जिससे ज़ार मे मौजूद प्रॉडक्ट हवा के कांटैक्ट मे आता है और प्रॉडक्ट का ऊपरी हिस्सा सूखने लगता है, ज्यादा देर तक हवा प्रॉडक्ट मे मौजूद इङ्ग्रेडेंट्स को react करती है |
आपने स्वयं देखा होगा कुछ दवाइयों मे और मेडिसिनल कॉस्मेटिक्स मे प्रॉडक्ट एमएफ़जी और Expiry डेट के बीच 2 से 3 साल का अंतराल होता है, लेकिन बड़े बड़े बोल्ड अक्षरों मे ये भी लिखा होता है कि- प्रॉडक्ट ओपेन करने के बाद 6 महीने या 10 महीने से ज्यादा इस्तेमाल ना करें, क्यूंकी इनमे ऐसे हवा से react करने वाले इंग्रेडिएंट्स होते हैं इसलिए तो ये सावधानी हमें हर प्रॉडक्ट के साथ रखनी चाहिए |
3) सबसे बड़ी और कॉमन गलती –
ये गलती मैंने भी कि है, और अक्सर अपने आस पास मैं ये गलती होते हुए देखती हु, जो कि फ़ेस मास्क को लेकर है, हम अक्सर समय बचाने के लिए बाज़ार से रेडीमेड फ़ेस मास्क लेकर आते हैं और लगाते समय बार बार उँगलियाँ डूबा डूबा कर चहरे पर मास्क को लगाते हैं या ट्यूब वाले हो तो बार बार उँगलियों या ब्रुश मे लेकर चेहरे पर लगाते जाते हैं ऐसे मे हमारे चेहरे और उँगलियों कि बैक्टीरिया बार बार प्रॉडक्ट के साथ मिक्स होते हैं | जिसके कारण ये मास्क जल्दी खराब हो जाते हैं और हमे पीटीए नही चलता, कुछ समय बाद यही मास्क लगाने पर हमे असर के बजाय नुकसान दे देता है |
इसलिए जितनी जरूरत है उतना हाथों मे या एक छोटी सी कटोरी मे निकाल लें, और फिर तुरंत फ़ेस मास्क या फ़ेस पैक का पैक बंद कर दें | घर पर बनाए जाने वाले फ़ेस पैक भी उतना ही बनयें जितना एक ही बार मे खतम हो जाए, उसमे नॉर्मल पानी इस्तेमाल किया जाता है और ज्यदतर हाथों से ही मिक्स करके चेहरे पर लगाते हैं अरु तो और बचे हुए पैक को फ्रीज़ मे खुला रख देते हैं |
या तो एक बार इस्तेमाल के लायक फ़ेस मास्क बनाएँ और खतम कर लें, या फिर बचा हुआ एयर टाइट डब्बे मे रखें फ्रीज़ मे और एक हफ्ते के अंदर ही उसे खतम कर लें, वरना चेहरे पर उल्टे नुकसान हो सकते हैं |
Conclusion – हमारी इन 3 गलतियों के कारण कॉस्मेटिक्स समय से पहले expire हो जाते हैं –
तो देखा आपने ये साधारण सी ही गलतियाँ हैं जो हम अक्सर और जाने आंजाने मे करते हैं, अब से किसी भी विडियो या सोशल मीडिया मे देखकर ऐसे सीधे त्वचा पर पैक को टच करने कि नकल ना करें | ऊपर जो 3 गलतियों के साथ सावधानियाँ बताई हैं उनपर ध्यान दें और अपने कॉस्मेटिक्स को समय से पहले खराब होने से बचाएं |
आप मेरे यूट्यूब चैनल पर मेकअप और स्किन केयर से जुड़ी विडियो और शॉर्ट्स देख सकते हैं – SHRADDHA PRANCHAL SAO