अगर हमें अपनी स्किन टोन और अंडर टोन पता हो तो अपने लूक के लिए चीज़ें, चयन करने मे आसानी हो जाती है, चाहे वो कपड़े हों, गहने हों, या मेकअप और अगर सही चीज़ें सुन लें हम तो हमारा लूक काफी अच्छा और आकर्षित लगता है, वहीं गलत चयन करने से सब कुछ बेस्ट और महंगी चीज़ें होने के बाद भी कमी सी लगती है, और आत्मविश्वास भी गिरने लगता है | महंगे महंगे और ब्रांडेड एक्सेसरीज़ और मेकअप इस्तेमाल करने के बाद हमे वो सेम लूक नहीं मिलता जो कि हम अपने inspiring पर्स्नालिटी का होता है, या जो हमें उम्मीद होती है | आखिर स्किन टोन और अंडर टोन मे क्या अंतर है ? कैसे करें पहचान ? उदाहरण के लिए दो लोग एकसमान गोरे एक जैसी स्किन टोन हैं, लेकिन इसके बावजूद, एक ही मेकअप और ज्वेललेरी दोनों पर अलग अलग दिखाई देता है , एक का खिला हुआ और एक और बुझा हुआ सा लूक हो जाता है | और इसका कारण है undertone का अलग अलग होना |
स्किन टोन और अंडर टोन मे क्या अंतर है ?
जब हम अपने आप को आईने मे देखते हैं तो हमारी त्वचा का रंग दिखाई देता है, वो हमारी स्किन टोन है | गोरा, सांवला, गेंहुया, (fair, medium, dusky) ये हमारी स्किन टोन हैं, जो कि समय के साथ, मौसम के साथ, धूप, धूल प्रदूषण इत्यादि के कारण बदलती रहती है | लेकिन अंडर टोन वह है जो हर स्किन की रंगत का बेस होता है, जो कभी नहीं बदलता | स्किन टोन कई रंगत के होते हैं, लेकिन अंडर टोन के तीन प्रकार हैं – पिंक या कूल, yellow या वार्म, और neutral | किसी भी स्किन टोन मे इन तीनों मे से कोई भी अंडर टोन हो सकता है, ऐसा जरूरी नहीं है की सिर्फ गोरा ही पिंक या कूल अंडर टोन का होगा, साँवले की त्वचा मे भी पिंक अंडर टोन हो सकती है |
हमारे चेहरे या शरीर की रंगत जिस परछाई के साथ झलकती है उसे हम अंडर टोन कहते हैं, और इसी अंडर टोन के कारण हमारे मेकअप का शेड, गहनों का रंग, कपड़ों के शेड या रंग हमारे लूक को निखार या बेकार कर सकते हैं |
किस अंडर टोन मे कौन सा शेड अच्छा लगता है ?
मेकअप –
ज़्यादातर बेस मेकअप के प्रोडक्टस जैसे कि – फ़ाउंडेशन, concealer आदि मे शेड के नामो या नंबर मे W या N या Y या C लिखा होता है, ये तीनों ही अक्षर आपकी अंडर टोन के पहले अक्षर हैं | अगर आपका अंडर टोन वार्म या येलो है तो आपको W या Y अक्षर वाले shades लगाने चाहिए जैसे कि – 120W – 310W इस तरह के शेड नंबर आपको फ़ाउंडेशन या concealer मे मिलेंगे | अगर आपका अंडर टोन पिंक या कूल है तो आपको C अक्षर वाले shade नंबर वाले मेकअप को try करना चाहिए | अगर neutral अंडर टोन है तो जिन शेड नंबर मे N लिखा हो ऐसे प्रोडक्टस को ही अपने चेहरे पर लगाएँ |
ऐसे ही लिपस्टिक भी आप अपनी हथेली के पिछले हिस्से मे लगाकर देख सकते हैं इससे आपको पता चल जाएगा कि वो लिपस्टिक आपके चेहरे पर खिलेगा या नहीं | या अगर आप होंठो पर लगाकर try कर सकते हैं तो शॉप मे सीखे लगाकर ही देख लें | उदाहरण के लिए रेड या लाल लिपस्टिक जो कि हर स्किन टोन (गोरे, गेंहुए और साँवले ) पर अच्छे लगते हैं लेकिन ये रेड लिपस्टिक कई तरह के लाल शेड मे आते हैं, जैसे – बेरी रेड, चेरी रेड, कोरल रेड, डीप रेड, इत्यादि लेकिन आपकी अंडर टोन ही आपको बताएगी कि आपके ऊपर बेरी रेड अच्छी लगेगी या चेरी रेड |
eyeshadow भी उभरे हुए या दबे हुए होते हैं जो आप अपनी कलाई पर लगाकर देख सकते हैं, जो उभरे हुए रंग के शेड होते हैं वो पिंक या कूल अंडर टोन पर अच्छे लगते हैं | जो दबे हुए शेड के होते हैं, वो वार्म या येलो अंडर टोन पर अच्छे लगते हैं, और अगर आपकी अंडर टोन neutral है तो आप पर सभी अंडर टोन कि shades अच्छे लगेंगे बस स्किन टोन से भी मिलना चाहिए |
गहने –
ज़्यादातर सुनहरे गहने या गोल्डेन शेड के गहने वार्म या येलो उंडेर्टोने पर बेहद खूबसूरत दिखाई देता है | और सिल्वर या चाँदी वाले गहने पिंक या कूल अंडर टोन मे अच्छे लगते हैं, आपने खुद oxydised गहनों के रंग देखे होंगे गोल्डेन होने के बावजूद 2 तरह के oxydised गोल्डेन होते हैं, एक ज्यादा चमक वाला होता है और एक थोड़ा बुझा हुआ सा होता है, जो दबा या बुझा हुआ है वो वार्म अंडर टोन के लिए है, जो चमकदार और उभरा हुआ है वो कूल अंडर टोन के लिए हैं | neutral उंडेट टोन पर दोनों ही अच्छे लगते हैं | ऐसे ही रोज़ गोल्ड गहने भी 2 से 3 shades मे मिलते हैं, जो ज्यादा गुलाबी या पिंक शेड का होता है वो कूल अंडर टोन के लिए है | जो रोज़ गोल्ड तो है लेकिन उसमे सोने कि झलक ज्यादा है वो वार्म अंडर टोन पर खिलता है |
अपने अंडर टोन कि पहचान कैसे करें ?
मेकअप, कपड़े, गहने इत्यादि कैसे चयन करेंगे इसके लिए अंडर टोन का पता होना जरूरी है और इसकी पहचान करना बेहद आसान है, साधारणतः इसके तीन तरीके हैं | जो बेहद आसान और टाइम सविंग है |
1) अपनी नसों को देख कर –
अगर आप अपनी हथेली के दूसरे तरफ या कलाई के पास देखेंगे तो आपको कुछ नसें दिखाई देंगी, अगर नहीं दिखाई दे रही है तो कलाई के पास कि त्वचा को थोड़ा दबाये इससे नसें दिखने लगेंगी | अगर आपकी नसें नीली हैं तो आपकी अंडर टोन कूल या पिंक है | अगर आपकी नसें हरी या हरे रंग से मिलती हैं तो आपकी अंडर टोन वार्म या येलो है | अगर आपके नसों का रंग हरे और नीले के बीच मे है, या उच ही समय मे नसों का रंग अलग अलग दिखाई दे रहा है, इसका मतलब आपकी अंडर टोन neutral है | neutral अंडर टोन पर गोल्डेन, और सिल्वर दोनों shades ही अच्छे लगते हैं |
2) अलग रंगों के धातु वाली ज्वेलरी से –
इस तरीके मे कोई उलझन नहीं होती है, सिल्वर या चाँदी रंगों के गहने या झुमके आपके ऊपर अच्छे नहीं दिख रहे हैं इसका मतलब अप वार्म या येलो अंडर टोन के हैं | इसके विपरीत अगर सोने के गहने या गोल्डेन ज्वेलरी आपके ऊपर अच्छे नहीं लगते हैं तो आप कूल या पिंक अंडर टोन के हैं, इसलिए आपको सिल्वर shade के गहने पहनने चाहिए और गोल्डेन पहनने का मन हो ही तो थोड़े bright, चमकदार या जो 24 carot गोल्ड कि चमक होती है, वैसे गहनों का चयन करें |
3) अनुभव से –
मेकअप आर्टिस्ट, स्किन specialist आदि हर रोज तरहा तरह के स्किन टोन वाले clients से मिलते रहते हैं, उन्हे अंडर टोन पहचान करने कि आदत हो जाती है, आप अपने नजदीकी सेलोन, या पार्लर मे जाकर उनसे अपनी स्किन टोन और अंडर टोन के बारे मे पुच्छ सकते हैं |
कैसे बनयें घर पर सस्ता फ़ेस सीरम
आप मेरे यूट्यूब चैनल पर मेकअप videos देख सकते हैं – shraddha pranchal sao