Site icon mirrormybestiebyshraddhasao.in

साड़ी मे करें अलिया जैसा लूक

साड़ी मे करें अलिया जैसा लूक

साड़ी मे करें आलिया भट्ट जैसा मेकअप लूक –

अलिया भट्ट की नयी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के teaser और ट्रेलर मे आलिया भट्ट ने शिफोन की साड़ियाँ पहन कर साड़ियों का फिर से ट्रेंड सेट कर दिया है और इस फिल्म मे हर साड़ी मे उन्होने अपना एक सिग्नेचर लूक किया है, यही सिग्नेचर मेकअप लूक आप भी आसानी से पा सकते हैं जो कि इस पोस्ट मे आपको जानने मिलेगा | तो चलिये जानते हैं कुछ आसान से स्टेप्स | इस मेकअप लूक हर खास बात आपको इन स्टेप्स के साथ पता चल जाएगी |

स्टेप 1 स्किन प्रेप –

किसी भी मेकअप लूक को करने के लिए आपको अपने चेहरे कि त्वचा को मेकअप के लिए अच्छी तरह तयार करना बेहद जरूरी है ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे और मेकअप कि वजह से चेहरा भी खराब ना हो | तो सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करके स्किन केयर कर लें ( टोनर, सीरम, अंडर आइ क्रीम और moisturiser आदि ) अगर आप ये मेकअप दिन मे कर रहे हैं तो स्किन केयर के बाद सनस्क्रीन भी लगाए | इसके बाद 2 मिनट ऐसे ही रहने दें ताकि सारे प्रोडक्टस अच्छी तरह स्किन मे सेट हो जाएँ | 2 मिनट के बाद चेहरे पर अपनी स्किन टाइप के अनुसार primer लगाएँ | और बेहद हल्के हाथों से पूरे चेहरे और गार्डन पर फैलाएँ | ध्यान रखे कि प्राइमर को चेहरे पर मसाज ना करें | ये मेकअप और त्वचा के बीच एक लेयर बनाने के लिए है|

प्राइमर और moisturiser कैसा होना चाहिए

स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया गया हर प्रॉडक्ट स्किन टाइप के अनुसार होना चाहिए | अगर आपकी त्वचा ड्राइ और सेनसिटिव है तो आपको ऑइल वाले moisturiser का इस्तेमाल करना है और प्राइमर भी Hydrating होना चाहिए | ड्राइ और सेनसिटिव स्किन के लिए moisturising प्राइमर बाज़ार मे उपलब्ध होते हैं | अगर आपकी त्वचा ओइली या कॉम्बिनेशन है तो आपको जेल वाले moisturiser का इस्तेमाल करना चाहिए ये त्वचा को hydration भी देते हैं और अतिरिक्त ऑइल नहीं बढ़ते | साथ ही आप चाहें तो ऑइल controlling moisturiser का इस्तेमाल कर सकते हैं | प्राइमर के लिए poreless या मैट फिनिश प्राइमर का इस्तेमाल करें ये सिलिकॉन बेस्ड होते हैं जो कि pores को छोटा कर देते हैं जिससे अतिरिक्त ऑइल आने कि समस्या नहीं होती है |

कितना लगाना चाहिए –

moisturiser जो आप हर रोज लगते हैं उससे डेढ़ गुना ज्यादा लगाना है ताकि मेकअप कि वजह से dryness ना हो | और प्राइमर को मटर के दाने जितना ही लेना है और पूरे चेहरे और गार्डन पर फैलाना है | ध्यान रखें फ़ेस moisturiser और फ़ेस क्रीम मे बहुत अंतर है | मेकअप के लिए moisturiser ही इस्तेमाल करना है | सनस्क्रीन को प्राइमर से पहले लगाना है और लगभग आधे चम्मच जितनी quantity लगानी है सनस्क्रीन की|

स्टेप 2 बेस Makeup –

बेस मेकअप के लिए सबसे पहले अपने चेहरे के स्पोट्स को कलर करेक्टर की मदद से कवर करें (भूरे रंग के निशान जैसे की डार्क सर्कल और एकने के लिए ऑरेंज कलर करेक्टर, pimple या लाल – गुलाबी निशान के लिए हरे कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें) | जरा सा तर्जनी (रिंग फिंगर ) उँगलि मे लेकर स्पॉट के ऊपर डब करें | उसके बाद जब कलर करेक्टर ब्लेन्ड हो जाए तो अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ कंसिलर लेकर कलर करेक्टर के ऊपर लगाकर अच्छी तरह ब्लेन्ड करें |

इसके बाद फ़ाउंडेशन का चुनाओ करें, अलिया भट्ट के मेकअप मे मीडियम और नॉर्मल कवरेज का मेकअप है और अगर आपने अपने सारे स्पोट्स कवर कर लिए हैं तो आपको फुल्ल कवरेज foundation की आवश्यकता नहीं है, लाइट या मीडियम कवरेज फ़ाउंडेशन से भी मेकअप पूरा हो सकता है | लेकिन ये भी आपकी त्वचा के अनुसार होना चाहिए अगर ओइली स्किन है तो मैट फ़ाउंडेशन, ड्राइ या नॉर्मल स्किन है तो क्रीम या डुई फ़ाउंडेशन लगाएँ | बस एक से डेढ़ पंप फ़ाउंडेशन आपके चेहरे और गर्दन के लिए काफी है | डॉट डॉट बनाकर ब्युटि ब्लेंडर या फ़ाउंडेशन ब्रुश से अच्छी तरह ब्लेन्ड करें और उसके बाद जरा जरा सा पाउडर लगाकर पूरा मेकअप सेट कर लें | चाहें तो मेकअप स्प्रे (सेटटिंग स्प्रे, मेकअप फिक्सर) भी लगा सकते हैं |

स्टेप 3 आइ मेकअप –

अलिया भट्ट का आइ मेकअप बेहद neutral और लाइट है, इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आइ लीड पर पाउडर लगाकर अच्छी तरह उसे ड्राइ होने देना है और फिर एक हल्के ब्राउन या पीच कलर की मैट आइ शाडो लेकर आंखो के क्रीज़ पर ब्लेन्ड करना है | इसके बाद काजल से आइ लाइनर बनानी है वो भी काफी मोटी और एक कॉटन बड या smudging ब्रुश लेकर काजल को smudge करें | इसके बाद अपनी स्किन टोन के अनुसार 2 शेड डार्क ब्राउन शाडो लेकर smudge किए हुए काजल के आखिर लाइन के ऊपर लगाएँ (आइ लीड पर जहां ब्लैक शेड खतम हो रहा हो) इसके बाद मसकरा लगाकर अपना आइ मेकअप पूरा कर लें |

स्टेप 4 Contour और ब्लश –

अलिया भट्ट मे मेकअप मे ज्यादा contour नहीं है क्यूंकी मेकअप को बेहद ही नैचुरल दिखाने की कोशिश की गयी है | इसलिए अगर आपको अपने चेहरे को शेप देनी हो तो ही contour का इस्तेमाल करें वरना इसे स्किप कर दें | ब्लूश के लिए लाइट पीच या पिंक या कोरल जैसे shades अपनी स्किंटोन के अनुसार लगा सकते हैं लेकिन यहाँ पर एक ट्रिक है, अलिया का मेकअप बेहद glowy और day टाइम के लिए एकदम पर्फेक्ट है | इसके लिए आपको क्रीम blush का इस्तेमाल करना है जो की नैचुरल और glowy दिखता है लेकिन अगर आपकी त्वचा ऑइल है तो आप डेमी मैट पाउडर ब्लश भी लगा सकते हैं |

स्टेप 5 लिपस्टिक –

जैसा की मैंने बताया और आपने ऊपर की स्टोरी मे भी देख लिया होगा की लिस्प्तिक्क बहुत नैचुरल और लाइट शेड की है ऐसे मे आप इस ट्रिक से लिपस्टिक लगाएँ अगर आपकी स्किन टोन मीडियम से डार्क की तरफ है तो सीधे लाइट लिपस्टिक लगाने से आपका पूरा लूक wash off दिखाई दे सकता है इसलिए पहले अपनी स्किन टोन से डार्क कलर की लीप लाइनर लगाएँ अपनी पसंद का कोई भी शेड ले सकते हैं (ब्राउन, मारून, रेड, डीप पिंक, Megenta आदि) वैसे ब्राउन लिप लाइनर हर लिपस्टिक के लिए बेहतर विकल्प है | और अगर आपकी स्किन टोन फैर है तो आप सीधे लाइट लिपस्टिक लगा सकते हैं लेकिन लिपस्टिक क्रीमी होनी चाहिए ना की मैट |

तो इस तरह से ऊपर दिये ज्ञे स्टेप्स को फॉलो करके आप भी आसानी से अलिया भट्ट जैसा रानी का लूक प सकते हैं लेकिन अगर फिर भी कोई कन्फ़्युशन हो तो पोस्ट के शुरुआत मे जो स्टोरी दी हुई है उसमे मैंने विडियो टूटोरियल की लिंक दी है आप वहाँ से अलिया भट्ट इन्स्पिरेड मेकअप टूटोरियल देख सकते हैं |

साड़ी मे करें अलिया जैसा लूक-

मेकअप के स्टेप्स तो आप ने जान लिए लेकिन इस मेकअप लूक की खासियत है इसका ड्रेससिंग आइडिया, अलिया भट्ट ने इस मूवी मे शिफॉन की साड़ियाँ पहनी है और ये काफी ज्यादा ट्रेंडिंग होता जा रहा है और मैंने भी अपनी विडियो टूटोरियल मे साड़ी मे इस लूक को ट्राइ किया है, साड़ी इस मेकअप मे चार चाँद लगा दे रहा है | इस पूरे लूक को साड़ी के साथ आप किसी भी पार्टी या स्पेशल मौके पर ट्राइ कर सकते हैं या अगर आप शादीशुदा हैं तो फॅमिली फंकशन मे इस लूक को ट्राइ कर सकते हैं | साथ ही इसके लिए कोई भी भरी भरकम गहने या earings नहीं पहने हैं जस्ट सिम्पल सा लूक करना है यानि की आपको specially अपनी साड़ी को Flaunt करना है |

इसी तरह के और पोस्ट पढ़ें –

रोज का आइ लाइनर कैसा होना चाहिए

क्या सच मे सेटटिंग स्प्रे से मेकअप smudgeproof और waterproof होता है ?

मेकअप और स्किन केयर से जुड़े टूटोरियल विडियो देखने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल पर जाएँ – Shraddha Pranchal Sao – Raipur Makeup Queen

Exit mobile version