
अच्छे सुंदर, लंबे घने और चमकदार बाल किसे नही चाहिए, मुलायम सिल्की बालों की इच्छा भी हर किसी की होती है, इसके लिए हम तरह तरह के प्रोडक्टस इस्तेमाल करते हैं जिनमे कई तरह के केमिकल मिले होते हैं, ये आपको मुलायम और चमकदार बाल तो तुरंत दे देते हैं लेकिन अंदर से बालों के फाइबर को नुकसान पहुंचाता है | और धीरे धीरे उसे कमजोर बनाता है, ऐसे मे हमे कोई ऐसा नुस्खा चाहिए जो बालों को हर तरह से मजबूत बनाए और बाकी सारे फायदे भी दे जो की बाज़ार वाले प्रॉडक्ट से मिलते हैं | ये है बालों के लिए सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा, फायदे जान हैरान हो जाएंगे |
ये हैं गज़ब के फायदे –
- बालों के एक एक strand को मजबूत बनाता है |
- बालों का बढ़ना तेज़ हो जाता है |
- जड़ मजबूत होते हैं |
- जड़ो से लेकर टिप तक पूरा पोषण मिलता है |
- इस रेमेडी से आपके बालों को हैयर स्पा का फाइदा मिलता है |
- बालों का झड़ना कम हो जाता है |
- बालों को सिल्की स्मूद और चमकदार बनाता है |
ये है बालों के लिए सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा –
इसके लिए आपको चाहिए सिर्फ 2 चीज़ें पहला बादाम का तेल और दूसरा नींबू का रस | दोनों ही चीजों को 1-1 चम्मच ले लें और अच्छी तरह मिला लें | इसके बाद बालों पर साधारण हैयर ऑइल की तरह लगा लें | लेकिन इससे पहले आपको अपने बाल गीले करने हैं, और अतिरिक्त पानी को निचोड़कर झड़ा लें | गीले बालों पर इस हैयर मास्क को लगायें | लगाने के बाद बाल खुले ही रखें और 2 से 3 मिनट तक बालों को धूप की रोशनी मे रखें | अगर सर्दियाँ है तो 5 से 10 मिनट तक धूप मे रख सकते हैं | इससे ज्यादा नहीं क्यूंकी बहुत तेज़ और ज्यादा धूप भी बालों के लिए अच्छा नही होता और स्किन को भी नुकसान होगा | धूप से आने के बाद बालों को बढ़कर शावर कप या टॉवल से धक दें | धूप कि वजह से बाल गरम हो चुके हैं, और जब इसे ढक देंगे तो हल्की भाप बनेगी जो कि हैयर स्पा का फायदा देगा |
हैयर सीरम लगाने के बाद बालों पर तेल लगाना चाहिए या नहीं ?
कम से कम आधे घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें उसके बाद अपने पसंदीदा शैम्पू और कंडीशनर से अपने बालों को धो लें | आपको अपने बालों मे अंतर साफ और तुरंत दिखाई देगा | इसे रोज करने कि जरूरत नहीं है, हफ्ते मे एक बार काफी है | और अगर आप लगातार 3 से 4 हफ्ते ये रेमेडी करते हैं तो बाल बेहद shiny और मजबूत बन जाएंगे साथ ही फ्रीज़्फ़्री भी होने लगेंगे | बालों को naturally सूखने दें, धूप मे या हैयर ड्रायर से ना सुखाएँ |
इन 5 हैयर प्रॉब्लेम्स से कैसे बचें ?
कैसे काम करता है –
- नींबू का रस बालों से रूसी (डैंड्रफ) kको दूर करने मे मदद करता है |
- नींबू का रस और तेल का मिश्रण से बालों को चमक और हाइलाइट मिलता है | बालों के जिस जगह पर धूप पड़ेगी वह जगह हाइलाइट हो जाएगी | इससे पार्लर जाकर हैयर हाइलाइट करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी | बालों के कुछ स्ट्रैंड्स अलग से शाइन करने लगते हैं |
- जब जब बालों पर किसी भी तरह की लाइट पड़ेगी बालों का highlighted एरिया shine करने लगेगा |
- और बादाम के तेल मे ढेर सारा पोषण होता है बालों को मजबूत और मुलायम बनाता है |
- बालों को झड़ने से रोकता है बालों के लिए मास्क का काम करता है | इसमे ढेर सारा विटामिन ई होता है जो कि त्वचा रु बालों कि खूबसूरती को निखारने का काम करता है |
- नींबू का रस सीधे बालों पर या स्कैल्प पर नहीं लगाना चाहिए | इसके लिए किसी तेल या किसी और इंग्रेडिएंट मे मिलकर लगाना चाहिए और बादाम का तेल सबसे अच्छा विकल्प है |
इन बातों हा ध्यान रखे –
- बालों पर कोई भी चीज़ चाहे वह तेल हो, शैम्पू हो, कंडीशनर हो या कोई हैयर मास्क हो, आराम से और हल्के हाथों से लगाना चाहिए, ज्यादा रगड़ रगड़ कर नहीं लगाना चाहिए | इससे बालों के फाइबर को नुकसान पाहुचता है |
- कोई भी हैयर मास्कया ऑइल मसाज करने के बाद बालों को कभी कभी कडक नहीं बांधना चाहिए हमेशा ढीला बांधना चाहिए कोई भी नुस्खा बालों को हल्का गीला करता है और ये नुस्खा तो वाइस एभी गीले बालों पर करना है ऐसे मे बालो के फाइबर मुलायम होते हैं और टूट सकते हैं | इसलिए या तो खुला छोड़ दें या ढीले से बांध कर रखें |
- बालों को कभी भी धूप मे नहीं सुखना चाहिए इससे बाल और भी ज्यादा dry और damage होते है |
- इस रेमेडी के लिए 2 से 3 मिनट ही धूप लेनी है लेकिन फिर भी त्वचा के खुले हिस्सों मे सनस्क्रीन लगा लें |
- बाल धोने के बाद टॉवल से रगड़ रगड़ कर बालों को ना पोछे , बल्कि टॉवल से बालों को दबाये इससे काफी सारा पानी टॉवल सोख लेगा |
- टॉवल हमेशा मुलायम वाला ही इस्तेमाल करें नाकी कडक |