Site icon mirrormybestiebyshraddhasao.in

ये है बालों के लिए सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा, फायदे जान हैरान हो जाएंगे

ये है बालों के लिए सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा, फायदे जान हैरान हो जाएंगे
hair care home remedy

अच्छे सुंदर, लंबे घने और चमकदार बाल किसे नही चाहिए, मुलायम सिल्की बालों की इच्छा भी हर किसी की होती है, इसके लिए हम तरह तरह के प्रोडक्टस इस्तेमाल करते हैं जिनमे कई तरह के केमिकल मिले होते हैं, ये आपको मुलायम और चमकदार बाल तो तुरंत दे देते हैं लेकिन अंदर से बालों के फाइबर को नुकसान पहुंचाता है | और धीरे धीरे उसे कमजोर बनाता है, ऐसे मे हमे कोई ऐसा नुस्खा चाहिए जो बालों को हर तरह से मजबूत बनाए और बाकी सारे फायदे भी दे जो की बाज़ार वाले प्रॉडक्ट से मिलते हैं | ये है बालों के लिए सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा, फायदे जान हैरान हो जाएंगे |

ये हैं गज़ब के फायदे –

ये है बालों के लिए सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा –

इसके लिए आपको चाहिए सिर्फ 2 चीज़ें पहला बादाम का तेल और दूसरा नींबू का रस | दोनों ही चीजों को 1-1 चम्मच ले लें और अच्छी तरह मिला लें | इसके बाद बालों पर साधारण हैयर ऑइल की तरह लगा लें | लेकिन इससे पहले आपको अपने बाल गीले करने हैं, और अतिरिक्त पानी को निचोड़कर झड़ा लें | गीले बालों पर इस हैयर मास्क को लगायें | लगाने के बाद बाल खुले ही रखें और 2 से 3 मिनट तक बालों को धूप की रोशनी मे रखें | अगर सर्दियाँ है तो 5 से 10 मिनट तक धूप मे रख सकते हैं | इससे ज्यादा नहीं क्यूंकी बहुत तेज़ और ज्यादा धूप भी बालों के लिए अच्छा नही होता और स्किन को भी नुकसान होगा | धूप से आने के बाद बालों को बढ़कर शावर कप या टॉवल से धक दें | धूप कि वजह से बाल गरम हो चुके हैं, और जब इसे ढक देंगे तो हल्की भाप बनेगी जो कि हैयर स्पा का फायदा देगा |

हैयर सीरम लगाने के बाद बालों पर तेल लगाना चाहिए या नहीं ?

कम से कम आधे घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें उसके बाद अपने पसंदीदा शैम्पू और कंडीशनर से अपने बालों को धो लें | आपको अपने बालों मे अंतर साफ और तुरंत दिखाई देगा | इसे रोज करने कि जरूरत नहीं है, हफ्ते मे एक बार काफी है | और अगर आप लगातार 3 से 4 हफ्ते ये रेमेडी करते हैं तो बाल बेहद shiny और मजबूत बन जाएंगे साथ ही फ्रीज़्फ़्री भी होने लगेंगे | बालों को naturally सूखने दें, धूप मे या हैयर ड्रायर से ना सुखाएँ |

इन 5 हैयर प्रॉब्लेम्स से कैसे बचें ?

कैसे काम करता है –

इन बातों हा ध्यान रखे –

मेरा यूट्यूब चैनल देखें

Exit mobile version