क्या मेकअप से चेहरा खराब होता है ? ये सवाल हर किसी के मन मे आता है, मेकअप क्यों लगाते हैं, मेकअप क्यों लगाना चाहिए ये सभी हमसे पूछते हैं, अगर आप मेरी तरह एक मेकअप कंटैंट क्रिएटर हैं या Influencer हैं तो ये सवाल आपको भी सुनाई पड़ते होंगे, लोगों के कोममेंट्स मे या ईमेल मे या आपके सोश्ल मीडिया masseges मे ऐसे ढेर सारे सवाल होते हैं | बच्चे हो या बड़े, लड़के हो या लड़कियां, आज कल सभी में मेकअप का क्रेज है, टेलीविजन, OTT, News हर जगह हर कोई मेकअप का इस्तेमाल करता है, इसके कई सारे फायदे भी हैं और नुकसान भी, कुछ लोग इसका बहुत अधिक फायदा भी उठाते हैं, जिसके नुकसान भी हैं। लेकिन ये मेकअप हर कोई नही लगा सकता, आखिर ये कितना भी अच्छा हो है तो केमिकल प्रोसेस्ड कॉस्मेटिक ही, इसलिए छोटे बच्चों पर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऑयल, क्रीम, सनस्क्रीन जैसे कॉस्मेटिक्स आज कल बच्चों के लिए भी आते हैं लेकिन मेकअप में अभी तक ऐसा कोई प्रोडक्ट नही है जो चाइल्ड safe हो सिवाय काजल के।
इस पोस्ट मे क्या है ?
तो यहां इस पोस्ट में हम जानेंगे कि मेकअप क्यों जरूरी है? क्या फायदे हैं, क्या नुकसान है, कैसे इस्तेमाल करना चाहिए, किस उम्र में नही लगाना चाहिए, इत्यादि।
मेकअप क्या है?
- मेकअप एक तरह का टेंपररी मास्क है जो आपके चेहरे की बाहरी खामियों को कुछ समय के लिए ढक देता है, वो भी बहुत ही खूबसूरती से। वैसे अगर आप ऊपर दिए इमेज को पढ़ रहे होंगे तो वो मेरी ही इंस्टाग्राम (@shraddha153) की पोस्ट है😊
- मेकअप एक तरह का कलर है जो आपके चेहरे से मिलता जुलता है और बड़े ही आसानी से आपके चेहरे के दाग धब्बे, झाइयां, कालेपन, को ढक देता है।
- मेकअप एक आर्ट है जिससे चेहरे, आंखों, और होंठो को आकार दिया जाता है, उनके लुक को और निखारा जाता है।
- मेकअप एक तरह की पेंटिंग है जिससे आंखों, होंठो, गालों पर तरह तरह के रंग भर दिए जाते हैं और चेहरा पहले से ज्यादा साफ और खूबसूरत दिखने लगता है।
- मेकअप एक कॉन्फिडेंस प्रोवाइडर एजेंट है, जिससे ऑटोमेटिकली आपका कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है, पर्सनेलिटी निखर जाती है, रूप बदल जाता है।
- चेहरे पर लगाया जाने वाला फाउंडेशन और पाउडर ही मेकअप नही है, बल्कि आंखों पर लगाया गया काजल, होंठो के lip बाम या लिपस्टिक, वो हर चीज जो आपके प्राकृतिक रूप रंग में जरा सा भी बदलाव लाए उसे मेकअप कहा जाता है।
लेकिन ये सारी चीज़ें सिर्फ कुछ घंटो के लिए ही होती है, मेकअप कभी भी परमानेंट नही होता, हालाकि आज कल परमानेंट मेकअप का भी ऑप्शन आ गया है, लेकिन उसपे बात नही करनी है, हम नॉर्मल मेकअप जो हम अपने आस पास देखते हैं उसके बारे में बात करेंगे।
मेकअप: क्यूं लगाना चाहिए
ये बात तो 100% सच है कि हर कोई, हर जगह, हर क्षेत्र में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा (Compitition) करता है, चाहे जरा सा ही सही, मन में सामने वाले को देखकर कॉम्प्लीमेंट आता है और वो कॉम्प्लीमेंट या तारीफ हम खुद के लिए ढूंढने लगते हैं, चाहे वो काम में हो, कपड़ों में हो, रहन सहन में हो या चेहरे में। चेहरे में हम ये कॉम्प्लीमेंट मेकअप की मदद से ला सकते हैं।
आज कल मेकअप में जमाना इतना डूब चुका है कि अगर किसी की साफ बेदाग, नेचुरल त्वचा भी हो तो लोग ये कमेंट देते हैं कि – “मेकअप लगाया होगा”।
Office हो या कॉलेज, घर पर मेहमान आने वाले हो या आपको कही जाना हो, हम हमेशा अच्छा और बेहतर दिखना चाहते हैं जो सिर्फ अच्छे कपड़ो से पूरा नहीं होता, सिर्फ पाउडर और lip बाम लगाना भी मेकअप ही है।
अगर बचपन से कभी भी मेकअप नही लगाया है, फिर भी अपनी शादी पर तो जरूर लगाएंगे, और फिर हमे जमाने के साथ चलना और आने वाले बदलाव को अपनाते रहना चाहिए, Makeup आज का सच है जो हमें अपनाना चाहिए।
ये जरूरी नहीं कि जिनके चेहरे में कुछ कमी है या दाग धब्बे हैं, वो ही मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। जिनके चेहरे बेदाग, साफ और निखरी हुई होती है वो भी मेकअप करते हैं। मेकअप के फायदे हम आगे जानेंगे, जब आप चेहरे पर मेकअप लगाते हैं तो आपके चेहरे का रंग निखर जाता है, और अपने आप को आईने में देख कर आपको काफी सारा कॉन्फिडेंस आने लगता है। आखिर निखरा बेदाग और खूबसूरत चेहरा कौन नही चाहता, कुछ घंटो के लिए ही सही लेकिन मेकअप आपको वो बदलाव दे सकता है जो आप अपने चेहरे में चाहते हैं।
किस उम्र से मेकअप लगाना चाहिए?
अगर आप 12–13 साल के हैं तो आप मेकअप लगाना शुरू कर सकते हैं लेकिन सिर्फ हल्के रूप में, जैसा हम यूट्यूब या ऑनलाइन सोशल मीडिया में देखते हैं वैसा मेकअप आपको 17 से 18 वर्ष की उम्र के बाद ही लगाना चाहिए।
बच्चो की त्वचा और उनका शरीर प्रोग्रेसिव, विकसित चरण में होते हैं, हमारी त्वचा हमारे शरीर का सबसे बड़ा आर्गन है, जिसके सबसे सेंसिटिव हिस्सा है हमारा चेहरा, इसलिए बच्चों पर मेकअप का कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, बच्चो के शरीर या चेहरे में हुए रिएक्शन के निशान काफी लंबे समय तक रहते हैं, और मेकअप में ढेर सारा केमिकल और ऐसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं जो नाजुक त्वचा के लिए नही है, उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही अगर आपकी उम्र बहुत ज्यादा हो चुकी है, काफी सारे झुर्रियां आ चुकी हैं, तो भी मेकअप के इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए, क्योंकि उस उम्र में त्वचा वैसे ही बहुत ड्राई हो चुकी होती है, नेचुरल सेबम, ऑयल सूख जाता है, ऐसे में मेकअप और ज्यादा ड्राइनेस लाता है, और मेकअप सिर्फ दाग धब्बे छुपाता है, झुर्रियों को नही छुपा सकता।
इंडियन स्किन टोन के लिए 7 सबसे अच्छे affordable फ़ाउंडेशन
मेकअप कैसे लगाना चाहिए?
मेकअप हमेशा जरूरी टूल्स के साथ लगाना चाहिए, वैसे तो मेकअप लगाने के ऊपर लाखों videos मिल जायेंगे सोशल मीडिया पर, लेकिन यहां में वो बताऊंगी जो मेरी पर्सनल सोच है। makeup हमेशा उतना ही लगाएं जितना जरूरी है, कभी भी चेहरे के प्राकृतिक रंग को (स्किनटोन) को बदलने की कोशिश न करें। अगर आपका रंग बहुत ज्यादा गोरा है तो मीडियम करने की कोशिश न करें, ब्लश, Contour, highlighter, eye makeup जैसी चीजें चेहरे को हल्का रंगीन बना देते हैं, उसे नेचुरल शेप और निखार देते हैं, जिससे चेहरा प्लेन या सपाट न दिखे।
मेकअप के क्या फायदे हैं?
- सबसे पहला और amazing फायदा तो ये हैं कि ये आपके चेहरे के सारे दाग धब्बों को छुपा देता है, और चेहरे को बेदाग और निखरा हुआ दिखता है।
- इससे डार्क सर्कल्स भी छुप जाते हैं, और पिंपल्स भी।
- मेकअप चेहरे को बदला हुआ और बेहतर रूप देता है।
- आज कल कई सारे नेचुरल और अपडेटेड मेकअप आते हैं, जिन्हे लगाने से चेहरा बिल्कुल नेचुरल दिखाई देता है, ऐसा लगता है जैसे हमारी ओरिजिनल त्वचा है।
- मेकअप की मदद से छोटी या पतली आईब्रो को मनचाहा शेप दिया जा सकता है।
- मेकअप की ही मदद से पतले या बहुत ज्यादा मोटे होठों को जरूरत के अनुसार शेप दिया जा सकता है, उन्हें परफेक्ट गोलाई दी जा सकती है।
- मेकअप एक आर्ट है, जिसकी मदद से चेहरे को किसी और के चेहरे की तरह बदला जा सकता है।
- हम जो नाटकों में, लोगों को किसी जानवर या अलग वेश भूषा में देखते हैं ( जैसे – साधु का भेष, लड़की का भेष, किसी famous कलाकार का चेहरा, ) ये सभी मेकअप से ही संभव है।
- मेकअप के इस्तेमाल से किसी जवान को बूढ़ा और उम्रदराज को बच्चे की शकल दी जा सकती है।
मेकअप के कई सारे फायदे हैं, लेकिन ये सारे फायदे क्षणिक हैं, क्योंकि मेकअप परमानेंट नही होता तो इसके फायदे भी परमानेंट नही है, जब तक मेकअप लगा हुआ है, तब तक फायदे बने रहेंगे।
गर्मियों मे कैसे करें लॉन्ग लास्टिंंग मेकअप
नुकसान क्या हैं?
हर खोज अपने साथ फायदे और नुकसान दोनो लाती है, फायदे तो हमने जान लिए, लेकिन कुछ ऐसे नुकसान हैं जो मुझे खुद बेहद बुरे लगते हैं –
- जैसे काले को बिना वजह गोरा बना देना, अगर किसी special drama की बात है तब तक ठीक है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से भी ऐसा किया जाए तो वो गलत है, पर बहुत सी जगहों पर ऐसा होता है।
- अक्सर आपने शादियों में देखा होगा, दुल्हनों का चेहरा कई हद तक बदल दिया जाता है, मेकअप से चेहरे में बदलाव तो आता ही है, लेकिन वो नेचुरल होना चाहिए ना की पूरी तरह Fake, अगर कोई लड़की dusky या सांवली है तो दुल्हन बनते समय उसके चेहरे का रंग ही बदल दिया जाता है। जबकि हमें मिला हुआ नेचुरल शेड ही हमारा presentation होना चाहिए।
- कई बार मेकअप का इस्तेमाल छलावे के लिए भी किया जाता है, भेष बदलकर, रंग रूप बदलकर लोगों से धोखा किया जाता है।
- मेकअप पूरी तरह केमिकल्स से बना होता है, नेचुरल मेकअप का मतलब है उसमे नुकसानदायक केमिकल नही है, लेकिन मेकअप में मौजूद इंग्रेडिएंट्स अगर आपकी त्वचा के सूट ना करे तो इसका रिएक्शन हो सकता है, चेहरे पर ढेर सारे दाने, दाग धब्बे हो सकते हैं।
- सबसे ज्यादा नुकसान जो मैने कई बार महसूस किया है, मेकअप साफ करते वक्त कपड़ो में लग जाता है, और कपड़ों में लगा हुआ मेकअप साफ करना कभी कभी नामुमकिन हो जाता है, कपड़े के रेशे मेकअप के इंग्रेडिएंट्स को सोख लेते हैं जिसके कारण कोई भी नुस्खा काम नही आता।
- चाहे मेकअप तेल से मिटाओ या माइसलर वाटर से या क्लींजिंग बाम से, खास कर गर्दन का मेकअप मिटाते समय कपड़ो में लग जाता है।
- अगर चेहरे पर बहुत ज्यादा पसीना आता है तो मेकअप उस पसीने से बहने लगता है, या चेहरे के कुछ हिस्से का मेकअप मिट जाता है, जिससे चेहरा बेकार सा दिखने लगता है।
- लिपस्टिक अच्छी क्वालिटी का ना हो, तो खाना खाते समय वो मुंह के अंदर जाकर, छाले या स्टमक इन्फेक्शन दे सकता है l
शादी के बाद के फंकशन के लिए मेकअप किट मे क्या क्या रखे (Bridal मेकअप किट)
क्या मेकअप से चेहरा खराब होता है?
हां भी और नहीं भी।, कब खराब होता है चेहरा –
- अगर मेकअप के इंग्रेडिएंट्स आपकी त्वचा को सूट ना करे तो चेहरा खराब हो सकता है।
- अगर चेहरे से मेकअप अच्छे से साफ न किया जाए तो नुकसान हो सकता है।
- अगर मेकअप लगे हुए ही रात को सो जाएं तो चेहरे पर ढेर सारे पिंपल्स, ब्रेकआउट हो सकते हैं, क्योंकि रात में त्वचा का natural sebum बाहर आता है, जो कि मेकअप के साथ रिएक्ट करके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है।
- अगर आई मेकअप साफ न किया जाए, या साफ करते वक्त आंखों के अंदर चला जाए तो तुरंत अच्छे से हटा लें, वरना, आंखों के vision पर असर पड़ सकता है।
- होंठो का मेकअप यानी के लिपस्टिक का जरा सा रंग भी नही बचना चाहिए, अच्छे से साफ होना चाहिए, वरना होंठ बहुत जल्दी काले होने लगते हैं।
- लिपस्टिक कुछ घंटे ही टिका रहता है, लेकिन अगर इसे रात भर छोड़ दिया जाए तो ये होंठो को बहुत ज्यादा ड्राई कर सकते हैं जिससे होंठ फट सकते हैं। Beginner के लिए आइ मेकअप टूल्स
मेकअप से चेहरा खराब नही होगा अगर –
- सोने से पहले अच्छी तरह से मेकअप साफ कर लिया जाए, और चेहरे को फेस वॉश या क्लींजर से धोकर us पर टोनर, सीरम, मॉइश्चराइजर आदि लगा लिया जाय।
- अगर चेहरा बहुत ड्राई हो तो मेकअप साफ करने के बाद फेशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि रात भर चेहरे को ट्रीटमेंट देता रहेगा।
- अगर मेकअप लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह तैयार किया जाए तो ज्यादा मेकअप चेहरे के रोम छिद्रों में नही जाता।
- चेहरे को तैयार करने के लिए साफ चेहरे पर टोनर, सीरम, आईक्रीम, एक अच्छा सा मॉइश्चराइजर और उसके बाद मेकअप प्राइमर लगाना बेहद जरूरी है।
- अगर मेकअप लगाने से पहले प्राइमर नही लगाया तो मेकअप रोम छिद्रों में बैठ सकता है, और ब्रेकआउट होने की संभावना होती है।
- प्राइमर ओपन पोर्स ( रोम छिद्रों) को काफी हद तक छोटा कर देता है, जिससे मेकअप सिर्फ प्राइमर के ऊपर ही बना रहता है, चेहरे की त्वचा तक नहीं पहुंचता।
- आईमेकप अच्छी तरह से साफ करके अंडर आई क्रीम लगा लिया जाए तो, डार्क सर्कल्स नहीं बढ़ेंगे।
- अगर मेकअप आपकी त्वचा के टाइप ( ऑयली, कॉम्बिनेशन, ड्राई, नॉर्मल) को सूट करता है, तो ये आपको कोई नुकसान नहीं पहुचायेगा।
क्लैसिक ब्लाक स्मोकी आइ मेकअप का आसान तरीका
किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- मेकअप का हर प्रोडक्ट आपकी त्वचा के टाइप का हो, जैसे – ऑयली के लिए ऑयल कंट्रोल या matte मेकअप।
- अगर कभी भी आई makeup करते समय आई शैडो आंखों के अंदर चला जाए तो, तुरंत साफ कर लें वरना इन्फेक्शन हो सकता है, काजल या kohl के अलावा कोई भी आई प्रोडक्ट आंखों के अंदर नही जाना चाहिए।
- अगर मेकअप रिमूवर नही है तो नारियल के तेल से मेकअप साफ किया जा सकता है, जो कि सबसे बेहतर होता, है तरह का मेकअप इससे साफ हो जाता है।
- मेकअप remover या ऑयल से मेकअप हटाने के बाद चेहरे को फेस वॉश से 2 बार धोएं, पहली बार में ऑयल या रिमूवर साफ होगा, और दूसरी बार में बचा हुआ मेकअप या dirt।
- Face wash करने के बाद टोनर को कॉटन में लेकर चेहरे पर वाइप करें इससे बचा खुचा मेकअप भी हर जायेगा।
- चेहरा साफ करने के बाद उस पर मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें चाहे आपका चेहरा ऑयली हो, वरना रात भर में त्वचा की कोशिकाएं ड्राई होने लगेंगी।
- एक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल कभी भी ना करें।
- हर प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 2 से 5 साल तक की होती है, लेकिन प्रोडक्ट का पैक खुलने के बाद उसे 6 से 15 या 18 महीने तक ही इस्तेमाल करना चाहिए, ये इंस्ट्रक्शन हर प्रोडक्ट के पैक में लिखा होता है, इसलिए इस्तेमाल से पहले इंस्ट्रक्शन जरूर पढ़ें।
- बेस मेकअप प्रोडक्ट्स लेते समय अपने स्किन टोन और शेड का जरूर ध्यान रखें।
- कभी भी भड़कीला मेकअप न करें, हमेशा बैलेंस वाले मेकअप करें, जैसे – आई makeup dark हो तो, हल्की रंग की लिपस्टिक लगाएं, डार्क लिपस्टिक लगानी हो तो, eyemakeup बिलकुल साधारण और हल्का रखें, ब्लश कंटूर हाईलाइटर भी नेचुरल लाइट ही रखें।
- दिन के लिए मेकअप करते समय ज्यादा भड़कीले शेड्स का इस्तेमाल न करें।
- वैसे आप यहां डे और नाइट मेकअप में डिफरेंस वीडियो देख सकते हैं – डे Vs Night Makeup tutorial
- आगर आप teen age हैं तो हमेशा हल्के और सॉफ्ट मेकअप लुक का ही इस्तेमाल करें।
क्या लिपस्टिक को ब्लूश की तरह लगा सकते हैं
सस्ता या महंगा कौन सा मेकअप लेना चाहिए?
सही मेकअप चुनने का सबसे आसान तरीका है, सोशल मीडिया, यहां पर जो मेकअप आर्टिस्ट, influencer, Content creators होते हैं वो अपने ऊपर मेकअप के चीजों का अलग अलग ब्रांड्स का एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं, और सोशल मीडिया पर किसी भी नए या पुराने प्रोडक्ट के बारे में अपनी जानकारी देते रहते हैं। तो आप ऐसे लोगों को फॉलो कर सकते हैं।
गूगल या यूट्यूब पर सीधे किसी भी प्रोडक्ट के बारे में सर्च करके उसके user review की जानकारी ले सकते हैं। क्योंकि कोई भी प्रोडक्ट महंगे या सस्ते पर निर्भर नही करता, उसकी क्वालिटी पर निर्भर करता है, आपकी त्वचा को कितना सूट कर रहा है, इस बात पर निर्भर करता है।
कई सारे महंगे और इंटरनेशनल मेकअप प्रोडक्ट्स भी चेहरे पर अच्छे नही दिखते या उनके इंग्रेडिएंट्स हमारी त्वचा को सूट नही करते, इसलिए हमेशा त्वचा की टाइप को भी ध्यान में रखें।
जरूरी नहीं की महंगा makeup ही सबसे अच्छा होगा, कई सस्ते और बजट वाले मेकअप प्रोडक्ट्स भी बहुत ही अच्छे क्वालिटी के और लॉन्ग लास्टिंग और हर स्किन टाइप के लिए मिल जाते हैं। उदाहरण के लिए मैंने Maybelline fit me Foundation (299/-) aur Loreal Paris infallible Matte foundation (1199/-) दोनो ही इस्तेमाल किए हैं लेकिन Maybelline का फाउंडेशन इतना सस्ता होते हुए भी Loreal के उस फाउंडेशन से कही ज्यादा बेहतर तरीके से लगता है, दिखता है, और लंबे समय तक टिका रहता है।
Makeup Revolution eyeshadow palette (1050/-) और swiss beauty eyeshadow (249/-) में से swiss beauty का ज्यादा अच्छा है।
तो महंगा ही अच्छा है ये जरूरी नहीं है, और हर ब्रांड का हर प्रोडक्ट अच्छा हो ये भी जरूरी नहीं है, किसी ब्रांड की आईशैडो बहुत अच्छी है, किसी ब्रांड का फाउंडेशन, किसी ब्रांड की लिपस्टिक अच्छी है, किसी ब्रांड का काजल, इसलिए ब्रांड की तरफ भी attract ना हो।
किस तरह का मेकअप हर मौके पर अच्छा लगता है।
अगर आप सोशल मीडिया, यूट्यूब, रील, जैसी जगहों पर मेकअप कंटेंट्स देखते हैं तो आपने जरूर no makeup makeup look देखा होगा, या सॉफ्ट न्यूट्रल नेचुरल मेकअप लुक, या अभी क्लीन मेकअप लुक काफी ट्रेंड में हैं, इन सभी में हर प्रोडक्ट हल्के शेड्स के इस्तेमाल किए जाते हैं, और पूरा मेकअप लुक कमाल का दिखता है, ऐसे मेकअप लुक आप किसी भी ड्रेस, पार्टी, ऑफिस, कॉलेज, जैसे हर मौके पर क्रिएट कर सकते हैं। इन मेकअप लुक को all purpose makeup look भी कहा जाता है।
अगर आप टेलीविजन सीरियल्स या मूवी देखते हैं तो उनमें डेली लुक के लिए जिस तरह का मेकअप किया जाता है, वो यही no makeup look होते हैं जो कि काफी अट्रैक्टिव और नेचुरल लगते हैं।
Conclusion :
मेकअप से कॉन्फिडेंस आता है, इससे चेहरे की कमियों को कुछ घंटो के लिए ढका जा सकता है। मेकअप का इस्तेमाल सही तरीके से ना करें तो त्वचा को नुकसान हो सकता है, चेहरा खराब हो सकता है। रोज मर्रा की जिंदगी में अच्छा मेकअप वही है जो आपके चेहरे को निखारे ना कि बदल दे। हालाकि कुछ कलाकार कुछ किरदारों के लिए मेकअप को चेहरा बदलने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हम यहां असल जिंदगी में हर रोज की जरूरत के बारे में बात कर रहे थे।
मेकअप को लेकर ये मेरी अपनी सोच है, आपकी सोच क्या है? मेरी बातों से कितना agree करते हैं नीचे कमेंट में जरूर लिखें।और अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें।
ब्युटि और हैल्थ से जुड़े विडियो यूट्यूब पर देखें