
फ़ेस टोनर हर रोज लगाना चाहिए ये तो सभी जानते हैं, लेकिन असल मे इसके क्या फाड़े हैं, क्यू लगाना चाहिए और एक दिन मे कितने बार लगाना चाहिए ? टोनर जैसा की नाम है ये स्किन को टोन करता है, इसे हम फ़ेस वश करने के तुरंत बाद लगते हैं, ये स्प्रे और बिना स्प्रे के पैक मे मिलता है | इसमे कुछ ऐसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं जो हमारी चेहरे की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है |
फ़ेस टोनर क्या होता है ?
फ़ेस टोनर एक स्किन केयर प्रॉडक्ट है जो त्वचा को cleanse, रिफ्रेश करता है साथ ही त्वचा के पीएच लेवेल को बैलेन्स करता है जो की बहुत जरूरी है त्वचा के लिए | ये स्किन केयर रूटीन का बेहद जरूरी essential पार्ट है, dirt, अतिरिक्त ऑइल,और बचे हुए मेकअप residue को साफ करने मे मदद करता है | रोज रोज फ़ेस toner इस्तेमाल करने से त्वचा मे नमी बनी रहती है और इसके कारण झुर्रियां और फ़ाइन लाइन जैसी परेशानियाँ त्वचा से दूर रहती है | बाहर के atmosphere के कारण त्वचा को जो डैमेज होता है, फ़ेस टोनर उससे बचाव करता है | त्वचा के टोन को सुधरता है |
फ़ेस टोनर के फायदे
साधारणतः फ़ेस टोनर एक लिकुइड सोल्यूशंस होता है जो की स्प्रे या जेल फॉर्म मे मिलता है| इसमे कुछ असरकरक तत्व जैसे की witch hazel, टी ट्री ऑइल, aloevera, glycolic एसिड इत्यादि होते हैं जो की ऊपर बताए गए फायदे देता है | साथ ही त्वचा मे मौजूद बैक्टीरिया और ब्रेक डाउन ऑइल से फाइट करता है और त्वचा को ज्यादा क्लीन और चमकदार बनाता है | त्वचा के कोशिकाओं को रिफ्रेश करके थकान दूर करता है | और तुरंत ताजगी फील करता है |
एक दिन मे कितनी बार इस्तेमाल करना चाहिए ?
फेस टोनर का उपयोग एक दिन में एक बार करना सामान्यत: एक सुबह या रात में, इससे पर्याप्त होता है। आप इसे एक टॉनिक की तरह फेस पर लगा सकते हैं, और फिर अपनी स्किन केयर रूटीन को जारी रखें।
टोनर को आप एक पैड या कपास पर लगाकर फेस पर फैलाएं। यदि आप सूखी त्वचा के साथ हैं, तो टोनर में हाइड्रेटेड इंग्रीडिएंट्स का चयन करें। ऑयली त्वचा के लिए, अल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड जैसे उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए टोनर चुनें। यह आपकी त्वचा को स्वस्थ और ताजगी देगा, परंतु अधिकतम उपयोग से बचें।
एक दिन में दो बार टोनर लगाना काफी होता है।
Face टोनर और Facial Mist में क्या अन्तर है?
फेस टोनर और फेशियल मिस्ट दोनों ही स्किनकेयर में उपयोग होने वाले प्रोडक्ट्स हैं, लेकिन उनमें कुछ अंतर हैं। फेस टोनर सामान्यत: त्वचा को सुधारने और फिर से हाइड्रेट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। फेशियल मिस्ट, अन्य हाइड्रेटेड इंग्रीडिएंट्स के साथ, त्वचा को ताजगी प्रदान करने के लिए होता है। यह त्वचा पर स्प्रे करके शीघ्र रूप से आपकी स्किन को ताजगी और उर्जा प्रदान करता है, जिससे आपकी चमकती हुई और स्वस्थ त्वचा बनती है। Facial mist और टोनर दोनों ही skin types के अनुसार होते हैं।
कौन सा ज्यादा सही है?
skincare के लिए Face टोनर दिन में 2 बार लगाना चाहिए, लेकिन दिन के किसी भी समय आप थकान या रुखापन मेहसूस कर रहे हैं तो आप Facial Mist को चेहरे पर spray करके तुरंत ताजगी भरी स्किन पा सकते हैं, इसे makeup के ऊपर भी spray किया जा सकता है, लेकिन spray करने के बाद naturally सूखने दें, चेहरे को हाथ ना लगाये।
कुछ face टोनर 2 in 1 आते हैं, जैसे कि वो टोनर और Mist दोनों का काम करते हैं, ऐसे products में लिखा होता है “Facial mist toner” या face toning mist” या “toner + mist” इत्यादि। ऐसे products में आपके पैसे भी बचते हैं और अलग अलग products के लिए जगह भी नहीं बनानी पड़ती।
सबसे अच्छा और Natural Facial toning mist ?
कुछ natural ingredients हैं जो face टोनर और mist दोनों का काम करते हैं, इनमें सबसे पहला और बेहतर, जो कि हर skintype के लिए होता है वो है- “गुलाब जल ” / “Rose water”, इसके अलावा खीरे का juice, Green टी वाटर, Coconut water, lemon water, इत्यादि भी facial Mist और टोनर दोनों का काम करते हैं।