Site icon mirrormybestiebyshraddhasao.in

गर्मियों मे कैसे रखें ऑयली स्किन का खयाल

ओइली स्किन, होम रेमेडीएस, ओइली स्किन करे रूटीन, हिन्दी ब्युटि ब्लोगस

गर्मियों में अक्सर breakout या बड़े pores, या अतिरिक्त ऑयल की समस्या होती है, जिसकी वजह से सारा दिन चेहरा तेलीय चिपचिपा सा दिखता रहता है, बार बार चेहरा धोने पर भी ये अतिरिक्त तेल कुछ ही मिनटों में वापस आ जाता है। वैसे तो ऑयली त्वचा में बढ़ती उम्र या एजिंग का असर जैसे झुर्रियां, त्वचा का लटकाना आदि दूसरे त्वचा की तुलना में काफी देर से दिखाई देता है लेकिन अतिरिक्त तेल की वजह से मुंहासे, एक्ने, ब्लैकहेड्स और व्हाइट हेड्स जैसी समस्याएं ज्यादा जल्दी बढ़ने लगती हैं । और ये मुहासे जल्दी से जाते भी नहीं, और भी बढ़ते जाते हैं | आखिर गर्मियों मे कैसे रखें ऑयली स्किन का खयाल ?

इन समस्याओं को जड़ से खत्म करना मुश्किल है लेकिन काफी हद तक कम किया जा सकता है और अतिरिक्त ऑयल के कारण होने वाली प्रॉब्लम्स को दूर किया जा सकता है।इसके लिए हमें हर रोज की आदतों में थोड़े से बदलाव की जरूरत पड़ती है।

1) सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

2) सीटीएम है जरूरी

3) समय समय पर स्क्रब करना

4) Nose स्ट्रिप का इस्तेमाल

5) फेस पैक या मास्क

Conclusion – गर्मियों मे कैसे रखें ऑयली स्किन का खयाल

ओइली त्वचा भले ही अतिरिक्त ऑइल generate करती है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की उसमे नमी बनी हुई है, त्वचा कैसी भी हो उसे बाहर से नमी देने की जरूरत पड़ती है इसलिए सीटीएम रूटीन बेहद जरूरी है | हर स्किन टाइप के लिए अलग अलग प्रोडक्टस आते हैं ओइली से लेकर dry स्किन के लिए ऐसे मे आपको अपनी ओइली त्वचा के लिए अनुसार ही सारे प्रोडक्टस लेने चाहिए चाहे वह फ़ेस वश हो या सीरम या moisturiser अगर आप मेकअप भी लगते हैं तो वो भी ओइली स्किन के लिए अलग से आते हैं तो ऐसे मेकअप का ही इस्तेमाल करें |

                                     श्रद्धा साव
                          मेकअप आर्टिस्ट & यूट्यूबर
यूट्यूब चैनल – “mirror my beastie by Shraddha Sao-health & Beauty
Makeup channel – “Shraddha Pranchal Sao- Raipur Makeup Queen
Exit mobile version