Site icon mirrormybestiebyshraddhasao.in

क्लासिक Black Smokey Eye Makeup का आसान तरीका

Perfect Black Smokey eyes कौन नही चाहता, आज कल लड़कियों में  हर occasion में स्मोकी eyes का Craze होता है, आउटफिट कैसी भी हो, इंडियन, वेस्टर्न, या indo western, सभी में स्मोकी eyes बहुत ही रॉयल और क्लासी लुक देता है, साथ ही आँखों को बाद भी दिखाता है, आपकी आँखों कि शेप कैसी भी हो smokey आई लुक सबमे अच्छा दिखता है| स्पेशल अकैशन या पार्टी या शादी के लिए अगर हमें कोई स्पेशल मेकप चाहिए हो तो हम पार्लर या सलोन जाकर मेकप करवा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ये स्मोकी आई मेकअप करने के लिए हमें किसी फिर पार्लर या सालोन जाने की जरूरत नही है, सिर्फ 3 शेड्स कि आईशैडो से हम आसानी से खुद अपना स्मोकी आईमेकप कर सकते हैं। नीचे स्टेप बाय स्टेप description है और साथ ही अगर आपको वीडियो में देखना पसंद हो तो उसकी भी लिंक नीचे दी हुई है जिसमे मैने कलरफुल ब्लैक स्मोकी eyes makeup बताया है। नीचे दिए हुए इमेज से आप आंखों के areas को जान सकते हैं ताकि मेकअप के स्टेप्स समझने में आसानी हो😊।

साथ ही ये भी जानेंगे कि स्मोकी आई मेकप के लिए फेस और लिप्स का मेकप कैसा होना चाहिए ? ताकि पूरा मेकप बेहद खूबसूरत और बैलेन्स्ड लगे |

स्टेप 1– काजल

सबसे पहले आपको आंखों की आईलिड में डार्क काला काजल या जेल लाइनर या कोल लगा लेना है, ये काजल आंखों की आउटर कॉर्नर और क्रीज लाइन के अंदर ही लगाना है, बाहर नही जानी चाहिए, साथ ही लैश लाइन जहां पर आईलाइनर लगाते हैं वहां पर अच्छे से काजल लगा होना चाहिए, क्योंकि ब्लैक स्मोकी eyes में लाइनर लगाने की जरूरत नही होती है।

स्टेप 2– ब्लैक आईशैडो

काजल लगाने के बाद एक फ्लैट आईशैडो ब्रश की मदद से ब्लैक कलर की आईशैडो को काजल के ऊपर प्रेस करते हुए लगाएं, ब्रश को रगड़ना नही वरना ब्लैक कलर चेहरे पर गिरने लगेगा। अच्छी तरह काजल के ऊपर आईशैडो से लॉक करने से काजल फैलता नहीं है, आईलिड बहुत डार्क ब्लैक दिखती है और काजल कहीं मोटी और पतली लगी हो तो ब्लैक आईशैडो से बराबर हो जाती है।

स्टेप –3 क्रीज डिफाइनिंग

इसके लिए एक डार्क या मीडियम matte ब्राउन आईशैडो को ब्लेंडिंग ब्रश में लेकर क्रीज में left right Way में ब्लेंड करें, जहां पर आईलिड में ब्लैक आईशैडो की आखिरी लाइन दिखाई दे रही हो वही से ब्राउन आईशैडो को ब्लेंड करना है, ताकि ब्लैक लाइन थोड़ी सॉफ्ट और ग्रेडिएंट दिखाई दे, क्रीज के नीचे ब्लैक और ब्राउन दोनो shadows अच्छी तरह से मिक्स दिखने चाहिए।

स्टेप 4 – ट्रांसिशन

अब एक हल्के और matte ब्राउन शैडो को eyes के क्रीज पर ब्लेंड करें, क्योंकि ये हल्की शेड है तो इसे क्रीज से बाहर भी ब्लेंड किया जा सकता है, इसी तरह के हल्के शेड्स जिन्हे क्रीज के ऊपर लगाया जाता है उन्हें ट्रांजिशन शेड कहा जाता है।

स्टेप 5 – लोअर लैश लाइन

अब आंखों के नीचे वाटर लाइन जहां आप रोज काजल लगाते हैं वहां पर मोटी सी काजल की लाइन बनाएं और एक पतली सी ब्रश से ब्लैक आईशेडो के काजल के ऊपर प्रेस करें इससे काजल फैलेगा नही।

इसके बाद एक फ्लैट शेडर ब्रश या स्मजिंग ब्रश की मदद से ब्राउन आईशैडो को ब्लैक के ऊपर स्मज करें जैसा हमने क्रीज लाइन पर किया था, ब्लैक और ब्राउन को मिक्स ग्रेडिएंट वैसा ही लोअर लैश लाइन में भी करना है। अगर लोअर लैश लाइन ज्यादा डार्क लग रही हो तो उसी स्मजिंग ब्रश में हल्की ब्राउन आईशैडो लेकर स्मज़ कर सकते हैं।

स्टेप 6– हाईलाइटिंग

हमारा स्मोकी आई मेकअप लगभग पूरा चुका है, अब आइब्रोज के नीचे ब्रो बोन में एक हाईलाइटर लगा लें, और आज कल लेटेस्ट ट्रेंड है की इनर कॉर्नर पर भी हाईलाइटर लगाया जाता है, जिससे आंखे काफी ब्राइट और जगी हुई दिखती हैं, अंत में मस्कारा लगाकर अपना स्मोकी आई लुक कंप्लीट कर सकते हैं।

कैसा हो फेस मेकप?

इन बातों का ध्यान रखें –

  1. स्मोकी आई मेकअप में हमेशा सबसे डार्क कलर से शुरुआत करें।
  2. डार्क से लाइट कलर की ओर स्टेप्स बढ़ाएं।
  3. अगर comfertable हो तो Eye Makeup करने के बाद चेहरे का मेकअप करें, इससे अगर कहीं काला शैडो फैला हुआ हो तो उसे ठीक किया जा सकता है।
  4. कभी भी काला शेड क्रीज या क्रीज से बाहर नहीं लगाना चाहिए।
  5. ब्लैक स्मोकी eyes के साथ हमेशा न्यूड या बहुत हल्की शेड की लिपस्टिक और ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए।

ये ब्लैक स्मोकी आई लुक ब्राउन के अलावा दूसरे शेड्स के साथ भी किया जा सकता है। क्योंकि ब्राउन शेड ब्लैक की ही श्रेणी में आता है इसलिए ये डार्क से हल्के शेड्स का ग्रेडिएंट बनाते हैं जिसके कारण इसे क्लासिक ब्लैक स्मोकी आई कहा जाता है।

अगर आपको कलरफुल ब्लैक स्मोकी eyes makeup करना हो तो ब्राउन की जगह पर्पल, पिंक, कोरल, जैसे ब्राइट शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर मैंने एक कलरफुल ब्लैक स्मोकी आई मेकअप ट्यूटोरियल दिखाया है – BLACK Smokey Eye

आपको ये पोस्ट कैसी लगी, या कोई सवाल हो तो आप नीचे। कमेंट में बता सकते हैं।

ऐसे ही यूजफुल मेकअप ट्यूटोरियल देखने के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं – “Shraddha Pranchal Sao – Raipur Makeup queen”

Exit mobile version