साड़ियाँ तो हमारी भारतीय पहनावे की पहचान है और हर साल हर महीने साड़ियों के डिज़ाइन मे नए नए आइडियास मार्केट मे आते रहते हैं लेकिन सिर्फ पहनावा ही काफी नहीं होता, अपनी पर्स्नालिटी और लूक को निखारने के लिए चेहरे और accesories को भी थोड़ा अपडेट करना पड़ता है तो आज के इस पोस्ट मे मैं आपको एक इंडो वेस्टर्न मेकअप करने का तरीका बताऊँगी जो की आप सारी मे कर सकते हैं कैसे करें साड़ी मे इंडो वेस्टटर्न मेकअप स्टेप बाय स्टेप और ये मेकअप लूक specially कॉलेज फेयर वेल वागराह के लिए बेस्ट हैं | साथ ही आपको इसका औडियो विज्वल भी दिखाऊँगी की आप ये बताया हुआ मेकअप लूक कैसे कर सकते हैं इस पर विडियो भी बनाया है |
साड़ी का चुनाव –
सबसे पहले आपको एक ऐसी साड़ी चुननी है जो की साड़ी भी हो और मॉडर्न भी लगे | ऐसे मे आप सिल्क साड़ी को अवॉइड करें, हाँ अगर आप शादी शुदा हैं तो आप सिल्क साड़ी को भी चुन सकते हैं | काले या गहरे रंग के बार्डर वाली साड़ियाँ अक्सर हमें मॉडर्न लूक देती हैं, लेकिन ये borders shiny चमकदार या स्टोन वर्क वाली हों तो और भी अच्छा है | क्यूंकी धागे की embroidary हमें क्लासिक और traditional लूक देते हैं, वहीं multicolor सितारे या स्टोन या पर्ल वर्क वाली साड़ियाँ मॉडर्न लूक देते हैं लेकिन ऐसी साड़ी जो साधारणतः प्लैन हो बहुत कम embroidary हो लेकिन बार्डर चमकदार या स्टोन वर्क वाले हों आपको आसानी से बाज़ार मे सस्ते दामों मे मिल जाएंगे और पहनने मे भी अच्छे लगते हैं |
कैसे करें साड़ी मे इंडो वेस्टटर्न मेकअप स्टेप बाय स्टेप –
अब इतनी मॉडर्न साड़ी पहनी है तो मेकअप भी खास होना चाहिए ताकि हमारा पूरा पहनावा मैंटेन लगे और हम updated दिखाई दें | यहाँ पर आसान सा तरीका है जो आपको स्टेप बाय स्टेप बता रही हु –
स्टेप 1 – स्किन प्रेप
सबसे पहले अगर आप किसी पार्टी मे जाने वाली हैं और आपको अपना स्किन केयर रूटीन किए हुए घंटों हो गए हैं तो आप अपना चेहरा साफ कर लें, ताकि अतिरिक्त ऑइल सिबम और धूल जैसी चीज़ें चेहरे से साफ हो जाए | उसके बाद अपनी त्वचा के टाइप के हिसाब से एक आछ सा moisturiser लगाएँ और चेहरे और गर्दन पर मालिश करें ताकि ये अच्छी तरह आपकी त्वचा मे समा जाए | उसके बाद 1 से डेढ़ मिनट रुके और फिर फ़ेस primer लगाएँ और ये भी आपकी स्किन टाइप को सुट करना चाहिए | इस तरह से चेहरा मेकअप के लिए तैयार हो जाता है लेकिन हर प्रॉडक्ट गर्दन पर भी लगाना चाहिए |
स्टेप 2 – बेस मेकअप
प्राइमर के बाद अपने चेहरे के दाग धब्बों डार्क सर्कल इत्यादि को छुपने के लिए कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें ज़्यादातर चेहरे पर कालापन या गहरे भूरे दाग होते हैं त वहाँ पर ऑरेंज करेक्टर लगाएँ और चेहरे पर पिंपल हैं तो उसके ऊपर ग्रीन करेक्टर लगाएँ और लगाने के बाद अच्छी तरह किसी ब्रश या ब्युटि ब्लेंडर की सहायता से ब्लेन्ड करें | उसके बाद जहां पर भी आपने करेक्टर लगाया है उसके ऊपर कंसिलर लगाकर करेक्टर के रंग को ढक दें | इसे भी अच्छी तरह ब्युटि ब्लेंडर से ढक दें | इन सब चीजों को कैसे ब्लेन्ड करना है, कैसे सेट करना है ये आप विडियो मे देख सकते हैं जिसकी लिंक आपको आगे मिलेगी |
कंसिलर के बाद आपको ऐसा फ़ाउंडेशन लगाना है जो कि फुल्ल या मीडियम, कवरेज का हो क्यूंकी पार्टी लूक के लिए लो कवरेज फ़ाउंडेशन आपको वो लूक नहीं देंगे जिसकी आपको उम्मीद होगी | ध्यान रखें चेहरे पर पहले से ही करेक्टर और कंसिलर लगा है इसलिए फ़ाउंडेशन को ब्युटि ब्लेंडर से दबा दबा कर ही ब्लेन्ड करें रगड़ना नहीं वरना सारा कंसिलर और करेक्टर एमआईटी जाएगा क्यूंकी मेकअप को त्वचा मे सेट होने मे कम से कम आधे घंटे का समय लगता है |
फ़ाउंडेशन ब्लेन्ड करने के बाद चेक कर लें कि कहीं आंखो के नीचे लाइंस तो नहीं बन रही है जिसे हम creasing कहते हैं, अगर बन रही हो तो तुरंत उसे ब्युटि ब्लेंडर से दबा दबा कर ब्लेन्ड करें और उसके बाद पाउडर से सेट कर लें | लेकिन यहाँ पर आपको बनाना पाउडर का इस्तेमाल करना है क्यूंकी बनाना पाउडर धूप कि रोशनी या रात कि अतिरिक्त लाइट से होने वाले फ्लैश को सोख लेता है और चेहरा नैचुरल दिखाई देता है साथ ही बनाना पाउडर चेहरे कि अतिर्क्त ऑइल को भी कंट्रोल करता है और मेकअप ज्यादा अच्छे से सेट करता है |
स्टेप 3 – आइ मेकअप
अब बेस मेकअप तो हो गया अब आइ मेकअप हमारे साड़ी के embroidary या रंग के हिसाब से कर सकते हैं लेकिन अगर साड़ी ऐसे रंग कि है जो कि पहले से ही काफी लाउड या भड़कीली है जैसे कि – लाल, कॉफी, चॉक्लेट ब्राउन, काला इत्यादि इन पर मेकअप भी भड़कीला रखेंगे तो पूरा लूक खराब हो जाएगा ऐसे मे मैं आपको एक आसान सा आइ मेकअप टिप बता रही हु जो कि किसी भी रंग कि साड़ी पर अच्छा दिखाई देगा |
सबसे पहले आपको एक पीच या हल्के पिंक रंग का मैट आइ shadow लेना है और इसे आंखो कि क्रीज़ पर और उससे ऊपर आइ ब्रो तक लगा सकते हैं ये हमारे लिए ट्रैनजिशन शेड का काम करेगा इसके बाद जो दूसरा शेड लेंगे वो पहले से मिलता जुलता ही हो लेकीन थोड़ा गाढ़ा होना चाहिए और इसे एक छोटी सी ब्लेंडिंग ब्रुश मे लेकर सिर्फ क्रीज़ पर ब्लेन्ड करना है क्रीज़ के नीचे आइ लीड पर तो इसे लगा सकते हैं लेकिन क्रीज़ से ऊपर नहीं लगन है क्यूंकी कभी भी गाढ़े शेड के आइ shadow क्रीज़ से ऊपर नहीं लगाया जाता ये बेहद भड़कीले दिखाई देते हैं |
टट्रैनजिशन और क्रीज़ होने के बाद आओनी साड़ी के embroidary को देखें उसमे कोई ऐसा रंग है जो कि आपको पसंद आ रहा हो और उस शेड कि आइ shadow भी हो आपके पास तो उसे अपने आइ लीड पर एक फ्लॅट आइ शाडो ब्रश के मदद से लगा लें लेकिन सिर्फ आइ लीड पर लगाए क्रीज़ के नीचे ही ना कि क्रीज़ के उपर | और अगर आपके पास मिलते जुलते शेड कि आइ shadow न हो तो आप हल्के गोल्डेन या रोज़ गोल्ड जैसे शिमरी शेड का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि हर रंग के कपड़ों पर जचता है |
अब अपने मेकअप को इंडो वेस्टर्न लूक देने के लिए विंग आइ लाइनर लगाएँ | साड़ी पर विंग आइ लाइनर काफी attractive और खूबसूरत लगता है | लेकिन काजल नहीं लगाना है क्यूंकी विंग आइ लिने अपने आप मे आंखो के लूक को पूरा कर देता है, अतिरिक्त काजल कि जरूरत नहीं है | इसके बाद मसकरा लगाकर पलकों को उभार दे सकते हैं |
इंडियन स्किन तों के लिए 7 सबसे अच्छे affordable फ़ाउंडेशन
स्टेप 4 – कोंतौर ब्लश और हाइलाइट
हम दिन के समय के लिए पार्टी मेकअप कर रहे हैं तो हमें चेहरे पर लगाने वाले शेड को ध्यान से चुनना होगा क्यूंकी सन लाइट पड़ते ही चेहरे पर लगे रंग उभर कर दिखाई देते हैं | ऐसे मे चीसल शार्प contour के जगह सॉफ्ट और नॉर्मल फ़ेस शेप ही देने कि कोशिश करें और ब्लश के लिए हल्के पीच या हल्के गुलाबी रंग का चुनाव करें साथ ही ये ब्लश का शेड ब्राइट होना चाहिए ना कि दबा हुआ | हाइलाइट के लिए हल्के गोल्डन या शंपैन या रोज़ गोल्ड शेड का चुनाव कर सकते हैं लेकिन ये बिलकुल हल्के से ही लगाने हैं क्यूंकी चेहरे पर नैचुरल दिन का लाइट पड़ने वाला है |
स्टेप 5 – लिपस्टिक
क्यूंकी गरमियाँ शुरू हो रही हैं तो ऐसे मे मैट लिपस्टिक का चुनाओ करें अगर आपने हल्के रंग कि साड़ी पहनी है तो ब्राउन, वाइन या रेड शेड कि लिपस्टिक लगा सकते हैं लेकिन अगर भड़कीले या गाढ़े रंग कि साड़ी पहनी है तो पीच पिंक या nude शेड कि लिपस्टिक का इस्तेमाल करें |
स्टेप 6 – हैयर स्टाइल और एक्सेसरीज़
बालों को आप खुले रख सकते हैं या फिर इंटरनेट से देखकर कोई अच्छा सा हैयर डू कर सकते हैं, लेकिन सबसे आसान है हल्का सा पफ़ बनाकर हाइ पोनी टेल बनाना जो कि साड़ी मे आपको इंडो वेस्टर्न लूक देगा | चोटी या फिश टाइल ब्रैड इत्यादि अवॉइड करें | earings ऐसे रखें जो कि ना तो traditional हो ना ही ज्यादा बड़े funky, western मेटल earing का चुनाव कर सकते हैं |
बालों को आप खुले रख सकते हैं या फिर इंटरनेट से देखकर कोई अच्छा सा हैयर डू कर सकते हैं, लेकिन सबसे आसान है हल्का सा पफ़ बनाकर हाइ पोनी टेल बनाना जो कि साड़ी मे आपको इंडो वेस्टर्न लूक देगा | चोटी या फिश टाइल ब्रैड इत्यादि अवॉइड करें | earings ऐसे रखें जो कि ना तो traditional हो ना ही ज्यादा बड़े funky, western मेटल earing का चुनाव कर सकते हैं | आब साड़ी पहनी है तो बिंदी के बिना लूक कैसे पूरा होगा ऐसे मे आप एक प्लैन बिंदी सिलैक्ट करें जो कि आपके आइ मेकअप मे इस्तेमाल हुए क्रीज़ या ट्रैनजिशन शेड से मिलता जुलता हो लेकिन छोटी बिंदी ही लगाएँ क्यूंकी जीतनि बड़ी बिंदी लगाएंगे उतनी ही बड़ी उम्र कि दिखाई देंगे |
यहाँ मेरेयूट्यूब चैनल पर आप इस इंडो वेस्टर्न मेकअप लूक का टूटोरियल देख सकते हैं – साड़ी मे कैसे करें इंडो वेस्टर्न मेकअप लूक