Site icon mirrormybestiebyshraddhasao.in

जब करना हो गर्मियों मे लॉन्ग लास्टिंंग मेकअप

अक्सर लोगों को शिकायत होती है की गर्मियों मे मेकअप टिकता नहीं है, पसीने से बह जाता है, या एक दो घंटे मे ही खराब हो जाता है, टेलिविजन पर या फिल्मों मे देखकर हम सोचते हैं कि हमारा मेकअप ऐसा flawless और लॉन्ग लास्टिंंग क्यूँ नहीं होता | जब करना हो गर्मियों मे लॉन्ग लास्टिंंग मेकअप तो आपको ये टिप्स अपनाने चाहिए जो कि काफी आसान और जरूरी है जब आप summer मेकअप कर रहे हैं |

Cleansing और स्क्रब करें

(Summer) गर्मियों मे हर आधे घंटे के ही अंदर चेहरे पर काफी ज्यादा सेबम और ऑइल गेनेरते हो जाता है, ऐसे मे जब आप मेकअप कर रहे हैं खासकर किसी खास मौके के लिए फुल्ल कवरेज और लॉन्ग लास्टिंंग मेकअप करना हो तो सेबम और ऑइल को साफ करना जरूरी है | अपने फ़ेस वश या क्लिंज़र से चेहरा साफ करके स्क्रब कर लें, स्क्रब से अतिरिक्त मृत कोशिका भी साफ हो जाती है और चेहरे की गंदगी जो फ़ेस वश से नहीं निकलते वो भी निकाल जाते है और त्वचा बिलकुल साफ और स्मूद हो जाती है जिस पर मेकअप ब्लेन्ड करना आसान हो जाता है और मेकअप बेहद flawless और स्मूद दिखाई देता है |

Ice क्यूब से मसाज करें

चेहरा साफ करने के बाद एक ice क्यूब से massage करें, लेकिन ice को किसी पतले कॉटन के कपड़े मे लपेट लें डाइरैक्ट चेहरे पर ना लगाएँ क्यूंकी इससे ice बर्न हो सकता आई और अगर स्क्रब किया हो तो त्वचा वैसे ही कुछ देर तक सेनसिटिव रहती है इसलिए सावधानी से बर्फ लगाएँ | स्क्रब की वजह से जो pores खुल गए हैं उन्हे बर्फ से शृंक कर लें, इससे लंबे समय तक आपको पसीने आने की दिक्कत नहीं होगी | अगर आपका चेहरा बेहद ओइली है और काफी ज्यादा पसीना आता है तो आप 2 बर्फ के टुकड़ों से मसाज कर लें और मसाज करने के बाद चेहरे को naturally सूखने दें | टॉवल या कपड़े से ना पोंछे |

टोनर को कॉटन कि सहायता से लगाएँ

चेहरा 80% तक सूखने के बाद एक कॉटन बाल या पैड मे अपना टोनर लें, और चेहरे पर स्वाइप करें इससे स्क्रब के कुछ दाने अगर रह गए हों वो अच्छे से साफ हो जाएंगे और पानी के कारण भी pores मे कुछ अशुद्धियाँ बैठ गयी हों वो साफ जाएंगे | जब आप हर रोज टोनर लगते हैं तो सीधे स्प्रे करके लगा सकते हैं लेकिन जब आप मेकअप के लिए अपनि त्वचा को तैयार कर रहे हैं तो टोनर को कॉटन की मदद से लगाएँ और चेहरे को इससे पोंछे |

शीट मास्क का इस्तेमाल

टोनर से त्वचा साफ करने के बाद सीरम शीट मास्क लगा लें इसे लगाकर 15 मिनट रहने दे | स्क्रब करने से चेहरा साफ तो होता है लेकिन dehydrate और ड्राइ भी होता है, इसलिए सर्दियाँ हो या गरमियाँ सीरम शीट मास्क त्वचा की नमी की जरूरत को पूरा करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है | अगर आपके पास समय की कमी हो तो आप अपना हर रोज के स्किन केयर वाला सीरम बस लगा सकते हैं | शीट मास्क 15 मिनट तक रखे रहने के कारण ये लंबे समय तक यानि की 3 से 4 दिनों तक कोशिकाओं की नमी को बरकरार रखते हैं और सिर्फ सीरम आपको कुछ घंटों का ही hydration देता है |

अपनी त्वचा के अनुसार moisturiser लगाएँ

सीरम से अच्छा खासा Hydration मिलता है लेकिन ये त्वचा के अंदर समा कर कुछ सतह तक नमी बनाए रखता है त्वचा की बाहरी सतह के लिए moisturiser की जरूरत पड़ती है, इसी बाहरी सतह पर हम मेकअप लगते हैं जिससे ये सतह dry और रूखी होने लगती है | इसलिए moisturiser लगाना बेहद जरूरी है | अगर आपकी त्वचा ओइली है तो जेल वाले moisturiser लगाएँ और dry त्वचा है तो अल्ट्रा hydrating moisturiser लगाकर फ़ेस ऑइल लगा लें | फ़ेस ऑइल ओइली त्वचा वाले भी लगा सकते हैं | फ़ेस ऑइल चेहरे के Moisturiser और मेकअप के बीच एक सतह बना देता है जिससे मेकअप के इंग्रेडिएंट्स त्वचा को dry नहीं कर पाते |

pore minimising Primer लगाएँ

गर्मियों मे अक्सर रोम छिद्र काफी बड़े और खुले हुए होते गईं, ऐसे मे pore minimising primer इन खुले हुए pores को छोटा करने मे मदद करते हैं, ये इतने छोटे हो जाते हैं कि काफी लंबे समय तक ऑइल या सेबम बाहर नहीं आता और पसीने भी कम आता है, इसलिए अगर आपकी त्वचा बेहद ओइली या काफी खुले हुए pores वाले हैं तो फ़ाउंडेशन से पहले ऐसे प्रीमर का इस्तेमाल करें | प्रीमर लगाने से चेहरा कि त्वचा कुछ देर के लिए काफी स्मूद और प्लेन हो जाती है, जिससे मेकअप को चेहरे पर ब्लेन्ड करना काफी आसान हो जाता है और फिनिश भी काफी अच्छी और flawless दिखाई देती है | और मेकअप लॉन्ग लास्टिंंग भी बन जाता है |

मेकअप सेटिंग स्प्रे है बेहद जरूरी

primer, फ़ाउंडेशन, कलर corrector, कंसिलर आदि बेस मेकअप के पार्ट हैं, बेस मेकअप पूरा होने के बाद मेकअप सेटटिंग स्प्रे लगाकर मेकअप को lock कर लें इससे मेकअप लॉन्ग लास्टिंंग तो होगा ही साथ ही smudge या creasing भी नहीं होती है और जैसा मेकअप किया था, लंबे समय तक मेकअप वैसा ही रहता है | सेटटिंग स्प्रे कई परकर के आते हैं जैसे कि – मैट, dewy, या नॉर्मल आप अपनी त्वचा के अनुसार या अपने लूक के अनुसार इसका चुनाओ कर सकते हैं, वैसे गर्मियों मे ज़्यादातर मैट लूक ही अच्छा लगता है, ऐसे मे आपका बेस मेकअप कैसा भी हो आप मैट सेटिंग स्प्रे कि मदद से अपना मेकअप मैट बना सकते हैं |

मैट फ़ाउंडेशन –

मैट फ़ाउंडेशन या मैट बेस मे ऑइल कंट्रोल करने कि क्षमता होती है, ये अपने आप मे ही लॉन्ग लास्टिंंग होते हैं, ऐसे फ़ाउंडेशन गर्मियों मे आपको काफी attractive लूक दे सकते हैं | और ये प्रॉफेश्नल और summer friendly भी दिखते हैं | अगर आपकी त्वचा dry है तो आप डेमी मैट या dewy फ़ाउंडेशन लगा सकते हैं क्यूंकी dry त्वचा पर ज़्यादातर ऑइल या सेबम कि परेशानी नहीं होती है | लेकिन ओइली त्वचा को अपना मेकअप फिनिश बैलेन्स करने के लिए मैट बेस कि जरूरत पड़ती है |

आइ मेकअप को लॉन्ग लास्टिंंग बनाएँ

बेस मेकअप तो सेटटिंग स्प्रे, primer, स्किन केयर इत्यादि से लॉन्ग लास्टिंंग बन जाता है लेकिन आई मेकअप के लिए कुछ स्टेप्स हैं जो कि आपको गर्मियों मे लॉन्ग लास्टिंंग के साथ साथ आकर्षक आइस भी दे सकते हैं | आइ लीड पर कंसिलर जरूर लगाएँ ये आइ लीड के लिए primer का काम करते हैं | कंसिलर को अच्छी तरह ब्लेन्ड करें उसके बाद पाउडर से सेट करें इसके ऊपर आप अपनी पसंद का कोई भी आइ शाडो लगा सकते हैं, और अगर आइ शाडो से पहले matching कलर कि लिपस्टिक या काजल लगा लें और उसके ऊपर आइ शाडो लगाएँ तो आइ मेकअप और भी ज्यादा लॉन्ग लास्टिंंग और आकर्षक बन जाता है |

लिपस्टिक को लंबे समय तक टिका कर रखें

अक्सर कुछ खाने या बात करने से लिपस्टिक धीरे धीरे smudge हो जाते हैं और मिटने लगते हैं, ऐसे मे आप ट्रान्सफर प्रूफ, smudge प्रूफ जैसे लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये बाज़ार मे हर ब्रांड मे और सस्ते दामों मे भी उपलब्ध हैं | लेकिन अगर ऐसे लिपस्टिक आपके पास नहीं है तो आप लिपस्टिक लगाने से पहले होंठो पर कंसिलर या foundation जरूर लगाएँ उसके ऊपर लीप लाइनर से लाइन बनाकर पूरे होंठो पर लीप लाइनर लगाएँ और उसके ऊपर लिपस्टिक लगाएँ | ऐसा करने से लिपस्टिक का रंग और भी निखार जाएगा और लॉन्ग लास्टिंंग हो जाएगा |

क्या सच मे सेटटिंग स्प्रे लॉन्ग लास्टिंंग और smudgeproof मेकअप देता है ?

गर्मियों के लिए अच्छे मेकअप लूक्स का टूटोरियल देखें मेरे यूट्यूब चैनल पर – Shraddha Pranchal Sao – Raipur Makeup Queen

Exit mobile version